Bihar Anm previous year Question Answer in hindi Set:- 21
Bihar ANM Community Health nursing questions
-
निम्न में से कौन सा सत्य कथन है ?
-
समुदाय के लोगों में हम की भावना पाई जाती है ।
-
शहरी लोग उपचार हेतु घरेलू नुस्खों, झाड़-फूँक आदि का सहारा ग्रामीण लोगों की तुलना में अधिक लेते हैं ।
-
घर आये मेहमान को बीडी-सिगरेट परोसना एक स्वास्थ्यकर आदत है। अतः इसका आवश्यक रूप से पालन किया जाना चाहिये ।
-
नैतिक पहलू ए०एन०एम० को सही व्यवहार करने के लिए बाध्य नहीं करते हैं।
- Ans:- समुदाय के लोगों में हम की भावना पाई जाती है ।
-
-
निम्न में से कौन सा संक्रामक बीमारी (Communicable disease) का उदाहरण है ?
-
क्षय रोग (Tuberculosis)
-
कुकर खाँसी (Pertussis)
-
हैजा (Cholera)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
मलेरिया रोगियों का पता लगाने हेतु की जाने वाली सक्रिय निगरानी (Active surveillance) से क्या तात्पर्य है ?
-
इसके अन्तर्गत पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया रोगियों का पता करता है।
-
इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अस्पतालों में आने वाले बुखार के रोगियों से रक्त के नमूने लेकर मलेरिया की मौजूदगी का पता लगाया जाता है।
-
इसके अन्तर्गत X-ray परीक्षण द्वारा मलेरिया की उपस्थिति उपस्थिति का पता लगाया जाता है।
-
इसके अन्तर्गत बलगम परीक्षण (Sputum examination) द्वारा मलेरिया के रोगियों की पहचान की जाती है।
- Ans:- इसके अन्तर्गत पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया रोगियों का पता करता है।
-
-
मलेरिया रोगियों का पता लगाने हेतु की जाने वाली निष्क्रिय निगरानी (Passive surveillance) से क्या तात्पर्य है ?
-
इसके अन्तर्गत पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर मलेरिया रोगियों का पता करता है।
-
इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अस्पतालों में आने वाले बुखार के रोगियों से रक्त के नमूने लेकर मलेरिया की मौजूदगी का पता लगाया जाता है।
-
इसके अन्तर्गत X-ray परीक्षण द्वारा मलेरिया की उपस्थिति का पता लगाया जाता है।
-
इसके अन्तर्गत बलगम परीक्षण (Sputum examination) द्वारा मलेरिया के रोगियों की पहचान की जाती है।
- Ans:- इसके अन्तर्गत बलगम परीक्षण (Sputum examination) द्वारा मलेरिया के रोगियों की पहचान की जाती है।
-
-
निम्न में से कौन सा अन्तर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक साधन के बारे में सत्य कथन है
-
गर्भावस्था की रोकथाम हेतु इसे मासिक चक्र के पाँचवे दिन से उपयोग में लेना प्रारम्भ करना चाहिये। उसके बाद प्रतिदिन तीर के निशान के अनुसार एक-एक गोली लेनी चाहिये
-
इसे कभी भी स्खलन से ठीक पहले उपयोग में नहीं लेना चाहिये क्योंकि पूर्व स्थलित द्रव में भी शुक्राणु उपस्थित हो सकते हैं।
-
पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीजेज (PIDs) की उपस्थिति में इसे उपयोग में नहीं लेना चाहिये
-
यह पुरुषों में स्थायी गर्भनिरोधन की सबसे सुरक्षित एवं सरल विधि है जिसमें बिना स्केलपल (Scalpel) के उपयोग के शुक्रवाहिकाओं के सिरों को काटकर बाँध दिया जाता है।
- Ans:- पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीजेज (PIDs) की उपस्थिति में इसे उपयोग में नहीं लेना चाहिये
-
-
निम्न में से कौन सा नॉन स्केलपल वेसेक्टोमी (NSV) के बारे में सत्य कथन है ?
