Pancreas-pn.png

आहारनाल के स्तर एवं पाचन ग्रंथियाँ (Layers of Gut & Digestive Glands)

आहारनाल के स्तर

(Layers of Gut)

आहारनाल की दीवार में ग्रसिका (Pharynx) से मलाशय (Rectum) तक चार स्तर (Four layers) होते हैं।

आहारनाल के चार स्तर निम्नलिखित हैं -

आहारनाल के स्तर Layers of  Gut आहारनाल के स्तर Layers of  Gut

सिरोसा
(Serosa)

सिरोसा (Serosa)- सिरोसा सबसे बाहरी परत है।

मस्कुलेरिस (Muscularis)

मस्कुलेरिस (Muscularis)- मस्कुलेरिस  प्रायः आंतरिक Circular muscles एवं बाह्य Longitudinal muscles की बनी होती है।

सबम्यूकोसा (Submucosa)

सबम्यूकोसा (Submucosa)

म्युकोसा
(Mucosa)

म्युकोसा…- म्युकोसा स्तर आहारनाल की सबसे भीतरी परत होता है।

T. S. of Gut

छोटी आंत की आंतरिक संरचना

Two Villi Mucus secreting cell Epithelium Network of blood capillaries Lacteal vessel Artriol Muscularis mucosa Venule Submucosa Circular muscle Longitudinal muscle

आंत के संकुचन और स्राव का तंत्रिका विनियमन

(Nervous regulation of gut contraction and secretion)

Frontal LobeParietal LobeTemporal LobeOccipitalLobeMedulla OblongataP.N.SA.N.SIncrease Contraction & SecretionParasympathaticnervous system Sympathaticnervous systemIn resting conditionIn emergency conditionDecrease Contraction & SecretionMyentric or Aurbach plexus(Present b/wCircular & Longitudinal muscle)Meissner’s plexus(Present in submucosa)Contraction of GutSecretion of Gut

पाचन ग्रंथियाँ (Digestive Glands)

आहारनाल से सम्बंधित पाचन ग्रंथियों में लार ग्रंथि (Salivary glands), यकृत (Liver) जठर ग्रंथि (Gastric glands),अग्न्याशय (Pancreas) तथा आंत की ग्रंथि (Intestinal glands) शामिल है।

लार ग्रंथि

(Salivary Glands)

लार ग्रंथियों द्वारा ही लार (Saliva) का निर्माण होता है। जो की भोजन पाचन क्रिया में मदद करती है। लार लगभग 1.5 लीटर/दिन स्रावित होता है। इसका मान PH (6.8) होता है। लार ग्रंथि एक बहिः स्रावी ग्रंथि (Exocrine gland) है।

Composition of saliva

लार में 99.5% जल (Water) एवं 0.5% विलेय (Solutes) मौजूद होते हैं-

Composition of saliva Composition of saliva

आयन (ions)

आयन (ions)

जीवाणुरोधी (Antibacterial)

जीवाणुरोधी (Antibacterial)

एंजाइम (Enzyme)

एंजाइम (Enzyme)म्यूकस,यूरिया और यूरिक एसिड म्यूकस,यूरिया और यूरिक एसिड - सोडियम, पोटैसियम और फॉस्फेट

लार ग्रंथि के कार्य

लार ग्रंथि के कार्य
(Functions of Salivary gland)

लार ग्रंथि के कार्य…● लार पानी (Water), जीवाणुरोधी, यौगिकों,        आयन और पाचक एंजाइम का मिश्रण है            इसलिए लार के कई उपयोग हैं।  ● लार पानी (Water), जीवाणुरोधी, यौगिकों,        आयन और पाचक…● पाचक एंजाइम (Digestive enzyme) एमाइलेज हमारे भोजन में मौजूद स्टार्च को ग्लूकोज़ और माल्टोस जैसे सरल पदार्थ बनाने में मदद करता है। ● पाचक एंजाइम (Digestive enzyme) एमाइलेज हमारे भोजन में…● लार में चिकनाई होती है जो मुँह, दाँत और गले की अंदर की गुहा (Cavity)की रक्षा करती है और भोजन निगलने में मदद करती है। ● लार में चिकनाई होती है जो मुँह, दाँत और गले की अंदर की गुहा (Cavity)की रक्षा…Text is not SVG - cannot display

लार ग्रंथि(Salivary Glands)पैरोटिड ग्रंथि(Parotid gland)सबलिंगुअल ग्रंथि (Sublingual gland)सबमंडीबुलर ग्रंथि(submandibular gland)

लार ग्रंथि के प्रकार

(Types of Salivary glands)

लार ग्रंथि के प्रकार
(Types of Salivary glands)

लार ग्रंथि के प्रकार…

सबमैक्सिलरी या सबमेंडिब्यूलर ग्रंथि (Submandibular gland)

