मानव उत्सर्जन तंत्र, वृक्क एवं वृक्क के आवरण तथा नेफ्रॉन की संरचना
मानव उत्सर्जन तंत्र
(Human excretory system)
मनुष्य में उत्सर्जी तंत्र एक जोड़ी वृक्क(Kidney), एक जोड़ी मूत्र नलिका (Ureter), एक मूत्राशय (Urinary bladder) और एक मूत्र मार्ग (Urethra) का बना होता है।
वृक्क (Kidney)
वृक्क सेम के बीज की आकृति के गहरे भूरे लाल रंग के होते है। ये अंतिम वक्षीय (Last thoracic) और तीसरी कटी कशेरुका (Third lumbar vertebra) के समीप उदर गुहा (Abdominal cavity) में आंतरिक पृष्ठ सतह पर स्थित होते हैं।
- वयस्क मनुष्य के प्रत्येक वृक्क की लम्बाई 10-12 cm, चौड़ाई 5-7 cm तथा भार लगभग 120-170 gm होता है।
वृक्क के आवरण
(Covering of Kidney)
-
वृक्क के केंद्रीय भाग की भीतरी अवतल (Concave) सतह के मध्य में एक खांच (Single opening) होती है, जिसे हाईलम (Hilum) कहते हैं।
-
हाईलम से होकर मूत्र नलिका, रक्त वाहिनियाँ और तंत्रिकाएँ प्रवेश करती है।
-
हाईलम के भीतरी ओर कीप के आकार का रचना होती है जिसे वृक्कीय पेल्विस (Renal pelvis) कहते हैं।
-
रिनल पेल्विस से निकलने वाले प्रोजेक्शन को कैलिक्स कहते हैं।
-
वृक्क की बाहरी सतह पर ढृढ़ संपुट (Hard shell) होता है।
वृक्क में दो भाग होते हैं -
-
कोर्टेक्स (Cortex)
-
मेडुला (Medulla)
मेडुला (Medulla)
यह आंतरिक भाग होता है। मेडुला कुछ शंकुआकर पिरामिड में बँटा होता है जो की चषकों (cups) में फैले रहते हैं।
कोर्टेक्स (Cortex)
यह बाहरी भाग होता है जो मेडुला के पिरामिडों के बीच फैलकर वृक्क स्तंभ बनाते हैं, जिन्हें बरतीनि-स्तंभ (Columns of Bertini) कहते हैं।
नेफ्रॉन की संरचना
(Structure of nephron)
-
प्रत्येक वृक्क में लगभग 10 लाख जटिल नलिकाकार संरचना नेफ्रॉन पायी जाती है।
-
दोनों किडनी में नेफ्रॉन की संख्या 2 मिलियन होता है।
-
नेफ्रॉन वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है।
प्रत्येक नेफ्रॉन के दो भाग होते हैं-
-
ग्लोमेरुलस (Glomerulus)
-
वृक्क नलिका (Renal tubules)
ग्लोमेरुलस (Glomerulus)
-
ग्लोमेरुलस वृक्कीय धमनी (Renal artery) की शाखा अभिवाही धमनिकाओं (Afferent arterioles) से बनी केशिकाओं (कैपिलरी) का एक गुच्छा है।
-
ग्लोमेरुलस से रक्त अपवाही धमनिका (Efferent arteriole) द्वारा ले जाया जाता है।
वृक्क नलिका (Renal tubules)
-
यह दोहरी झिल्ली युक्त प्यालेनुमा बोमेन कैप्सूल से प्रारंभ होती है। बोमेन कैप्सूल के भीतर ग्लोमेरुलस होता है।
-
ग्लोमेरुलस और बोमेन कैप्सूल मिलकर मैल्पिगिकाय (Malpighian body) अथवा वृक्क कोर्पसल बनाते हैं।
-
बोमेन कैप्सूल से समीपस्थ संवलित नलिका (Proximal convoluted tubule-PCT) प्रारंभ होती है।
-
इसके बाद नेफ्रॉन में हेनले-लुप (Henle’s loop) पाया जाता है, जिसमें आरोही व अवरोही (ascending and descending) भुजा होती है।
-
आरोही भुजा एक ओर से दूरस्थ संवलित नलिका (Distal convoluted tubule-DCT) प्रारंभ होती है।
-
अनेक नेफ्रॉन्स की DCT एक सीधी संग्रह नलिका (Collecting duct) में खुलती है।
-
अनेक संग्रह नलिकाएँ मिलकर चषकों के बीच स्थित मेडुला पिरामिड से गुजरती हुई वृक्कीय श्रोणि (Renal pelvis) में खुलती है।
-
नेफ्रॉन की वृक्क कणिका (renal corpuscle), PCT, DCT आदि वृक्क के कोर्टेक्स में स्थित होता है जबकि हेनले-लुप मेडुला में स्थित होते हैं।
कॉर्टिकल नेफ्रॉन
(Cortical nephron)
- ज्यादातर नेफ्रॉन के हेनले-लुप बहुत छोटे होते हैं और मेडुला में बहुत कम धँसे रहते हैं, ऐसे नेफ्रॉन्स कॉर्टिकल नेफ्रॉन (Cortical nephron) कहते हैं।
जक्स्टामेडुलरी नेफ्रॉन
(Juxtamedullary nephron)
-
कुछ नेफ्रॉन्स के हेनले-लुप बहुत लम्बे होते हैं तथा मेडुला में काफी गहराई तक धँसे रहते हैं, इन्हें जक्स्टामेडुलरी नेफ्रॉन कहते हैं।
-
ग्लोमेरूलस से निकलने वाली अपवाही धमनिका (efferent arteriole), वृक्कीय नलिका के चारों ओर सूक्ष्म केशिकाओं का जाल बनाती है, जिसे परिनालिका केशिका जाल कहते हैं।
जे.जी सेल के कार्य
(Function of J.G cell)
-
यह एरिथ्रोपोइटिन हॉर्मोन स्रावित करता है जो एरिथ्रोपोइसिस को रेड बोन मेरो (Red bone marrow) में R.B.C. बनाने के लिए उद्दीपित (Stimulate) करता है।
-
यह रेनिन हॉर्मोन भी स्रावित करता है जो B.P. तथा G.F.R. को रेगुलेट करता है।
-
तथा यह कैल्सिट्रायोल (Calcitriol- Vit D3) भी स्रावित करता है जो आहारनाल के भोजन से कैल्सियम आयन का अवशोषण करता है तथा रक्त में Ca++ लेवल बढ़ाता है।
वासा रेक्टा (Vasa-recta)
-
इस जाल से निकलने वाली एक सूक्ष्म वाहिका हेनले-लुप के समानांतर चलते हुए U (यू) आकार की संरचना वासा रेक्टा बनाती है।
-
कॉर्टिकल नेफ्रॉन में वासा रेक्टा या तो अनुपस्थित या अत्यधिक ह्रासित होती है।
Passage of urine
Passage of urineC.D. of nephron C.D. of nephron
Duct of Billini
Duct of Bill…
Renal Papilla
Renal Papilla
Minor Calyx
Minor Calyx
Major Calyx
Major Calyx
Pelvis
Pelvis
Ureter
Ureter
Urinary bladder
Urinary bladder
Urethra
UrethraPassage of Blood Passage of Blood Renal artery Renal artery Afferent arteriole Afferent arteriol…Glomerulus Glomerulus Efferent arteriole Efferent arteriol…
Peritubular capillary (Cortex)
Peritubular capilla…
Vasa recta (Medulla)
Vasa recta (Me…Renal venule Renal venule Renal vein Renal vein Text is not SVG - cannot display