Bihar Anm previous year Question Answer in hindi Set:- 22
Bihar ANM Most Important question answer
-
रक्त का pH किस प्रकार का होता है ?
-
हल्का क्षारीय
-
अत्यधिक अम्लीय
-
हल्का अम्लीय
-
अत्यधिक क्षारीय
- Ans:- हल्का क्षारीय (7.4)
-
-
हाइपरग्लाइसीमिया के दौरान रक्त शर्करा स्तर हो जाता है-
-
सामान्य से अधिक
-
सामान्य से कम
-
अनुपस्थित रहता है
-
अप्रभावित रहता है
- Ans:- सामान्य से अधिक
-
-
निम्नलिखित में से जठर आंत्रीय विकार कौन सा है ?
-
अतिसार
-
कब्ज
-
अल्सरेटिव कोलाइटिस
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा रक्त में पाये जाने वाला उत्सर्जी पदार्थ है ?
-
यूरिया
-
क्रिएटिनिन
-
एल्बुमिन
-
(A) व (B) दोनों
- Ans:- (A) व (B) दोनों
-
-
रीनल विफलता (Kidney failure) के दौरान रक्त में क्रिएटिनिन की मात्रा हो जाती है-
-
सामान्य से अधिक
-
सामान्य से कम
-
अनुपस्थित
-
कम या ज्यादा कुछ भी हो सकती है।
- Ans:- सामान्य से अधिक
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा स्टीरॉयड दवा है ?
-
पेरासीटामोल
-
डेक्सोना
-
रेग्लान
-
रेनटेक
- Ans:- डेक्सोना
-
-
एन्टासिड्स (Antacids) दवाईयों का शरीर में क्या कार्य है ?
-
श्वसन मार्ग को क्लियर रखना
-
आमाशयी अम्लता को कम करना
-
आमाशयी अम्लता को बढ़ाना
-
रक्त के हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाना
- Ans:- आमाशयी अम्लता को कम करना
-
-
निम्नलिखित में से कैन्सर का चिन्ह क्या है ?
-
हृदय द्वारा कोशिकाओं में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में रक्त पम्प नहीं कर पाना
-
रक्त में उत्सर्जी पदार्थों की मात्रा बढ़ जाना
-
शरीर में असामान्य प्रकार की कोशिकाओं की अनियंत्रित रूप से वृद्धि होना
-
सीने में अचानक तेजी से दर्द उठना
- Ans:- शरीर में असामान्य प्रकार की कोशिकाओं की अनियंत्रित रूप से वृद्धि होना
-
-
एक शिशु की ऊर्जा की दैनिक आवश्यकता कितनी होती है ?
-
100-120 किलोकैलोरी/किग्रा.
-
200-240 किलो कैलोरी/किग्रा.
-
60-70 किलोकैलोरी / किग्रा.
-
5-15 किलोकैलोरी/किग्रा.
- Ans:- 100-120 किलोकैलोरी/किग्रा.
-
-
एक वयस्क की प्रोटीन की दैनिक आवश्यकता कितनी होती है ?
-
500 ग्राम प्रतिदिन
-
1.5 किलो प्रतिदिन
-
1.0 ग्राम प्रति किग्रा शरीर के वजन के अनुसार
-
0.65 ग्राम प्रति किग्रा शरीर के वजन के अनुसार
- Ans:- 1.0 ग्राम प्रति किग्रा शरीर के वजन के अनुसार
-
-
गर्भावस्था के दौरान कैल्शियम की दैनिक आवश्यकता कितनी होती है ?
-
200 मिग्रा.
-
1000 मिग्रा.
-
500 मिग्रा.
-
2000 मिग्रा.
- Ans:- 1000 मिग्रा.
-
-
एक वयस्क पुरुष की विटामिन-सी की दैनिक आवश्यकता कितनी होती है ?
-
10-12 मिग्रा.
-
20-23 मिग्रा.
-
40-60 मिग्रा.
-
110-120 मिग्रा.
- Ans:- 40-60 मिग्रा.
-
-
निम्न में से कौन बेसल मेटाबोलिक रेट (BMR) को प्रभावित करने वाला कारक है ?
-
व्यायाम
-
शारीरिक बजट
-
गर्भावस्था
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से आहार में ऊर्जा तथा प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी कौन है ?
-
क्वाशिअरकर
-
मरासमस
-
उच्च रक्तदाब
-
रिकेट्स
- Ans:- मरासमस
-
-
निम्न में से आहार में प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी कौन है ?
