Interesting Gk:- मच्छरों का त्योहार किस देश में मनाया जाता है ?
Interesting GK MCQs
-
हमारी एक आइब्रो में लगभग 550 बाल होते हैं
-
एक बांस का पेड़ 24 घंटे में 3 फुट तक बढ़ सकता हैं
-
आमतौर पर एक इंसान 1 मिनट में 20 बार फलें झपकते हैं
-
शिशो के सामने होकर बोलना आपको मेंटली मजबूत बनाता हैं
-
sussex , england यह वह जगह हैं जहाँ पर धरती का अंत होता हैं
-
School का पूरा नाम ” Small Citizens House of official Learning
-
तितिलियाँ पराबैगनी किरणों को देख सकती हैं
-
शहद एक ऐसा पदार्थ हैं जिसमे वो सारे तत्व होते हैं जो हमारे शारीर के लिए बहुत जरुरी हैं
-
गाय दुनिया में सबसे अधिक भारत में पायी जाती हैं
-
भूटान का ऐसा देश हैं जहाँ आजतक पानी की कमी,खाने की कमी, जल प्रदुषण और वायु प्रदुषण नहीं हुआ हैं
-
सबसे बड़ा बंदरगाह न्यूयार्क में हैं
-
कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों से होकर गुजराती हैं
-
मोबाइल को हिंदी में दूरभाषक यन्त्र कहा जता हैं
-
चाय को हिंदी में दुग्ध जल मिश्रित शक्कर कहा जाता हैं
-
रेलगाड़ी को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहते हैं
-
पुलिस को हिन्दी में जनरक्षक कहा जाता हैं
-
रेलवे स्टेशन को हिंदी में लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल कहा जाता हैं
-
टीवी को हिंदी में दूरदर्शन कहते हैं
-
एम्बुलेंस को हिंदी में रोग वाहिनी कहते हैं ?
-
पेट्रोल को हिंदी में शिलातेल कहते हैं
-
इन्टरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते हैं
-
जलेबी को इंग्लिश ने Syrup Filled Rings या Funnel Cake कहते हैं
-
भारत की सभ्यता विश्व में सबसे पुरानी हैं
-
दुबई में क्राईम 0% हैं तभी इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता हैं
-
पेट्रोल को हिंदी में शिलातैल या ध्रुव स्वर्ण के नाम से जाना जाता हैं
-
किस देश में इंटरनेट चलाना गैरकानूनी माना जाता है?
उत्तर:- बर्मा देश में -
Online को हिंदी में क्या कहते है?
उत्तर:- अभी सक्रिय -
ऐसी कौन सी चीज है जो कुछ भी बोलने से टूट जाती है?
उत्तर:- खामोशी -
भारत के किस शहर को प्यार का शहर कहा जाता है?
उत्तर:- आगरा शहर को -
वो क्या है जो नीम और करेले से भी कड़वा होता है?
उत्तर:- सच -
भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?
उत्तर:- शेषनाग -
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना छुए भी तोड़ सकते हैं?
उत्तर:- वादा/कसम -
छोटा भारत किस देश को कहा जाता है?
उत्तर:- फिजी देश को -
कहां के निवासी बर्फ के घरों में रहते हैं ?
उत्तर:- उत्तरी ध्रुव क्षेत्र के -
हाथी एकमात्र ऐसे जानवर हैं जो कूद नहीं सकते।
-
कीड़ों के खून का रंग पीला होता है।
-
नींद भगाने के लिए सेब कॉफी से ज्यादा असरदार होता है।
-
मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता।
-
रसगुल्ले का आविष्कार कहाँ हुआ था ?
(A) ओडिसा
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D) गुजरातउत्तर:- (B) बंगाल
2. ऐसा कौन सा जानवर है जो कूद नहीं सकता है ?
(A) हाथी
(B) गेंडा
(C) जिराफ
(D)भैंस
उत्तर:- (A) हाथी
3. किस जीव के खून का रंग पीला होता है ?
