Nephron-counter-current

वृक्क क्रियाओं का नियमन, मूत्रण तथा मूत्र (Regulation, Micturition & Urine)

वृक्क क्रियाओं का नियमन

(Regulation of Kidney Function)

वृक्कों की क्रियाविधि का नियंत्रण एवं नियमन हाइपोथैलेमस के हॉर्मोन, जे जी सेल और कुछ हद तक हृदय द्वारा होता है।

हाइपोथैलेमस द्वारा नियमन

(Regulation of Hypothalamus)

जे जी सेल द्वारा नियमन

(Regulation of J.G Cells)

अलिंदीय नेटरियूरेटिक कारक

(Atrial Natriuretic factor)

मूत्रण

(Micturition)

मूत्र (Urine)

एक वयस्क मनुष्य प्रतिदिन लगभग 1-1.5 लीटर मूत्र उत्सर्जित करता है।
मूत्र एक विशेष गंध युक्त जलीव तरल है, जो रंग में हल्का पीला तथा थोड़ा अम्लीय होता है।
मूत्र का pH-6 होता है।
प्रतिदिन लगभग 25-30 gm यूरिया का उत्सर्जन होता है।
मूत्र में 95% पानी और 5% नाइट्रोजन युक्त अपशिष्ट होता है।
यूरिया, अमोनिया और क्रिएटिनिन जैसे अपशिष्ट मूत्र में उत्सर्जित होते हैं।