-
गर्भावस्था की रोकथाम हेतु इसे मासिक चक्र के पाँचवे दिन से उपयोग में लेना प्रारम्भ करना चाहिये। उसके बाद प्रतिदिन तीर के निशान के अनुसार एक-एक गोली लेनी चाहिये।
-
इसे कभी भी स्खलन से ठीक पहले उपयोग में नहीं लेना चाहिये क्योंकि पूर्व स्थलित द्रव में भी शुक्राणु उपस्थित हो सकते हैं।
-
पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीजेज (PIDs) की उपस्थिति में इसे उपयोग में नहीं लेना चाहिये
-
यह पुरुषों में स्थायी गर्भनिरोधन की सबसे सुरक्षित एवं सरल विधि है जिसमें बिना स्केलपल (Scalpel) के उपयोग के शुक्रवाहिकाओं के सिरों को काटकर बाँध दिया जाता है।
- Ans:- यह पुरुषों में स्थायी गर्भनिरोधन की सबसे सुरक्षित एवं सरल विधि है जिसमें बिना स्केलपल (Scalpel) के उपयोग के शुक्रवाहिकाओं के सिरों को काटकर बाँध दिया जाता है।
-
-
मलेरिया की रोकथाम हेतु किये जाने वाले वेक्टर प्रबन्धन के उपायों में शामिल है ?
-
आन्तरिक अवशिष्ट छिडकाव
-
लार्वा को नष्ट करने हेतु विभिन्न जैविक तथा रासायनिक विधियों का उपयोग
-
जनसाधारण को कीटाणुनाशक उपचारित मच्छरदानियों का उपयोग करने की सलाह
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
स्वैच्छिक परामर्श एवं जाँच केन्द्र (Voluntary Counselling and Test Centre) का संबंध किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से है ?
- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
- संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
- राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
- पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
- Ans:- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
“घर-घर जाकर दवा पिलाना” यह गतिविधि किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पादित की जाती है ?
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
- Ans:- पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
-
-
पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए निम्न में से किसका चयन किया जा सकता है ?
-
आँगनबाडी कार्यकर्ता
-
आशा सहयोगिनी
-
ए० एन०एन० प्रशिक्षणार्थी
-
उपरोक्त सभी अथवा जी० एन० एम०
- Ans:- उपरोक्त सभी अथवा जी० एन० एम०
-
-
पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर विजिट के दौरान ऐसे घर जिनमें 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों ने पोलियो की दवा पी ली है, उन घरों के बाहर क्या लिखा जाता है ?
-
P
-
D
-
X
-
A
- Ans:- P
-
-
एक ए०एन०एम० द्वारा गृह मुलाकात किये जाने पर उसे पता लगता है कि एक परिवार में एक दम्पत्ति एड्स से ग्रसित है। ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को क्या सलाह देगी ?
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का स्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से एन्टी रेट्रोवायरल थैरेपी (ART) लेने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से डॉट्स थैरेपी लेने की सलाह देगी I
- Ans:- ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से एन्टी रेट्रोवायरल थैरेपी (ART) लेने की सलाह देगी ।
-
-
एक ए०एन०एम० द्वारा गृह मुलाकात किये जाने पर उसे पता लगता है कि एक परिवार में एक व्यक्ति क्षयरोग (TB) से ग्रसित है । ए०एन०एम० उस व्यक्ति को क्या सलाह देगी ?
-
ए०एन०एम० उस दम्पति को गर्भनिरोधन का स्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से एन्टी रेट्रोवायरल थैरेपी (ART) लेने की सलाह देगी।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से डॉट्स थैरेपी लेने की सलाह देगी।
- Ans:- ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से डॉट्स थैरेपी लेने की सलाह देगी।
-
-
पल्स पोलियो कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर विजिट के दौरान ऐसे घर जिनमें 0-5 वर्ष तक का कोई बच्चा दवा पीने से छूटा रह गया हो, उन घरों के बाहर क्या लिखा जाता है ?
-
P
-
X
-
C
-
A
- Ans:- X
-
-
वैक्सीन वायल मॉनीटर का संबंध किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से है ?
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
- Ans:- पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
-
-
निम्न में से सामुदायिक पोषण कार्यक्रमों में कौन शामिल है ?