-
क्वाशिअरकर
-
मरासमस
-
गलगण्ड
-
उच्च रक्तदाब
- Ans:- क्वाशिअरकर
-
-
निम्न में से कौन सा खाद्य पदार्थ आयोडीन का अच्छा स्त्रोत है ?
-
दूध
-
समुद्री नमक
-
आँवला
-
माँस
- Ans:- समुद्री नमक
-
-
घेघा (Goiter) नामक बीमारी किस पोषक पदार्थ की कमी से हो जाती है ?
-
विटामिन - A
-
सोडियम
-
विटामिन - C
-
आयोडीन
- Ans:- आयोडीन
-
-
समान उम्र तथा समान कार्य करने वाली महिलाओं की तुलना में समान उम्र तथा समान कार्य करने वाले पुरुषों की ऊर्जा की दैनिक आवश्यकता होती है-
-
अधिक
-
कम
-
कुछ नहीं कहा जा सकता
-
अधिक या कम कुछ भी हो सकती है
- Ans:- अधिक
-
-
निम्न में से सामान्य से कम वजन (Underweight) वाले लोगों की BMI के बारे में सही वाक्य कौन सा है ?
-
इनकी BMI 25 किग्रा / वर्ग मीटर 29.9 किग्रा / मीटर के बीच होती है ।
-
इनकी BMI 18.5 किग्रा / वर्ग मीटर 24.9 किग्रा / मीटर के बीच होती है ।
-
इनकी BMI 18.5 किग्रा / वर्ग मीटर कम होती है ।
-
इनकी BMI 0 होती है।
- Ans:- इनकी BMI 18.5 किग्रा / वर्ग मीटर कम होती है ।
-
-
निम्न में से किस विटामिन का अन्य नाम कैल्सिफेरोल भी है ?
-
विटामिन C
-
विटामिन B12
-
विटामिन - A
-
विटामिन - D
- Ans:- विटामिन - D
-
-
निम्न में से किस बीमारी में कॉर्निया शुष्क हो जाती है ?
-
रिकेट्स
-
स्कर्वी
-
पेलेग्रा
-
कॉर्नियल जीरोसिस
- Ans:- कॉर्नियल जीरोसिस
-
-
एक ग्राम प्रोटीन के ऑक्सीकरण से एक व्यक्ति को कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?
-
2 किलोकैलोरी
-
4 किलोकैलोरी
-
6.5 किलोकैलोरी
-
1000 किलोकैलोरी
- Ans:- 4 किलोकैलोरी
-
-
समान उम्र वाले भारी कार्य करने वाले पुरुषों की तुलना में हल्का कार्य करने वाले पुरुषों की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है-
-
अधिक
-
कम
-
कुछ नहीं कहा जा सकता
-
अधिक या कम कुछ भी हो सकती है
- Ans:- कम
-
-
निम्न सूत्रों में से BMI ज्ञात करने का सही सूत्र है ?
-
BMI = ऊँचाई / वजन
-
BMI = ऊँचाई / वजन
-
BMI = वजन (किग्रा में) / ऊँचाई इंच में
-
BMI = वजन (किग्रा में) / (ऊँचाई वर्ग मीटर में)
- Ans:- BMI = वजन (किग्रा में) / (ऊँचाई वर्ग मीटर में)
-
-
BMI से आपका क्या मतलब है ?
-
बेसल मेटाबोलिक रेट
-
बॉडी मॉस इन्डेक्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय यूनिट
-
बॉडी रेट
- Ans:- बॉडी मॉस इन्डेक्स
-
-
यदि किसी व्यक्ति का वजन 70 किग्रा तथा ऊँचाई 1.65 मीटर है तो उसका BMI कितना होगा ?
-
BMI = 70/1.65 = 42.4
-
BMI = 70/(1.65)2 = 25.7
-
BMI = 1.65/70 = 0.02
-
BMI = 70 x 1.65 = 115.5
- Ans:- BMI = 70/(1.65)2 = 25.7
-
-
BMR से आप क्या समझती हैं ?
-
बेसल मेटाबोलिक रेट
-
बॉडी मॉस इन्डेक्स
-
अन्तर्राष्ट्रीय यूनिट
-
बॉडी रेट
- Ans:- बेसल मेटाबोलिक रेट
-
-
प्रायः सामान्य वजन वाले लोगों की तुलना में मोटे लोगों का BMI होता है -
- अधिक
- कम
- बराबर
- कुछ भी हो सकता है
- Ans:- अधिक
-
क्षय रोग के निदान हेतु कौन सा परीक्षण किया जाता है ?
