Nephron-ke-part-1

PCT, DCT, हेनले लूप एवं संग्राहक नलिका के कार्य तथा निस्यंद को सांद्रण करने की क्रियाविधि

समीपस्थ संवलित नलिका-PCT

(Proximal convoluted tubule)

हेनले-लूप

(Henle’s loop)

दूरस्थ संवलित नलिका-DCT

(Distal convoluted tubule)

संग्राहक नलिका

(Collecting duct)

समीपस्थ संवलित नलिका-PCT (proximal convoluted tubule)दूरस्थ संवलित नलिका-DCT (Distal convoluted tubule)पोषक (Nutrients)कॉर्टेक्स (Cortex)मेडूला (Medulla)हेनले लूप की अवरोही भुजा हेनले लूप की आरोही भुजासंग्राहक नलिका (Collecting duct)NaClHCO3H2ONH3K+NaClUreaH2ONaClNaClH2OH2OH+HCO3H+K+StudyNode

निस्यंद को सांद्रण करने की क्रियाविधि-

हमारा वृक्क प्रारंभिक निस्यंद की अपेक्षा लगभग चार गुना अधिक सांद्र मूत्र उत्सर्जित करते हैं, इसलिए यह क्रियाविधि जल के ह्रास (Water loss) रोकने का विधि है।