Interesting GK :- किस देश के लोग सबसे ज्यादा पिज्जा खाते हैं ?
Interesting GK MCQs
- भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है ?
(A) केला
(B) पपीता
(C) नारियल
(D) अंगूर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) केला
2. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) उपचयन
3. किस देश में दो बच्चे से ज्यादा पैदा करने पर सजा मिलती है ?
(A) भारत
(B) भूटान
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) उत्तर कोरिया
4. सबसे ज्यादा अंडा देने वाली पक्षी कौन सी है ?
(A) कोयल
(B) तोता
(C) कबूतर
(D) फिलु
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) फिलु
5. सबसे ज्यादा झील किस देश में पाई जाती है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) चीन
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) कनाडा
6. कबड्डी खेल के एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 7 खिलाड़ी
(B) 6 खिलाड़ी
(C) 8 खिलाड़ी
(D) 10 खिलाड़ी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) 7 खिलाड़ी
7. संसार की पहली नोट किस देश में बनी थी ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) चीन
8. सर्वप्रथम गेहूँ की फसल किस देश में उगाई गई थी ?
(A) भारत
(B) तुर्की
(C) जापान
(D) जर्मनी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) तुर्की
9. ऊँट किस राज्य का राजकीय पशु है ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) भोपाल
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) राजस्थान
10. मनुष्य की एक आँख का वजन कितना होता है ?
(A) 2 ग्राम
(B) 5 ग्राम
(C) 8 ग्राम
(D) 6 ग्राम
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 8 ग्राम
11. किस देश के लोग सबसे ज्यादा पिज्जा खाते हैं ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) जापान
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) अमेरिका
12. किस देश में पाँच सूर्य दिखाई देते हैं ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) रूस
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) चीन
13. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
(A) शार्क मछली
(B) रानी मछली
(C) गरनाई मछली
(D) गंगा डॉल्फिन
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) गंगा डॉल्फिन
14. कर्जन ने भारत का विभाजन कब किया था ?
(A) 1905 में
(B) 1901 में
(C) 1919 में
(D) 1947 में
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) 1905 में
15. वीर भूमि किसका समाधि स्थल है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) इंदिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) राजीव गाँधी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) राजीव गाँधी
16. जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है ?
(A) 100 डिग्री सेल्सियस
(B) जीरो डिग्री सेल्सियस
(C) 4 डिग्री सेल्सियस
(D) 273 डिग्री सेल्सियस
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 4 डिग्री सेल्सियस
17. एक बाइट कितने बीट से मिलकर बनता है ?
(A) 1 बीट
(B) 4 बीट
(C) 8 बीट
(D) 10 बीट
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 8 बीट
18. किस नदी घाटी को भारत का रूर कहा जाता है ?
(A) गोदावरी घाटी
(B) नर्मदा घाटी
(C) दामोदर घाटी
(D) महानदी घाटी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) दामोदर घाटी
19. तुजू दर्रा किस राज्य में है ?
(A) सिक्किम
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तराखंड
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) मणिपुर
20. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) हॉकी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) हॉकी
21. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ से प्रारंभ होती है ?
(A) अमाशय
(B) मुख
(C) अग्नाशय
(D) मलाशय
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) मुख
22. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
(A) 16 फीट
(B) 18 फीट
(C) 32 फीट
(D) 22 फीट
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 32 फीट
23. मनुष्य में अधिकांश पाचन किस भाग में संपन्न होता है ?
(A) छोटी आँत
(B) अमाशय
(C) पैंक्रियाज
(D) बड़ी आँत
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) छोटी आँत
24. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार आते हैं ?
(A) 28 दाँत
(B) 20 दाँत
(C) 12 दाँत
(D) 4 दाँत
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 20 दाँत
25. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में कौन जोड़ता है ?
(A) छोटी पेशी
(B) उपास्थि
(C) टेंडन
(D) लिगामेंट
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) टेंडन
26. अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) फेरिक नाइट्रेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) सोडियम क्लोराइड
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) कैल्सियम फॉस्फेट
27. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डी कमजोर क्यों हो जाती है ?
(A) लोहे की कमी से
(B) कैल्शियम की कमी से
(C) कोबाल्ट की कमी से
(D) आयोडीन की कमी से
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) कैल्शियम की कमी से
28. दांतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व कौन सा है ?
(A) कैल्शियम व फॉस्फोरस
(B) फॉस्फोरस व सल्फर
(C) पोटैशियम व कैल्शियम
(D) कैल्शियम व मैग्नीशियम
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) कैल्सियम व फॉस्फोरस
29. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?
(A) जाँध
(B) रिब केज
(C) भुजा
(D) मेरुदंड
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) जाँघ
30. टिबिया नामक हड्डी कहाँ पाई जाती है ?
(A) टांग
(B) भुजा
(C) मुँह
(D) खोपड़ी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) टांग
31. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी होती है ?
(A) ठोस
(B) कीलक
(C) खोखली
(D) संर्धरी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) संर्धरी
32. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पाई जाती है ?
(A) पिण्डली
(B) अग्र भुजा
(C) जाँघ
(D) ऊपरी भुजा
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) ऊपरी भुजा
33. निम्न में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?
(A) ह्यूमरस
(B) फिबुला
(C) टिबिया
(D) फीमर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) ह्यूमरस
34. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी कौन सा है ?
(A) फिबुला
(B) फीमर
(C) स्टेपीज
(D) टिबिया
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) फीमर
35. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सा है ?
(A) जबड़े
(B) नाक
(C) स्टेपीज
(D) नाखून
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) स्टेपीज
36. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि कौन है ?
(A) जबड़े
(B) भुजा
(C) जाँघ
(D) गर्दन
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) जबड़े
37. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 5 अस्थियाँ
(B) 8 अस्थियाँ
(C) 9 अस्थियाँ
(D) 11 अस्थियाँ
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 8 अस्थियाँ
38. नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है ?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 208
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 300
39. मानव रुधिर का pH कितना होता है ?
(A) 5.1
(B) 7.4
(C) 7.9
(D) 8.1
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 7.4
40. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
(A) 12 जोड़े
(B) 14 जोड़े
(C) 16 जोड़े
(D) 21 जोड़े
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) 12 जोड़े