Lymph

शरीर द्रव रक्त, रक्त समूह, Rh समूह, रक्त का जमाव, लसीका एवं लसीका के कार्य

शरीर द्रव(Body Fluids)

रक्त/रुधिर (Blood)

रक्त की संरचना

(Composition of Blood)

रक्त की संरचना रक्त की संरचना

प्लाज्मा (Plasma)
55%

प्लाज्मा (Plasma)…

संगठित तत्व
(Formed elements)
45%

संगठित तत्व…

जल (Water)
90-92%

जल (Water)…

कार्बनिक पदार्थ
(Organic Substance)
8-9%

कार्बनिक पदार्थ…

अकार्बनिक पदार्थ (Inorganic substance)
1%

अकार्बनिक पदार्थ (Inorganic substanc…इरिथ्रोसाइट्स (Erythrocytes)
RBC
5-5.5 million/mm3  इरिथ्रोसाइट्स (Erythrocytes)…थ्रोम्बोसाइट्स (Thrombocytes)
Platelets 1.5-3.5 lakh/mm3   थ्रोम्बोसाइट्स (Thrombocytes)…ल्यूकोसाइट्स (Leucocytes)
WBC
6000-8000/mm3   ल्यूकोसाइट्स (Leucocytes)…Text is not SVG - cannot display

Note :-
प्लाज्मा = रक्त - संगठित तत्व (Plasma = Blood - Formed elements)
सीरम = प्लाज्मा - थक्के ज़माने वाले कारक (Serum = Plasma - Clotting factor)
लिम्फ = रक्त - {RBC + Platelets + Macroprotein}
[Lymph = Blood - {RBC + Platelets + Macroprotein}]

प्लाज्मा

(Plasma)

प्लाज्मा एक हल्के पीले रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ होते हैं, जो रक्त के आयतन का लगभग 55% होता है। इसमें 90-92% जल तथा 6-8% प्रोटीन पदार्थ होते हैं। फाइब्रिनोजन, ग्लोब्यूलिन तथा एल्बूमिन प्लाज्मा में उपस्थित मुख्य प्रोटीन है।

- ग्लोब्यूलिन(2.4%)

- ग्लोब्यूलिन(2.4%) - ग्लोब्यूलिन(2.4%) - ग्लोब्यूलिन(2.4%)

- ग्लोब्यूलिन(2.4%)

- ग्लोब्यूलिन(2.4%)कार्बनिक पदार्थ (Organic Substance)
(8-9%) in plasma
 कार्बनिक पदार्थ…

एल्ब्यूमिन (4%)

एल्ब्यूमिन (4%)

प्रोथ्रोम्बिन/फाइब्रिनोजन (0.3%)

प्रोथ्रोम्बिन/फाइब्रिनोजन (0.3%)$$\…$$\…$$\…

प्रोटीन (6-8%)

प्रोटीन (6-8%)

ग्लोब्यूलिन(2.4%)

ग्लोब्यूलिन(2.4%)- यह सबसे छोटी प्रोटीन होती है।

साल्ट्स (Salts)

साल्ट्स (Salts)NaCl, NaHCO3 , KCl  NaCl, NaHCO3 , KCl  

आयन्स (Ions)

आयन्स (Ions)

Cl-,Na+,K+.Ca++,Mg++

Cl-,Na+,K+.Ca++,Mg++Text is not SVG - cannot display

संगठित तत्व

(Formed elements)

इरिथ्रोसाइट

(Erythrocytes)

ल्यूकोसाइट्स

(Leucocytes)

ल्यूकोसाइट्स (WBC) को दो श्रेणियों में बाँटा गया है-

ल्यूकोसाइट्स के प्रकार ल्यूकोसाइट्स के प्रकार

एग्रेन्यूलोसाइट
(Agranulocytes)
 (अकणकोशिका)

एग्रेन्यूलोसाइट(Agranulocytes)…

ग्रेन्युलोसाइट (Granulocytes)
(कनिकाणु)

ग्रेन्युलोसाइट (Granulocytes)…इसका Cytoplasm बिना कणिकाओं (granules) के होते है इसका Cytoplasm बिना कणिकाओं (granules) के होते है इसके  Cytoplasm में कणिका (Granules) उपस्थित होते हैं। इसके  Cytoplasm में कणिका (Granules)…- लिम्फोसाइट्स (Lymphocytes)

एसिडोफिल्स/इओसिनोफिल्स (Acidophils/Eosinophils)Size =…

न्यूट्रोफिल्स (Neutrophils)Size = 10 μ प्रतिशत =…Text is not SVG - cannot display

थ्रोम्बोसाइट्स

(Thrombocytes)

रक्त समूह

(Blood Group)

रक्त का कई तरीके से समूहीकरण किया गया है। इनमें से दो मुख्य समूह ABO तथा Rh का उपयोग पुरे विश्व में होता है।

