Interesting GK :- कच्चा आम खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
Interesting GK MCQs
1. दूध में कौन सा विटामिन होता है ?
(A) विटामिन-K
(B) विटामिन-A
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-C
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) विटामिन-C
2. डेटॉल साबुन किस देश की कंपनी है ?
(A) चीन
(B) इंग्लैंड
(C) कोरिया
(D) भारत
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) इंग्लैंड
3. चाँद पर जाने के लिए कितना समय लगेगा ?
(A) 4 दिन
(B) 3 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 3 दिन
4. भारत का छोटा ताजमहल किसे कहते हैं ?
(A) लाल किला
(B) कुतुबमीनार
(C) बीवी के मकबरे
(D) चारमीनार
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) बीवी के मकबरे
5. मध्यप्रदेश का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) जबलपुर
6. छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है ?
(A) बिलासपुर
(B) भिलाई
(C) रायगढ़
(D) रायपुर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) बिलासपुर
7. पटना का उच्च न्यायलय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1917 में
(B) 1916 में
(C) 1918 में
(D) 1921 में
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 1916 में
8. केरल का उच्च न्यायलय कहाँ स्थित है ?
(A) कोट्टायम
(B) कोची
(C) एर्नाकुलम
(D) त्रिवेंद्रम
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) एर्नाकुलम
9. थायरॉइड ग्रंथि का स्थान कहाँ रहता है ?
(A) यकृत
(B) गला
(C) काँख
(D) इनमें से कोई नहीं
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) गला
10. मानव मस्तिष्क का भार लगभग कितना होता है ?
(A) 1230 ग्राम
(B) 1100 ग्राम
(C) 1350 ग्राम
(D) 1500 ग्राम
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) 1350 ग्राम
11. कौन सा जानवर है जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है ?
(A) घोड़ा
(B) जिराफ
(C) भैंस
(D) सूअर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) सूअर
12. कौन सा जानवर तीन साल तक खड़ा रह सकता है ?
(A) गाय
(B) घोड़ा
(C) शेर
(D) बंदर
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) घोड़ा
13. लाल मिर्च किस राज्य में सबसे अधिक पैदा होती है ?
(A) तमिलनाडू
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) आंध्रप्रदेश
14. 1 रु के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
(A) वित्त सचिव के
(B) प्रधानमंत्री के
(C) राष्ट्रपति के
(D) किसी का नहीं
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) वित्त सचिव के
15. सिल्वर फाइबर क्रांति निम्नलिखित में से किस्से संबंधित है ?
(A) चमड़ा
(B) तेल के बीज
(C) जूट
(D) कपास
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) कपास
16. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ?
(A) सहारा
(B) थार
(C) कालाहारी
(D) गोभी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) सहारा
17. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) फ्रांस
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) भारत
18. कच्चा आम खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
(A) डायबिटीज
(B) बुखार
(C) ब्लड प्रेशर
(D) डायरिया
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) ब्लड प्रेशर
19. किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है ?
(A) थाईलैंड
(B) जर्मनी
(C) फिनलैंड
(D) भारत
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) फिनलैंड
20. कौन सा राज्य मसाला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) असम
(B) केरल
(C) तमिलनाडू
(D) उड़ीसा
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) केरल
21. भारतीय पुलिस का सबसे बड़ा पद क्या है ?
(A) DIG
(B) DGP
(C) IG
(D) SP
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) DGP
22. सबसे तेज दौड़ने वाला जीव कौन सा है ?
(A) गिलहरी
(B) घोड़ा
(C) मनुष्य
(D) चिता
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) चिता
23. ऐसी कौन सी मछली है जिसके होंठ और दाँत मनुष्य की तरह होते है ?
(A) जेलीफिश
(B) फ़्लाइंग फिश
(C) कैट फिश
(D) टाइगर फिश
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) टाइगर फिश
24. किस जीव का सिर काटने के बाद भी एक हफ्ते तक जीवित रह सकता है ?
(A) कंगारू
(B) तिलचट्टा
(C) मकड़ी
(D) छिपकली
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) तिलचट्टा
25. प्यार का शहर किस शहर को कहते हैं ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) वेरोना इटली
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) वेरोना इटली
26. सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग किस देश में हुआ था ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) अमेरिका
27. हिंदी बोलने वाली रोबॉट का नाम क्या था ?
(A) आकांक्षा
(B) काजल
(C) रेशमा
(D) इनमें से कोई नहीं
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) रेशमा
28. भारत में चाँदी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है ?
(A) राजस्थान
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) गुजरात
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) राजस्थान
29. भारतीय संविधान में कुल कितनी भाषाएं हैं ?
(A) 25 भाषाएं
(B) 22 भाषाएं
(C) 30 भाषाएं
(D) 40 भाषाएं
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 22 भाषाएं
30. गंगा नदी की शुरुआत कहाँ से होती है ?
(A) चंबल से
(B) नालंदा से
(C) हिमनद से
(D) बंगाल की खाड़ी से
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) हिमनद से
31. कौन सा जीव ब्लेड की धार पर चल सकता है ?
(A) तिलचट्टा
(B) छिपकली
(C) केंचुआ
(D) घोंघा
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) घोंघा
32. किस रंग की तरंगदैर्ध्य सबसे कम होती है ?
(A) पीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) सफेद
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) बैंगनी
33. गंगा नदी किस जगह पर जाकर गिरती है ?
(A) अलकनंदा
(B) चम्बल
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) बंगाल की खाड़ी
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) बंगाल की खाड़ी
34. गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पंजाब
(D) गुजरात
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) गुजरात
35. कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कोसी
(B) गोदावरी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (A) कोसी
36. मेट्रो मेन के नाम से कौन जाना जाता है ?
(A) वल्ल्भभाई पटेल
(B) ई श्रीधरण
(C) श्री धनराज
(D) रघुनाथ प्रसाद
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) ई श्रीधरण
37. मनुष्य के रक्त में कौन सी धातु पाई जाती है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) जिंक
(D) सोना
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) लोहा
38. अंडे का बाहरी खोल किसका बना होता है ?
(A) फॉस्फोरिक एसिड
(B) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (C) कैल्शियम
39. कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है ?
(A) रैकून
(B) पांडा
(C) जगुआर
(D) कंगारू रेट
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (D) कंगारू रेट
40. ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था ?
(A) 20 साल
(B) 22 साल
(C) 25 साल
(D) 32 साल
इसका सही जबाव है :- ऑप्शन (B) 22 साल