(A) झींगा
(B) मेंढक
(C) कीड़ा
(D) सांप
उत्तर:- (C) कीड़ा
4. किस फल को खाने से नींद भागता है ?
(A) अनार
(B) सेब
(C) पपीता
(D) अंगूर
उत्तर:- (B) सेब
5. कौन सा जीव अपनी जीभ को बाहर नहीं निकाल सकता है ?
(A) हिरण
(B) जेब्रा
(C) हाथी
(D) मगरमच्छ
उत्तर:- (D) मगरमच्छ
6. किस पक्षी की आंखे सबसे तेज होती है ?
(A) बगुला
(B) हंस
(C) बाज
(D) कबूतर
उत्तर:- (C) बाज
7. भारतं के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है ?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
उत्तर:- (B) नेपाल
8. गरबा किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
उत्तर:- (C) गुजरात
9. विश्व का सबसे ठंडा देश कौन सा है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) इंग्लैंड
उत्तर:- (C) रूस
10. किस जीव की संख्या भारत में सबसे अधिक है ?
(A) पक्षी
(B) गाय
(C) बकरी
(D) मछली
उत्तर:- (B) मछली
11. किस पक्षी को रात में बिलकुल दिखाई नहीं देता है ?
(A) कौआ
(B) गिद्ध
(C) बाज
(D) मुर्गा
उत्तर:- (D) मुर्गा
12. मच्छरों का त्योहार किस देश में मनाया जाता है ?
(A) पाकिस्तान
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:- (C) चीन
13. भारत के किस शहर को सपनों का शहर कहा जाता है ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलोर
(C) आगरा
(D) लखनऊ
उत्तर:- (A) मुंबई
14. मगरमच्छ के कितने दांत होते हैं ?
(A) 30 दांत
(B) 34 दांत
(C) 40 दांत
(D) 42 दांत
उत्तर:- (B) 42 दांत
15. हाथी अपने सुड में कितना लीटर पानी रख सकता है ?
(A) 5 लीटर
(B) 8 लीटर
(C) 10 लीटर
(D) 6 लीटर
उत्तर:- (B) 8 लीटर
16. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है ?
(A) कीवी
(B) सेब
(C) स्ट्रॉबेरी
(D) युबरी खरबूजा
उत्तर:- (D) युबरी खरबूजा
17. भारत के आलावा और किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) फ्रांस
उत्तर:- (B) भूटान
18. गरीबों का संतरा किसे कहा जाता है ?
(A) नींबू
(B) टमाटर
(C) अनानास
(D) मौसमी
उत्तर:- (B) टमाटर
19. कौन सा पक्षी अपने आधे दिमाग को सुला सकता है ?
(A) मोर
(B) तोता
(C) बतख
(D) कबूतर
उत्तर:- (B) बतख
20. किस जानवर का दूध सबसे महंगा बिकता है ?
(A) हथिनी
(B) शेरनी
(C) बकरी
(D) गदही
उत्तर:- (B) शेरनी
21. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 2 अक्टूबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 5 सितंबर
(D) 24 मार्च
उत्तर:- (C) 5 सितंबर
22. केलोस क्या है ?
(A) तेल
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) वसा
उत्तर:- (B) कार्बोहाइड्रेट
23. एथेलीट्स फुट नामक बीमारी किससे होती हैं ?
(A) फंगस के द्वारा
(B) बैक्टीरिया के द्वारा
(C) शैवालों के द्वारा
(D) वाइरस के द्वारा
उत्तर:- (A) फंगस के द्वारा
24. दाद के कारण क्या होता हैं ?
(A) पीलिया
(B) चेचक
(C) शैवाल
(D) मधुमेह
उत्तर:- (C) शैवाल
25. इनमें से कौन-सा रोग वाइरस से होता हैं ?
(A) डिप्थीरिया
(B) इन्फ्लुऐन्जा
(C) टी. बी.
(D) मलेरिया
उत्तर:- (B) इन्फ्लुऐन्जा
26. खसरा रोग किससे फैलता हैं ?
(A) वाइरस
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) बैक्टीरिया
उत्तर:- (B) प्रोटोजोआ