rasgulla-ka-avishkar-kahan-hua-tha

Interesting Gk:- रसगुल्ले का आविष्कार कहाँ हुआ था ?

Interesting GK MCQs

1. रसगुल्ले का आविष्कार कहाँ हुआ था ?

(A) ओडिसा
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D)गुजरात
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) बंगाल

2. ऐसा कौन सा जानवर है जो कूद नहीं सकता है ?

(A) हाथी
(B) गेंडा
(C) जिराफ
(D) भैंस
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) हाथी

3. किस जीव के खून का रंग पीला होता है ?

(A) झींगा
(B) मेंढक
(C) कीड़ा
(D) सांप
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) कीड़ा

4. किस फल को खाने से नींद भागता है ?

(A) अनार
(B) सेब
(C) पपीता
(D) अंगूर
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) सेब

5. कौन सा जीव अपनी जीभ को बाहर नहीं निकाल सकता है ?

(A) हिरण
(B) जेब्रा
(C) हाथी
(D) मगरमच्छ
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (D) मगरमच्छ

6. किस पक्षी की आंखे सबसे तेज होती है ?

(A) बगुला
(B) हंस
(C) बाज
(D) कबूतर
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) बाज

7. भारतं के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है ?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) नेपाल

8. गरबा किस राज्य का लोक नृत्य है ?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) गुजरात

9. विश्व का सबसे ठंडा देश कौन सा है ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) इंग्लैंड
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) ब्रिटेन

10. किस जीव की संख्या भारत में सबसे अधिक है ?

(A) पक्षी
(B) गाय
(C) बकरी
(D) मछली
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) मछली

11. किस पक्षी को रात में बिलकुल दिखाई नहीं देता है ?

(A) कौआ
(B) गिद्ध
(C) बाज
(D) मुर्गा
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (D) मुर्गा

12. मच्छरों का त्योहार किस देश में मनाया जाता है ?

(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) चीन

13. भारत के किस शहर को सपनों का शहर कहा जाता है ?

(A) मुंबई
(B) बेंगलोर
(C) आगरा
(D) लखनऊ
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) मुंबई

14. मगरमच्छ के कितने दांत होते हैं ?

(A) 30 दांत
(B) 34 दांत
(C) 40 दांत
(D) 42 दांत
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (D) 42 दांत

15. हाथी अपने सुड में कितना लीटर पानी रख सकता है ?

(A) 5 लीटर
(B) 8 लीटर
(C) 10 लीटर
(D) 6 लीटर
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) 8 लीटर

16. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है ?

(A) कीवी
(B) सेब
(C) स्ट्रॉबेरी
(D) युबरी खरबूजा
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (D) युबरी खरबूजा

17. भारत के आलावा और किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है ?

(A) नेपाल
(B) भूटान- (C) पाकिस्तान
(D) फ्रांस
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) भूटान

18. गरीबों का संतरा किसे कहा जाता है ?

(A) नींबू
(B) टमाटर
(C) अनानास
(D) मौसमी
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) टमाटर

19. कौन सा पक्षी अपने आधे दिमाग को सुला सकता है ?

(A) मोर
(B) तोता
(C) बतख
(D) कबूतर
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) बतख

20. किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है ?

(A) हथिनी
(B) शेरनी
(C) बकरी
(D) गदही
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) शेरनी

21. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 अक्टूबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 5 सितंबर
(D) 24 मार्च
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) 5 सितंबर

22. केलोस क्या है ?

(A) तेल
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) वसा
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) कार्बोहाइड्रेट

23. एथेलीट्स फुट नामक बीमारी किससे होती हैं ?

(A) फंगस के द्वारा
(B) बैक्टीरिया के द्वारा
(C) शैवालों के द्वारा
(D) वाइरस के द्वारा
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) फंगस के द्वारा

24. दाद के कारण क्या होता हैं ?

(A) पीलिया
(B) चेचक
(C) शैवाल
(D) मधुमेह
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) शैवाल

25. इनमें से कौन-सा रोग वाइरस से होता हैं ?

(A) डिप्थीरिया
(B) इन्फ्लुऐन्जा
(C) टी. बी.
(D) मलेरिया
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) इन्फ्लुएंजा

26. खसरा रोग किससे फैलता हैं ?

(A) वाइरस
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) बैक्टीरिया
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) प्रोटोजोआ

27. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ?

(A) मोर
(B) तोता
(C) गिद्ध
(D) हंस
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) मोर

28. सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?

(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) वरुण
(D) बुध
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) शुक्र

29. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?

(A) बाघ
(B) शेर
(C) गाय
(D) हाथी
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) बाघ

30. पाँच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है ?

(A) पंजाब
(B) नागालैंड
(C) बंगाल
(D) बिहार
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) पंजाब

31. विटामिन-B की कमी से कौन सा रोग होता है ?

(A) बेरी-बेरी- (B) स्कर्वी
(C) रतौंधी
(D) पीलिया
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) बेरी-बेरी

32. खट्टे फलों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) साइट्रिक अम्ल
(B) स्कोर्बिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) साइट्रिक अम्ल

33. आगरा का किला किसने बनवाया था ?

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) अशोक
(D) भीम
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) अकबर

34. हॉर्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) पंजाब
(B) नागालैंड- (C) असम
(D) केरल
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) नागालैंड

35. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है ?

(A) एलुमिनियम
(B) ग्रेफाइट
(C) हीरा
(D) बॉक्ससाइट
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (C) हीरा

36. मलयालम किस राज्य की भाषा है ?

(A) असम
(B) हरियाणा
(C) बंगाल
(D) केरल
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (D) केरल

37.भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ?

(A) पीपल
(B) बरगद
(C) नीम
(D) तुलसी
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (B) बरगद

38. सीखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ?

(A) बैसाखी
(B) होली
(C) दिवाली
(D) पोंगल
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) बैसाखी

39. महाभारत के रचियता कौन हैं ?

(A) महर्षि वेदव्यास
(B) बाल्मिकी
(C) तुलसीदास
(D) रैदास
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) महर्षि वेदव्यास

40. दुनिया का सबसे मीठा दूध किस जानवर का होता है ?

(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) ऊंटनी
इसका सही जबाव है:- ऑप्सशन (A) गाय