Conary-artery-disease.png

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ एवं परिसंचरण तंत्र की विकृतियाँ (Electrocardiograph & Disorders of circulatory system)

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ

(Electrocardiograph)

P- तरंग प्रस्तुत

(P-wave represents)

P- तरंग को अलिंद के उद्दीपन (excitation) या विध्रुवण (depolarization) के रूप में किया जाता है,जिसमें दोनों अलिंदों का संकुचन होता है।

QRS-कॉम्प्लेक्स प्रस्तुत

(QRS-complex represent)

यह निलय के अध्रुवण (depolarization) को प्रस्तुत करता है, जो निलय के संकुचन को शुरू करता है। संकुचन Q- तरंग के तुरंत बाद शुरू होता है, जो सिस्टॉल की शुरुआत का द्योतक (Marks) है।

T- तरंग प्रस्तुत

(T-wave represent)

यह निलय का उत्तेजना से सामान्य अवस्था में वापिस आने की स्थिति को प्रदर्शित करता है। T- तरंग का अंत सिस्टॉल अवस्था की समाप्ति का द्योतक है।

Electrocardiograph (ECG)

परिसंचरण तंत्र की विकृतियाँ

(Disorders of circulatory system)

उच्च रक्त दाब (हाईपरटेंशन)

(High blood pressure)

हाइपरटेंशन रक्त दाब की वह अवस्था है, जिसमें रक्त चाप समान्य (120/80) से अधिक होता है। यदि किसी का रक्त दाब बार-बार मापने पर भी 140/90 या इससे अधिक होता है तो यह हाइपर्टेंशन प्रदर्शित करता है।

हृदय धमनी रोग-CAD

(Coronary artery disease)

हृदय धमनी रोग

हृदयशूल (Angina)

हृदयपात

(Heart failure)