ABO समूह

(ABO Group)

रक्त समूहलाल रक्त कणिकाओं
पर एंटीजन
प्लाज्मा में एंटीबॉडीजरक्तदाता समूह
AAएंटी-BA, O
BBएंटी-AB, O
ABA, Bअनुपस्थितAB, A, B, O
Oअनुपस्थितएंटी-A, BO

Rh समूह

(Rh Group)

Rh निगेटिव गर्भवती महिला Rh निगेटिव गर्भवती महिला - यदि कोई गर्भवती महिला Rh निगेटिव तथा उसका पति Rh पॉजिटिव हो तो बच्चा Rh पॉजिटिव होने का chance होता है इसलिए माँ और बच्चा का Rh ग्रुप opposite होने के कारण बच्चे को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। यदि कोई गर्भवती महिला Rh निगेटिव तथा उसका पति Rh पॉजिटिव हो तो बच्चा Rh पॉजिटिव होने का chance होता है इसलिए माँ और बच्चा का Rh ग्रुप oppos…- गर्भवती महिला (Rh -ve) एवं उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण (Rh +ve) होने से भ्रूण के गर्भ में तो अपरा (Placenta) द्वारा अलग होने के कारण बच्चे को कोई नुकसान नहीं कर पाते लेकिन प्रसव के दौरान (First delivery) के समय माता के Rh -ve रक्त से शिशु के Rh +ve रक्त के सम्पर्क में आने की संभावना रहती है।  गर्भवती महिला (Rh -ve) एवं उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण (Rh +ve) होने से भ्रूण के गर्भ में तो अपरा (Placenta) द्वारा अलग…- ऐसी स्थिति में माता के रक्त में Rh प्रतिरक्षी (Antibody) बनना शुरू हो जाता है। ये प्रतिरोध में एंटीबॉडी बनाना शुरू कर देती है। यदि बाद की गर्भावस्था होती है तो रक्त (Rh -ve) से भ्रूण के रक्त (Rh +ve) में Rh प्रतिरक्षी (Antibody) का रिसाव हो सकता है और इससे भ्रूण की लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) नष्ट हो सकती हैं। यह भ्रूण के लिए जानलेवा हो सकती हैं या खून की कमी और पीलिया हो सकता है। ऐसी स्थिति में माता के रक्त में Rh प्रतिरक्षी (Antibody) बनना शुरू हो जाता है। ये प्रतिरोध में एंटीबॉडी बनाना शुरू कर देती है। यदि बाद की गर्भावस्था होती है तो रक्त (Rh…- इसे इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटैलिस कहते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए माता को प्रसव के तुरंत बाद Rh प्रतिरक्षी (Antibody) लगा देना चाहिए। इसे इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटैलिस कहते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए माता को प्रसव के तुरंत बाद Rh प्रतिरक्षी (Antibody) लगा देना चाहिए। Text is not SVG - cannot display

रक्त-स्कंदन/रक्त का जमाव

(Coagulation Blood of)

घायल उत्तक (Injured tissue)रक्त (Blood)रक्त का बहाव (Flow of blood)थ्रोम्बोप्लास्टिन(Thromboplastin)रक्त वाहिनियाँ(Blood vessels)प्लेटलेट्स का जमाव (Deposition of platelets)थ्रोम्बोप्लास्टिन कॉम्प्लेक्स(Thromboplastin complex)(Ca++)कैल्शियम आयनस्रावित स्रावित सक्रिय (Active)थ्रोम्बोकाइनेज एंजाइम कॉम्प्लेक्सनिष्क्रिय (Inactive)हिपेरिन (Anticoagulant)थ्रोम्बोकाइनेज एंजाइम कॉम्प्लेक्सप्रोथ्रॉम्बिन(निष्क्रिय)थ्रॉम्बिन(सक्रिय)यह लिवर में बनताहै Vit-K द्वारा थ्रॉम्बिनफाइब्रिनोजन(निष्क्रिय) घुलनशील फाइबर)फाइब्रिन (सक्रिय) अघुलनशील फाइबरमुलायम थक्का (Soft clot)हवा (air)कठोर थक्का(Hard clot)घाव भरना (Healing wound)

लसीका/उत्तक द्रव

(Lymph)

जब रक्त उत्तक की कोशिकाओं से गुजरता है तो बड़े प्रोटीन अणु तथा संगठित पदार्थों को छोड़कर जल एवं जल में घुलनशील पदार्थ रक्त से निकलकर कोशिकाओं से बाहर चले जाते हैं जो एक रंगहीन तरल पदार्थ होते हैं, इस तरल को ही उत्तक द्रव (लसीका) कहते हैं।

लसीका (Lymph)

लसीका के कार्य

(Functions of Lymph)