utsarji-tantra-ka-image

मानव उत्सर्जन तंत्र, वृक्क एवं वृक्क के आवरण तथा नेफ्रॉन की संरचना

मानव उत्सर्जन तंत्र

(Human excretory system)

मनुष्य में उत्सर्जी तंत्र एक जोड़ी वृक्क(Kidney), एक जोड़ी मूत्र नलिका (Ureter), एक मूत्राशय (Urinary bladder) और एक मूत्र मार्ग (Urethra) का बना होता है।

वृक्क (Kidney)

वृक्क सेम के बीज की आकृति के गहरे भूरे लाल रंग के होते है। ये अंतिम वक्षीय (Last thoracic) और तीसरी कटी कशेरुका (Third lumbar vertebra) के समीप उदर गुहा (Abdominal cavity) में आंतरिक पृष्ठ सतह पर स्थित होते हैं।

मानव उत्सर्जी तंत्र

वृक्क के आवरण

(Covering of Kidney)

वृक्क में दो भाग होते हैं -

  1. कोर्टेक्स (Cortex)

  2. मेडुला (Medulla)

वृक्क के भाग

मेडुला (Medulla)

यह आंतरिक भाग होता है। मेडुला कुछ शंकुआकर पिरामिड में बँटा होता है जो की चषकों (cups) में फैले रहते हैं।

कोर्टेक्स (Cortex)

यह बाहरी भाग होता है जो मेडुला के पिरामिडों के बीच फैलकर वृक्क स्तंभ बनाते हैं, जिन्हें बरतीनि-स्तंभ (Columns of Bertini) कहते हैं।

नेफ्रॉन की संरचना

(Structure of nephron)

प्रत्येक नेफ्रॉन के दो भाग होते हैं-

  1. ग्लोमेरुलस (Glomerulus)

  2. वृक्क नलिका (Renal tubules)

ग्लोमेरुलस (Glomerulus)

वृक्क नलिका (Renal tubules)

कॉर्टिकल नेफ्रॉन

(Cortical nephron)

जक्स्टामेडुलरी नेफ्रॉन

(Juxtamedullary nephron)

जे.जी सेल के कार्य

(Function of J.G cell)

वासा रेक्टा (Vasa-recta)

नेफ्रॉन का चित्र

Passage of urine

Passage of urineC.D. of nephron C.D. of nephron

Duct of Billini

Duct of Bill…

Renal Papilla

Renal Papilla

Minor Calyx

Minor Calyx

Major Calyx

Major Calyx

Pelvis

Pelvis

Ureter

Ureter

Urinary bladder

Urinary bladder

Urethra

UrethraPassage of Blood Passage of Blood Renal artery Renal artery Afferent arteriole Afferent arteriol…Glomerulus Glomerulus Efferent arteriole Efferent arteriol…

Peritubular capillary (Cortex)

Peritubular capilla…

Vasa recta (Medulla)

Vasa recta (Me…Renal venule Renal venule Renal vein Renal vein Text is not SVG - cannot display