utsarji-utpad

उत्सर्जी उत्पाद, नाइट्रोजनी अपशिष्ट,जीव एवं उत्सर्जी अंग के प्रकार

उत्सर्जी उत्पाद

(Excretory product)

प्रत्येक जीव के शरीर में कोशिकीय उपापचय (Cellular metabolic) क्रियाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों (Waste product) का निर्माण होता है, जैसे- Lactic acid, CO2, H2O, अमोनिया, यूरिया, यूरिक एसिड आदि। इन्हीं अनावश्यक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना बहुत जरूरी है।

नाइट्रोजनी अपशिष्ट के प्रकार

(Types of nitrogenous waste)

नाइट्रोजनी अपशिष्ट निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-

अमोनिया

(Ammonia-NH3)

अमोनोटेलिक जीव

(Ammoniotelic animals)

यूरिया

(Urea-(NH2-CO-NH2)

यूरियोटेलिक जीव

(Ureotelic animals)

यूरिक एसिड

(Uric acid)

यूरोकोटेलिक जीव

(Uricotelic animals)

नाइट्रोजनी अपशिष्ट के प्रकार नाइट्रोजनी अपशिष्ट के प्रकार अमोनिया अमोनिया अमोनोटेलिक जीव अमोनोटेलिक जीव यूरिया यूरिया यूरियोटेलिक जीव यूरियोटेलिक जीव यूरिक एसिड यूरिक एसिड यूरिकोटेलिक जीव यूरिकोटेलिक जीव Text is not SVG - cannot display

जंतुओं में उत्सर्जी अंग के प्रकार

(Types of excretory organ in animals)

अकशेरुकियों में उत्सर्जी अंग-

  1. शरीर की सतह द्वारा- प्रोटोजोआ, पॉरफेरा, सिलेन्ट्रेटा

  2. प्रोटोनेफ्रीडिआ (Protonephridia)- चपटेकृमि (Platyhelminthes), रोटिफार, कुछ ऐनेलिड, सिफेलोकॉर्डेट(एमफिओक्सीस)

  3. मेटानेफ्रीडिया (Metanephridia)- केंचुए (earthworm) एवं अन्य ऐनेलिड

  4. मैलपीघी नलिकाओं (Malpighian tubules)- आर्थ्रोपोडा

  5. बोजेनस के अंगों द्वारा- मोलस्का

  6. एंटेनल ग्रंथि या ग्रीन ग्रंथियाँ- क्रिस्टेशियाई प्राणी, जैसे- झींगा

कशेरुकियों के उत्सर्जी अंग-

प्राकृवृक्क (Pronephron )- टेडपोल, डेलोस्ट्रोमा
मध्यवृक्क (Mesonephron)- लैम्पे, मछली, उभयचर
पश्चवृक्क (Metanephron)- पक्षी, सरीसृप, स्तनी