-
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम (Midday meal program)
-
विशेष पोषण कार्यक्रम (Special Nutrition program)
-
समेकित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
भारत सरकार द्वारा निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्ष 1961 में प्रारम्भ किया गया था ?
-
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम (Mid day meal program)
-
विशेष पोषण कार्यक्रम (Special Nutrition program)
-
समेकित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम (Mid day meal program)
-
-
भारत सरकार द्वारा निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्ष 1975 में प्रारम्भ किया गया था ?
-
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम (Mid day meal program)
-
विशेष पोषण कार्यक्रम (Special Nutrition program)
-
समेकित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- समेकित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme)
-
-
डॉट्स थैरेपी का संबंध किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से है ?
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
- Ans:- संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
-
मल्टी ड्रग थैरेपी का उपयोग किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित गतिविधि है ?
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम
- Ans:- राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
-
विश्व स्वास्थ्य सगठन (WHO) की स्थापना कब हुई थी ?
-
07 अप्रैल, 2006
-
07 अप्रैल, 1948
-
09 जून, 1949
-
10 अप्रैल, 1950
- Ans:- 07 अप्रैल, 1948
-
-
WHO का पूरा नाम क्या है ?
-
World Health Organization
-
World Healthy Organism
-
Well Healthy Organism
-
Well Health Organization
- Ans:- World Health Organization
-
-
मनुष्य में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या कितनी होती है ?
-
44
-
46
-
45
-
23
- Ans:- 46
-
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मुख्यतया किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है ?
-
रोकथामात्मक (Preventive)
-
उन्नायक (Promotive)
-
नैदानिक (Diagnostic)
-
पुनर्वास सेवाएँ (Rehabilitative services)
- Ans:- रोकथामात्मक (Preventive)
-
-
उपकेन्द्र (Subcenter) मुख्यतया किस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन से संबंधित है ?
-
रोकथामात्मक (Preventive)
-
उन्नायक (Promotive)
-
नैदानिक (Diagnostic)
-
पुनर्वास सेवाएँ (Rehabilitative services)
- Ans:- रोकथामात्मक (Preventive)
-
-
निम्न में से प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल का लक्षण है ?
-
पर्याप्तता
-
व्यवहार साध्यता
-
व्यापकता
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (Primary Health Care) के सिद्धान्तों में शामिल है-
-
न्यायसंगत बँटवारा
-
सामुदायिक सहभागिता
-
उपयुक्त तकनीक
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का सिद्धान्त है ?
-
मानसिक योग्यता
-
आनुवांशिकता
-
स्वास्थ्य सेवाओं का न्यायसंगत बँटवारा
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- स्वास्थ्य सेवाओं का न्यायसंगत बँटवारा
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य का निर्धारक तत्व है ?
-
मानसिक योग्यता
-
आनुवांशिकता
-
स्वास्थ्य बँटवारा सेवाओं का न्यायसंगत
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- आनुवांशिकता
-
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल ए०एन०एम० की भूमिका में शामिल है ?
-
व्यक्ति, परिवार तथा समाज के स्वास्थ्य का आँकलन
-
आपातकालीन तथा सामान्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना तथा आवश्यकतानुसार रोगियों को विशेषज्ञ के पास रैफर करना
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की प्रगति पर नजर रखना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा गर्भनिरोधन (Contraception) का अस्थायी साधन है ?
-
ट्यूबेक्टोमी (Tubectomy)
-
वेसेक्टोमी (Vasectomy)
-
कॉपर-टी (Copper-T)
-
एपेन्डेक्टोमी (Appendectomy)
- Ans:- कॉपर-टी (Copper-T)
-
-
निम्न में से कौन सा पुरुषों द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला गर्भनिरोधन का स्थायी साधन है ?
-
ट्यूबेक्टोमी (Tubectomy)
-
वेसेक्टोमी (Vasectomy)
-
कॉपर-टी (Copper-T)
-
एपेन्डेक्टोमी (Appendectomy)
- Ans:- वेसेक्टोमी (Vasectomy)
-
-
निम्न में से कौन सा सर्वाधिक उपयोग में लिये जाने वाला गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन है ?
