श्वसन का नियमन तथा श्वसन के विकार (Regulation of Respiration & Disorders)
श्वसन का नियमन (Regulation of Respiration)
श्वसन का Regulation तंत्रिका तंत्र (Nervous System) द्वारा संपन्न होता है। Brain के Medullary area में एक Specific respiratory rhythm center विद्यमान होता है, जो मुख्य रूप से श्वसन का Regulate करता है।
Brain के Pons area में Pneumotaxic center होता है जो Respiratory rhythm center के कार्यों को सुधार क्र सकता है। इस center के Nerve signal inhalation की अवधि को कम कर सकते हैं और इस प्रकार Respiratory rate को परिवर्तित क्र सकते हैं।
Respiratory rhythm के regulation में oxygen की भूमिका बहुत ही महत्वहीन है।
श्वसन के विकार (Respiratory disorders)
-
दमा (Asthma)- दमा में श्वास लेने में कठिनाई होती है तथा श्वसनी (Bronchi) और श्वसनिकाओं (Bronchioles) में Inflammation (शोथ) के कारण Breathing के समय घरघराहट (Wheezing) होती है।
-
श्वसनी शोथ (Bronchitis)- Bronchitis में लगातार खाँसी होती है क्योंकि Bronchi में Inflammation और Swelling हो जाता है।
-
वातस्फीति (Emphysema)- यह एक Chronic disease है जिसमें Alveolar wall क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे गैस विनिमय सतह घट जाती है। धूम्रपान इसके मुख्य कारकों में एक है।
Normal Alveoli Centrilobular Emphysema Panlobular Emphysema
व्यावसायिक श्वसन रोग (Occupational Respiratory disease)- कुछ उधोगों में विशेषकर जहाँ पत्थर की घिसाई-पिसाई या तोरने का कार्य होता है, वहाँ इतने धूलकण निकलते हैं कि शरीर की सुरक्षा प्रणाली उन्हें पूरी तरह निष्प्रभावी नहीं क्र पाती। दीर्घकालीन प्रभावन शोथ उत्पन्न कर सकता है। जिनसे रेशीय उत्तकों को गंभीर नुकसान हो सकता है।