-
मल परीक्षण
-
बलगम परीक्षण
-
छाती का एक्स-रे
-
(B) व (C) दोनों
- Ans:- (B) व (C) दोनों
-
-
निम्न में से श्वसन संबंधी असामान्य स्थिति कौन सी है ?
-
डिसनिया (Dyspoea)
-
टेकीपीनिया (Tachypnoea)
-
ब्रेडीपीनिया (Bradypnoea)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
डिसनिया (Dyspnoea) से आप क्या समझती हैं ?
-
व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से अधिक होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से कम होना
-
साँस लेते समय घरघराहट की सी आवाज का आना
- Ans:- व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होना
-
-
टेकीपीनिया (Tachypnoea) से आप क्या समझती हैं ?
-
व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से अधिक होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से कम होना
-
साँस लेते समय घरघराहट की सी आवाज का आना
- Ans:- व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से अधिक होना
-
-
एक क्षय रोगी के उपचार हेतु कौन सी थैरेपी का उपयोग किया जाता है ?
-
बी०सी०जी० वैक्सीन
-
डॉट्स थैरेपी
-
कुनैन की गोली
-
एम०डी०टी०
- Ans:- डॉट्स थैरेपी
-
-
निम्नलिखित में से डॉट्स थैरपी में किस दवा का उपयोग किया जाता है ?
-
आइसोनियाजिड एवं रिफाम्पिसीन
-
एथाम्ब्यूटोल
-
पायराजीनेमाइड
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान आयसोनियाजिड, रिफाम्पीसीन, पायराजीनेमाइड एवं एथाम्ब्यूटोल जैसी दवाईयाँ किस मार्ग से दी जाती हैं ?
-
मुँह द्वारा
-
IV इंजेक्शन द्वारा
-
IM इंजेक्शन द्वारा
-
IV ड्रिप द्वारा
- Ans:- मुँह द्वारा
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान स्ट्रेप्टोमाइसिन नामक दवा किस मार्ग द्वारा दी जाती है ?
-
मुँह द्वारा
-
IV इंजेक्शन द्वारा
-
IM इंजेक्शन द्वारा
-
IV ड्रिप द्वारा
- Ans:- IM इंजेक्शन द्वारा
-
-
क्षय रोग के उपचार हेतु रोगियों को कितनी श्रेणियों में बाँटा जाता है ?
-
तीन
-
एक
-
चार
-
दो
- Ans:- दो
-
-
डॉट्स थैरेपी देने के लिए निम्न में से किस रोगी को प्रथम श्रेणी में रखा जाता है ?
-
नये स्पुटम स्मीयर रोगी
-
स्पुटम स्मीयर ऋणात्मक टीबी रोगी
-
एक्सट्रा पन्मोनरी टीबी रोगी
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान प्रथम श्रेणी क्षय रोगियों को कुल कितने समय के लिए दवाईयाँ दी जाती हैं ?
-
02 माह
-
06 माह
-
04 माह
-
08 माह
- Ans:- 04 माह
-
-
ब्रेडीपीनिया (Bradypnoea) से आप क्या समझती हैं ?
-
व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से अधिक होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से कम होना
-
साँस लेते समय घरघराहट की सी आवाज का आना
- Ans:- व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से कम होना
-
-
व्हीजिंग (Wheezing) से आप क्या समझती हैं ?
-
व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से अधिक होना
-
व्यक्ति की श्वसन दर का सामान्य से कम होना
-
साँस लेते समय घरघराहट की सी आवाज़ का आना
- Ans:- साँस लेते समय घरघराहट की सी आवाज़ का आना
-
-
मलेरिया के उपचार हेतु कौन सी दवा का उपयोग किया जाता है ?
-
बी०सी०जी० वैक्सीन
-
डॉट्स थैरेपी
-
कुनैन की गोली
-
एम०डी०टी०
- Ans:- कुनैन की गोली
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान द्वितीय श्रेणी के क्षय रोगियों को कुल कितने समय के लिए दवाईयाँ दी जाती हैं ?
-
02 माह
-
06 माह
-
04 माह
-
08 माह
- Ans:- 08 माह
-
-
निम्नलिखित वाक्यों में से डॉट्स थैरेपी के संबंध में कौन सा वाक्य सही है ?