-
कन्डोम
-
माला - एन
-
कॉपर-टी
-
ट्यूबेक्टोमी
- Ans:- कन्डोम
-
-
निम्न में से गर्भनिरोधन का कौन सा साधन केवल पुरुषों द्वारा उपयोग में लिया जाता है ?
-
कन्डोम
-
कॉपर-टी
-
माला - एन
-
ट्यूबेक्टोमी
- Ans:- कन्डोम
-
-
निम्न में से गर्भनिरोधन का कौन सा स्थायी साधन केवल महिलाओं द्वारा उपयोग में आने योग्य है ?
-
कन्डोम
-
माला-एन
-
कॉपर-टी
-
ट्यूबेक्टोमी
- Ans:- ट्यूबेक्टोमी
-
-
निम्न में से कौन सा गर्भनिरोधन का सबसे प्रभावी साधन है ?
-
कन्डोम
-
माला - एन
-
कॉपर-टी
-
ट्यूबेक्टोमी
- Ans:- माला - एन
-
-
गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन कंडोम जो कि पुरुषर्षों द्वारा उपयोग में लिया जाता है, किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
-
यह अण्डोत्सर्ग (Ovulation) की प्रक्रिया को रोक देता है।
-
यह नर के शुक्राणुओं (Sperms) को महिला के अण्डाणु (Ovum) से मिलने से रोक देता है।
-
यह निषेचित निषेचित अण्डे (Fertilized_ovum) को गर्भाशय में आरोपित होने से रोक देता है
-
यह वीर्य (Semen) में शुक्राणुओं की संख्या को कम कर देता है।
- Ans:- यह नर के शुक्राणुओं (Sperms) को महिला के अण्डाणु (Ovum) से मिलने से रोक देता है।
-
-
निम्न में से कौन सा गर्भनिरोधन (Contraception) का साधन नहीं है ?
-
ट्यूबेक्टोमी (Tubectomy)
-
वेसेक्टोमी (Vasectomy)
-
कॉपर-टी (Copper-T)
-
एपेन्डेक्टोमी (Appendectomy)
- Ans:- एपेन्डेक्टोमी (Appendectomy)
-
-
अन्तर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक साधन जैसे कॉपर-टी महिला को गर्भवती होने से किस प्रकार रोकते हैं ?
-
यह अण्डोत्सर्ग (Ovulation) की प्रक्रिया को रोक देता है।
-
यह नर के शुक्राणुओं (Sperms) को महिला के अण्डाणु (Ovum) से मिलने से रोक देता है।
-
यह निषेचित अण्डे अण्डे (Fertilized ovum) को गर्भाशय में आरोपित होने से रोक देता है।
-
यह वीर्य (Semen) में शुक्राणुओं की संख्या को कम कर देता है।
- Ans:- यह नर के शुक्राणुओं (Sperms) को महिला के अण्डाणु (Ovum) से मिलने से रोक देता है
-
-
निम्न में से कौन सा प्रथम संतति अन्तर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक साधन (1st generation IUD) है ?
-
कॉपर-टी
-
प्रोजेस्टासर्ट
-
डायफ्राम
-
लिप्स - लूप
- Ans:- लिप्स - लूप
-
-
प्रोजेस्टासर्ट (Progestasert) किसका उदाहरण है ?
-
हार्मोनल अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
कॉपर युक्त अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
पारे युक्त अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
स्थायी गर्भनिरोधक अन्तर्गर्भाशयी साधन का सामुदा
- Ans:- हार्मोनल अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
-
कॉपर-T 380A किसका उदाहरण है ?
-
हार्मोनल अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
कॉपर युक्त अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
पारे युक्त अन्तर्गर्भाशयी साधन का गर्भनिरोधक अन्तर्गर्भाशयी
-
स्थायी साधन का
- Ans:- कॉपर युक्त अन्तर्गर्भाशयी साधन का
-
-
निम्न में से अन्तर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग का सबसे प्रमुख दुष्प्रभाव क्या है ?
