cycle-heart-1.png

हृदय चक्र एवं हृदय ध्वनि (Cardiac cycle & Heart sound)

हृदय चक्र

(Cardiac Cycle)

एक हार्ट बीट के शुरू होने से लेकर दूसरे हार्ट बीट शुरू होने तक के घटना को हृदय चक्र (Cardiac cycle) कहते हैं।

हृदय चक्र में होने वाले घटनाक्रम के चरण निम्नलिखित हैं-

हृदय के संकुचन (Contraction) को सिस्टॉल (Systole) तथा शिथिलन (Relaxation) को डायस्टॉल (Diastole) कहते हैं।
मान लीजिए की प्रारंभ में- हृदय के चारों कक्ष शिथिल (Relaxation) अवस्था में होते हैं, इसे जॉइंट डायस्टॉल (Joint Diastole) कहते हैं।

जॉइंट डायस्टॉल (Joint diastole)

अलिंद प्रकुंचन

(Atrial systole)

निलय प्रकुंचन

(Ventricular systole)

Semilunar Valve का खुलना

हृदय चक्र (Heart Cycle)

हृदय ध्वनि

(Heart Sound)

हृदय चक्र के दौरान दो ध्वनि स्टैथोस्कोप से सुनी जा सकती है।

प्रथम ध्वनि (लब- LUB)दूसरी ध्वनि (डब- DUB)
1. यह ध्वनि ट्राईकस्पिड तथा बाइकस्पिड वाल्व के बंद होने से सुनाई देती है।1. यह ध्वनि Semilunar valve के बंद होने से सुनाई देती है।
2. इसे Ventricular systolic ध्वनि कहते हैं।2. इसे Ventricular diastolic ध्वनि कहते हैं।
3. इसका समय अवधि अपेक्षाकृत अधिक होती है।3. इसका समय अवधि अपेक्षाकृत कम होती है।

हृदय ध्वनि (Heart sound)