सबमैक्सिलरी या सबमेंडिब्यूलर ग्रंथि (Submandibular gland)

अधोजिह्वा ग्रंथि (Sublingual gland)

अधोजिह्वा ग्रंथि (Sublingual gland)कर्णमूल ग्रंथि
(Parotid gland)
 कर्णमूल ग्रंथि…- यह सबसे बड़ी लार ग्रंथि है।

जठर ग्रंथियाँ

(Gastric Glands)

जठर ग्रंथियाँ या गैस्ट्रिक ग्रंथियाँ पेट की परत (Folds) में मौजूद होती है, इन folds को Gastric Rugae कहते हैं। जिसमें गैस्ट्रिक ग्रंथियाँ पाचन की प्रक्रिया में आवश्यक भूमिका निभाती है।

Gastric Rugae

गैस्ट्रिक ग्रंथियाँ निम्न्लिखित प्रकार के हैं-

जठर ग्रंथियाँ
(Gastric Glands)

जठर ग्रंथियाँ…

पेराइटल सेल
(Parietal or Oxyntic Cells)

पेराइटल सेल…

म्यूकस नेक सेल
(Mucus Neck Cell)

म्यूकस नेक सेल…

जाइमोजेन सेल
(Zymogen Cell or Peptic cell or Chief cell)

जाइमोजेन सेल…

G-सेल (G-Cell)

G-सेल (G-Cell)- यह HCL और Castle’s Intrinsic Factor (C.I.F.) स्रावित करती है।

Parietal orOxyntic cellsG - CellMucus neck cellsChief or Zymogen or Peptic cells

HCL की भूमिका
(Role of HCL )

HCL की भूमिका…आमाशय की एसिडिक pH 1.5 बनाये रखता है आमाशय की एसिडिक pH 1.5 बनाये रखता है अधिकतर पैथोजन को Kill करता है। अधिकतर पैथोजन को Kill करता है। जाइमोजेन्स को सक्रीय करता है। जाइमोजेन्स को सक्रीय करता है। Convert Fe3+ (Ferric) → Fe2+(Ferrous)-For Formation of Hemoglobin Convert…Text is not SVG - cannot display

मइक्रोसाइटिक एनिमिया (Microcytic Anemia)- Achlorhydria के case में HCL की अनुपस्थिति हो जाती है, जिसे Fe2+ (Ferrous) Deficiency Anemia कहा जाता है। इन Ferrous deficiency anemia को ही Microcytic anemia कहा जाता है।

जठर रस

(Gastric juice)

  1. गैस्ट्रिक जूस का pH 1.5-2.0 होता है।

  2. यह 2-3 लीटर/दिन स्रावित होता है।

  3. यह भोजन पाचन में मदद करता है।

  4. इसमें पेप्सिन, रेनिन और लाइपेज होता है।

Composition of Gastric juice Composition of Gastric juice Adult Adult

Infant (1 years)

Infant (1 years)- HCL

अग्न्याशय

(Pancreas)

अग्न्याशय C-आकर के ग्रहणी (Duodenum) के बीच स्थित एक लम्बी ग्रंथि है जो बहिःस्रावी (Exocrine) और अंतःस्रावी (Endocrine) दोनों ग्रंथियों की तरह कार्य करती है। इसलिए इसे हेटेरोक्राइन ग्रंथि भी कहा जाता है।

अग्न्याशय (Pancreas)

अग्न्याशय (Pancreas)

अंतःस्रावी भाग
(Endocrine Part)

अंतःस्रावी भाग…अंतःस्रावी भाग (Islet’s of Langerhance) से इन्सुलिन (Insulin) और ग्लुकागोन (Glucagon) नामक हॉर्मोन का स्राव होता है।  यह अग्न्याशयी स्राव का 1% भाग होता है। अंतःस्रावी भाग (Islet’s of Langerha…

बहिःस्रावी भाग
(Exocrine Part)

बहिःस्रावी भाग…बहिःस्रावी भाग (Acini) से क्षारीय अग्न्याशयी स्राव (Pancreatic secretion) निकलता है यह अग्न्याशयी स्राव का 99%भाग होता है, जिसमें एंजाइम होते है बहिःस्रावी भाग (Acini) से क्षारीय अग्न्याशयी स्राव (Pancreat…

इस्लेट्स ऑफ़ लैंगरहेन्स (Islet’s of langerhans) Endocrine part

इस्लेट्स ऑफ़ लैंगरहेन्स (Islet’s of langerhans) E…अल्फा सेल(Alpha Cell) अल्फा सेल(Alpha Cell)

बीटा सेल (Beta Cell )

बीटा सेल (Beta Cell )

डेल्टा सेल (Delta Cell)