-
असामान्य रक्तस्त्राव
-
बंध्यता
-
गैस्ट्रिक अल्सर
-
दर्द
- Ans:- असामान्य रक्तस्त्राव
-
-
निम्न में से कौन सा कन्डोम के बारे में सत्य कथन है ?
-
गर्भावस्था की रोकथाम हेतु इसे मासिक चक्र के पाँचवे दिन से उपयोग में लेना प्रारम्भ करना चाहिये। उसके बाद प्रतिदिन तीर के निशान के अनुसार एक-एक गोली लेनी चाहिये।
-
इसे कभी भी स्खलन से ठीक पहले उपयोग में नहीं लेना चाहिये क्योंकि पूर्व स्खलित द्रव में भी शुक्राणु उपस्थित हो सकते हैं ।
-
पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीजेज (PIDS) की उपस्थिति में इसे उपयोग में नहीं लेना चाहिये ।
-
यह पुरुषों में स्थायी गर्भनिरोधन की सबसे सुरक्षित एवं सरल विधि है जिसमें बिना स्केलपल (Scalple) के उपयोग के शुक्रवाहिकाओं के सिरों को काटकर बाँध दिया जाता है।
- Ans:- इसे कभी भी स्खलन से ठीक पहले उपयोग में नहीं लेना चाहिये क्योंकि पूर्व स्खलित द्रव में भी शुक्राणु उपस्थित हो सकते हैं ।
-
-
निम्न में से कौन सा माला-N के बारे में सत्य कथन है ?
-
गर्भावस्था की रोकथाम हेतु इसे मासिक चक्र के पाँचवे दिन से उपयोग में लेना प्रारम्भ करना चाहिये। उसके बाद प्रतिदिन तीर के निशान के अनुसार एक-एक गोली लेनी चाहिये ।
-
इसे कभी भी स्खलन से ठीक पहले उपयोग में नहीं लेना चाहिये क्योंकि पूर्व स्थलित द्रव में भी शुक्राणु उपस्थित हो सकते हैं।
-
पेल्विक इन्फ्लामेटरी डिजीजेज (PIDS) की उपस्थिति में इसे उपयोग में नहीं लेना चाहिये ।
-
यह पुरुषों में स्थायी गर्भनिरोधन की सबसे सुरक्षित एवं सरल विधि है जिसमें बिना स्केलपल (Scalple) के उपयोग के शुक्रवाहिकाओं के सिरों को काटकर बाँध दिया जाता है।
- Ans:- गर्भावस्था की रोकथाम हेतु इसे मासिक चक्र के पाँचवे दिन से उपयोग में लेना प्रारम्भ करना चाहिये। उसके बाद प्रतिदिन तीर के निशान के अनुसार एक-एक गोली लेनी चाहिये ।
-
-
निम्नलिखित में से कब्ज से ग्रसित व्यक्ति में कौन सा लक्षण दिखाई दे सकता है ?
-
मल त्याग में कठिनाई आना
-
भूख का कम हो जाना
-
जीभ पर सफेद आवरण बन जाना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा अल्सरेटिव कोलाइटिस का क्लिनिकल लक्षण है ?
-
गंभीर दस्त
-
उदरीय पीड़ा
-
भूख में कमी
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न वाक्यों में से डॉट्स थैरेपी की कन्टीन्यूऐशन फेज के बारे में कौन सा वाक्य सही है ?
-
इसके दौरान रोगी एक दिन छोड़कर एक दिन अस्पताल आता है तथा वहीं स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में दवाएँ निगलता है ।
-
इसमें रोगी प्रति सप्ताह अस्पताल आता है जहाँ पहली खुराक तो वह स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में निगल लेता है और शेष दो खुराके अपने साथ ले जाता है ।
-
इसमें रोगी सभी गोलियाँ बिना पानी के एक साथ निगलता है ।
-
इसमें सभी गोलियों को पीसकर पहले चूर्ण बना लिया जाता है फिर रोगी इस चूर्ण को एक साथ पानी से निगल लेता है।
- Ans:- इसमें रोगी प्रति सप्ताह अस्पताल आता है जहाँ पहली खुराक तो वह स्वास्थ्यकर्मी की मौजूदगी में निगल लेता है और शेष दो खुराके अपने साथ ले जाता है ।
-
-
अल्सरेटिव कोलाइटिस के रोगी को दिया जाने वाला नर्सिंग उपचार कौन सा है ?