-
इसकी इनटेन्सिव फेज में रोगी को सभी दवाईयाँ स्वास्थ्यकर्मी के प्रत्यक्ष अवलोकन में दी जाती हैं।
-
इसके दौरान दी जाने वाली दवाईयाँ बहुत सस्ती होती हैं ।
-
ये दवाईयाँ टी.बी. के साथ-साथ हार्ट अटैक का भी उपचार करती हैं
-
इसके दौरान रोगी को साल भर की दवाईयाँ एक साथ दे दी जाती हैं।
- Ans:- इसकी इनटेन्सिव फेज में रोगी को सभी दवाईयाँ स्वास्थ्यकर्मी के प्रत्यक्ष अवलोकन में दी जाती हैं।
-
-
डॉट्स थैरेपी के अन्तर्गत रोगी को दवाईयाँ दो फेज में दी जाती हैं। इन दोनों फेज के नाम क्रमशः क्या हैं ?
-
इनटेन्सिव फेज एवं कन्टीन्यूएशन फेज
-
कन्टीन्यूएशन फेज एवं इनटेन्सिव फेज
-
इनक्यूबेशन फेज एवं प्रोड्रोमल फेज
-
प्रोड्रोमल फेज एवं इनक्यूबेशन फेज
- Ans:- इनटेन्सिव फेज एवं कन्टीन्यूएशन फेज
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान प्रथम श्रेणी के रोगियों के लिए इनटेन्सिव फेज तथा कन्टीन्यूएशन फेज की अवधि क्रमशः कितनी कितनी होती है ?
-
2 माह एवं 4 माह
-
4 माह एवं 2 माह
-
3 माह एवं 5 माह
-
5 माह एवं 3 माह
- Ans:- 2 माह एवं 4 माह
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान द्वितीय श्रेणी के रोगियों के लिए इनटेन्सिव फेज तथा कन्टीन्यूएशन फेज की अवधि क्रमशः कितनी कितनी होती है ?
-
2 माह एवं 4 माह
-
4 माह एवं 2 माह
-
3 माह एवं 5 माह
-
5 माह एवं 3 माह
- Ans:- 3 माह एवं 5 माह
-
-
डॉट्स थैरेपी के दौरान रोगी को दवाईयाँ किस प्रकार दी जाती हैं ?
-
प्रतिदिन
-
प्रति सप्ताह
-
प्रति माह
-
सप्ताह में तीन दिन
- Ans:- सप्ताह में तीन दिन
-
-
डॉट्स थैरेपी की इन्टेन्सिव फेज के बारे में कौन सा वाक्य सही है ?
-
इसके दौरान रोगी एक दिन छोड़कर एक दिन अस्पताल आता है तथा वहीं स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में दवाएँ निगलता है।
-
इसमें रोगी प्रति सप्ताह अस्पताल आता है जहाँ पहली खुराक तो वह स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में निगल लेता है और शेष दो खुराकें अपने साथ ले जाता है।
-
इसमें रोगी सभी गोलियाँ बिना पानी के एक साथ निगलता है।
-
इसमें सभी गोलियों को पीसकर पहले चूर्ण बना लिया जाता है फिर रोगी इस चूर्ण को एक साथ पानी से निगल लेता है।
- Ans:- इसके दौरान रोगी एक दिन छोड़कर एक दिन अस्पताल आता है तथा वहीं स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में दवाएँ निगलता है।
-
-
निम्नलिखित में से डॉट्स थैरेपी की द्वितीय श्रेणी में कौन से रोगी को शामिल किया जाता है ?
-
ऐसे रोगी जिन्हें पूर्व में टीबी हो चुका था और पुनः हुआ है।
-
टीबी के असफल रोगी
-
ऐसे रोगी जिन्होंने उपचार लेना बीच में ही छोड़ दिया था और अब पुनः शुरू किया है।
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
Indigestion से आप क्या समझती हैं ?
-
अपच होना
-
भूख का कम हो जाना
-
बार-बार पतले दस्त होना
-
मल का कठिनाई से पास होना
- Ans:- अपच होना
-
-
Diarrhoea (डायरिया) से आप क्या समझती हैं?
-
अपच होना
-
भूख का कम हो जाना
-
बार-बार पतले दस्त होना
-
मल का कठिनाई से पास होना
- Ans:- बार-बार पतले दस्त होना
-
-
निम्नलिखित में से कब्ज किस कारण से हो सकती है ?
-
अपर्याप्त मात्रा में द्रव लेना
-
शारीरिक गतिविधियों का अभाव
-
मलत्याग की असामान्य स्थिति
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-