Chemical-synapse

तंत्रिकीय आवेगों की उत्पत्ति एवं संचरण (Generation and conduction of nerve Impulse)

सोडियम पोटैसियम पंप

ANaNaB

आवेगों का संचरण

(Transmission of Impulse)

सिनेप्सिस द्वारा आवेगों के संचरण में न्यूरोट्रांसमीटर कहलाने वाले रसायन सम्मिलित होते हैं।

एक्सॉन के छोड़ पर स्थित आश्रय पुटिकाये (shelter vesicles) न्यूरोट्रांसमीटर्स अणुओं से भरी होती है।
जब तक आवेग एक्सॉन के छोड़ तक पहुँचता है यह सिनेप्टिक पुटिका (synaptic vesicle) की गति को झिल्ली की ओर उत्तेजित करता है, जहाँ वे प्लाज्मा झिल्ली के साथ जुड़कर न्यूरोट्रांसमीटर्स अणुओं सिनेप्टिक दरार (synaptic cleft) में मुक्त कर देते हैं।
मुक्त किए गए न्यूरोट्रांसमीटर्स अणु पश्च सिनेप्टिक (post synaptic) झिल्ली पर स्थित विशिष्ट ग्राहियों (specific receptors) से जुड़ जाते हैं।
इस जुड़ाव के फलस्वरूप आयन चैनल खुल जाते हैं और उसमें आयनों के आगमन से पश्च सिनेप्टिक झिल्ली पर नया विभव उत्पन्न हो जाता है।
उत्पन्न हुआ नया विभव उत्तेजक या अवरोधक (excitatory or Inhibitory) हो सकता है।

न्यूरोट्रांसमीटर्स के प्रकार

Types of Neurotransmitters Types of Neurotransmitters

उत्तेजक (Excitatory)

उत्तेजक (Excitatory)

अवरोधक (Inhibitory)

अवरोधक (Inhibitory)- एसीटाइलकोलीन एपिनेप्रिन

सिनेप्सिस (Synapse)

तंत्रिका आवेगों का एक न्यूरॉन से दूसरे न्यूरॉन तक संचरण सिनेप्सिस (difference between two neurons) द्वारा होता है।
एक सिनेप्स का निर्माण पूर्व सिनेप्टिक न्यूरॉन (pre synaptic neuron) तथा पश्च सिनेप्टिक न्यूरॉन (post synaptic neuron) की झिल्ली द्वारा होता है, जो की सिनेप्टिक दरार (synaptic cleft) द्वारा विभक्त हो सकती है या नहीं भी।

सिनेप्स निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं-

  1. विधुत सिनेप्स (Electrical synapse)

  2. रासायनिक सिनेप्स (Chemical synapse)

विधुत सिनेप्स

(Electrical synapse)

Electrical synapseActionpotentialGap junctionchannelCouplingpotentialChemical synapsePresyneptic terminalCa2+Action potentialSynaptic vesicaleNeurotransmitterlonotropic receptorPostsynapticterminalMetabotropicreceptorMembranepotentialGene expressionBiochemical cascades

रासायनिक सिनेप्स

(Chemical synapse)

AxonAxon terminalChemicalsReceptorsStudyNode