-
IV द्रव द्वारा रोगी का जल एवं इलैक्ट्रोलाइट्स संतुलन सामान्य बनाये रखना ।
-
रोग की तीव्र अवस्था (Acute phase) के दौरान रोगी को मुँह से कुछ भी नहीं दें ।
-
चिकित्सकीय परामर्शानुसार रोगी को एन्टीबायोटिक तथा कोर्टिकोस्टीरॉयड दवाएँ दें।
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा corticosteroid दवा का उदाहरण है ?
-
Prednisolone
-
Loperamide
-
Dicyclomine hydrochloride
-
Cimetidine
- Ans:- Prednisolone
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा antispasmodic दवा का उदाहरण है ?
-
Prednisolone
-
Loperamide
-
Dicyclomine hydrochloride
-
Cimetidine
- Ans:- Dicyclomine hydrochloride
-
-
बवासीर से आप क्या समझती हैं
-
आँत में मौजूद खाद्य पदार्थों के आगे की ओर होने वाली गति में बाधा उत्पन्न होना
-
गुदा मलाशयी क्षेत्र में dilated तथा tortuous varicose veins की उपस्थिति
-
आँत का उदरीय भित्ति से होते हुए नाभि के पास से बाहर निकल जाना
-
आमाशय तथा ड्यूडेनम की म्यूकोजा में होने वाला अल्सर निर्माण
- Ans:-गुदा मलाशयी क्षेत्र में dilated तथा tortuous varicose veins की उपस्थिति
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा गैस्ट्रिक अल्सर का कारण है ?
-
शराब का सेवन
-
हेलिकोबेक्टर पायलोराई नामक बैक्टीरिया का संक्रमण
-
भावनात्मक तनाव
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से गैस्ट्रिक अल्सर के दौरान होने वाले दर्द का मुख्य चारित्रिक लक्षण क्या है ?
-
इसमें मिडएपिगैस्ट्रिक क्षेत्र में दर्द खाना खाने के बाद होता है।
-
इसमें मिडएपिगैस्ट्रिक क्षेत्र में दर्द होता है जो कि खाना खाने के बाद ठीक हो जाता है।
-
इसमें रोगी को कोई दर्द नहीं होता है।
-
इसमें रोगी के मेक्बर्नी बिन्दु पर दर्द होता है।
- Ans:- इसमें मिडएपिगैस्ट्रिक क्षेत्र में दर्द खाना खाने के बाद होता है।
-
-
निम्नलिखित में से एपेन्डिसाइटिस के दौरान होने वाले दर्द की मुख्य विशेषता क्या है ?
-
इसमें मिडएपिगैस्ट्रिक क्षेत्र में दर्द खाना खाने के बाद होता है।
-
इसमें मिडएपिगैस्ट्रिक क्षेत्र में दर्द होता है जो कि खाना खाने के बाद ठीक हो जाता है।
-
इसमें रोगी को कोई दर्द नहीं होता है।
-
इसमें रोगी के मेक्बर्नी बिन्दु पर दर्द होता है।
- Ans:- इसमें रोगी के मेक्बर्नी बिन्दु पर दर्द होता है।
-
-
निम्नलिखित में से एनीमिया के उपचार हेतु दी जाने वाली दवाईयों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
-
श्वसन मार्ग को क्लियर रखना ।
-
आमाशयी अम्लता को कम करना ।
-
आमाशयी अम्लता को बढ़ाना ।
-
रक्त में हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाना ।
- Ans:- रक्त में हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाना ।
-
-
हीमेचुरिया से आप क्या समझती हैं ?
-
मूत्र का सामान्य से कम मात्रा में उत्सर्जित होना ।
-
मूत्र का सामान्य से अधिक मात्रा में उत्सर्जित होना ।
-
मूत्र के साथ ब्लड का आना ।
-
मूत्र के साथ प्रोटीन का आना ।
- Ans:- मूत्र के साथ ब्लड का आना ।
-