डेल्टा सेल (Delta Cell)- यह ग्लुकागोन हॉर्मोन स्रावित करता है।

अग्न्याशय (Pancreas)

अग्न्याशयी वाहिनीयां (Pancreatic ducts)

अग्न्याशयी वाहिनीयां (Pancreatic ducts)सेंटोरिनी की वाहिनी (Duct of Santorini) सेंटोरिनी की वाहिनी (Duct of Santorin…

विर्संग की वाहिनी
(Duct of Wirsung )

विर्संग की वाहिनी…यह एक सहायक अग्न्याशयी वाहिनी (Accessory pancreatic duct) है। जो सोडियम बाइकार्बोनेट युक्त क्षारीय तरल (Alkaline fluid) स्रावित करता है जो डुडेनम (Duodenum) की pH (7.8) बनाकर रखता है। यह एक सहायक अग्न्याशयी वाहिनी (Accessory pancreatic duct…यह मुख्य अग्न्याशयी वाहिनी (Main pancreatic duct) है। जो हिपैटो-पैंक्रीआटिक डक्ट से अग्न्याशयी रस (Pancreatic juice) स्रावित करता है। यह मुख्य अग्न्याशयी वाहिनी (Main pancreatic duct)…

अग्न्याशयी रस (Pancreatic juice)

अग्न्याशयी रस (Pancreatic juice)- अग्न्याशयी रस लगभग 1.2 लीटर/दिन स्रावित होता है

  1. प्रोटीन पाचक एंजाइम (Protein digestive enzyme)
  2. स्टार्च पाचक एंजाइम (Starch digestive enzyme)
  3. वसा पाचक एंजाइम (Fat digestive enzyme)
  4. न्यूक्लिक एसिड पाचक एंजाइम (Nucleic acid digestive enzyme)

प्रोटीन पाचक एंजाइम (Protein digestive enzyme)स्टार्च पाचक एंजाइम (Starch digest…Text is not SVG - cannot display

यकृत (Liver)

यकृत शरीर की सबसे बड़ी बहिःस्रावी ग्रंथि (Exocrine gland) होता है। यह लगभग 1.2-1.5 किलोग्राम का होता है। यह उदर (Abdomen) के ऊपरी दायी ओर (Upper Right Side) में पुनर्निर्माण की क्षमता (Regeneration power) उच्च होता है।

  1. Kupffer cell Liver में फेगोसायटिक सेल होते हैं।

  2. लिवर में दो पलियाँ (Two Lobes) होते हैं जो Falciform ligament के द्वारा separate होते हैं।

  3. दायाँ पाली (Right lobe) का साइज बड़ा होता है।

  4. बायाँ पाली (Left lobe) का साइज छोटा होता है।

यकृत की संरचना
(Structure of Liver)

यकृत की संरचना…- यकृत की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई (Structural and Functional Unit) पालिकाएँ (Lobules) होती है।जिसके अंदर Hepatic Cell Liver cell रज्जु की तरह व्यवस्थित रहती है यकृत की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई (Structural and Functional Unit…- प्रत्येक Lobules और यकृत संयोजी उत्तक (Connective tissue) की एक पतली परत से ढकी रहती है जिसे Glisson’s Capsule कहते है। प्रत्येक Lobules और यकृत संयोजी उत्तक (Connective tissue) की एक पतली…- यकृत की कोशिकाओं से पित्त का स्राव होता है। जो यकृत नलिका (Hepatic duct) से होते हुए एक पतली पेशीय थैली-पित्ताशय (Gallbladder) में सांद्रित (Concentrated) एवं जमा (Store) होता होता है। यकृत की कोशिकाओं से पित्त का स्राव होता है। जो यकृत नलिका (Hepatic duct) से होते हुए एक पतली पेशीय थैली-पित्ताशय (Gal…- पित्ताशय की नलिका (Bile Duct) यकृतीय नलिका (Hepatic Duct) से मिलकर एक मूल पित्त वाहिनी (Main Bile duct) बनाती है। पित्ताशय की नलिका (Bile Duct) यकृतीय नलिका (Hepatic Duct) से मिलकर एक मूल पित्त वाहिनी (…- पित्ताशय नलिका एवं अग्न्याशयी नलिका (Pancreatic duct) दोनों मिलकर Hepato-pancreatic duct द्वारा ग्रहणी (Duodenum) में खुलती है जो ओडी अवरोधनी (Oddi Sphincter) द्वारा स्राव का नियंत्रण होता है पित्ताशय नलिका एवं अग्न्याशयी नलिका (Pancreatic duct) दोनों मिलकर Hepato-pancrea…Text is not SVG - cannot display

यकृत (Liver )

आँतों की ग्रंथि

(Intestinal Glands)