Bihar Anm previous year Question Answer in hindi Set:- 20
Bihar ANM Community Health nursing questions
-
भारत सरकार द्वारा लागू की गई द्वितीय पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
-
1951-1956
-
1956-1961
-
1953-1958
-
1961-1966
- Ans:- 1956-1961
-
-
जननी सुरक्षा योजना पारम्भ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था ?
-
HIV संक्रमण की प्रभावी तरीके से रोकथाम करना।
-
संस्थागत प्रसव (Institutional delivery) को बढ़ावा देना।
-
मच्छरों का प्रभावी तरीके से नियंत्रण करना।
-
किशोरियों में कुपोषण की रोकथाम करना।
- Ans:- संस्थागत प्रसव (Institutional delivery) को बढ़ावा देना।
-
-
निम्न में से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों में कौन शामिल नहीं है ?
-
टीकाकरण में सहायता
-
स्वास्थ्य शिक्षा
-
संबंधित ए० एन०एम० द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों का सुपरविजन
-
व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ावा
- Ans:- संबंधित ए० एन०एम० द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों का सुपरविजन
-
-
निम्न में से कौन सी योजना / कार्यक्रम 1 जून, 2011 को प्रारम्भ की गई थी ?
-
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
-
वन्दे मातरम् योजना
-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन
- Ans:- जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
-
-
निम्न में से कौन सी योजना / कार्यक्रम 9 फरवरी, 2004 को प्रारम्भ की गई थी ?
-
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
-
वन्दे मातरम् योजना
-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन
- Ans:- वन्दे मातरम् योजना
-
-
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी होते हैं-
-
गर्भवती महिला
-
बीमार नवजात
-
15-18 वर्ष की किशोरियाँ
-
(A) एवं (B) दोनों
- Ans:- (A) एवं (B) दोनों
-
-
आपातकालीन एम्बुलेन्स सेवा के लिए कितने नम्बर पर डायल किया जाता है ?
-
108
-
116
-
105
-
100
- Ans:- 108
-
-
निम्न में से उपस्वास्थ्य केन्द्र के कार्यों में कौन शामिल नहीं है ?
-
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ
-
कुपोषण की रोकथाम
-
रैफरल सेवाएँ
-
गर्भवती महिला का सोनोग्राफिक परीक्षण
- Ans:- गर्भवती महिला का सोनोग्राफिक परीक्षण
-
-
ग्राम स्तर पर पंचायती राज प्रणाली की संस्था होती है-
-
ग्राम पंचायत (Gram panchayat)
-
पंचायत समिति ( Panchayat samiti)
-
जिला परिषद् (Zila - parishad)
-
राज्य की राजधानी (Capital of state)
- Ans:- ग्राम पंचायत (Gram panchayat)
-
-
खण्ड (Block) स्तर पर पंचायती राज प्रणाली की संस्था होती है ?
-
ग्राम पंचायत (Gram panchayat)
-
पंचायत समिति (Panchayat samiti)
-
जिला परिषद् (Zila - parishad)
-
राज्य की राजधानी (Capital of state)
- Ans:- पंचायत समिति (Panchayat samiti)
-
-
जिला स्तर पर पंचायती राज प्रणाली की संस्था होती है-
-
ग्राम पंचायत (Gram panchayat)
-
पंचायत समिति ( Panchayat samiti)
-
जिला परिषद् (Zila-parishad)
-
राज्य की राजधानी (Capital of state)
- Ans:- जिला परिषद् (Zila-parishad)
-
-
एक रोगी को रैफर करते समय नर्स को निम्न सावधानी रखनी चाहिये -
-
रोगी को हमेशा रैफरल पर्ची के साथ ही भेजना चाहिये ।
-
बेहतर उपचार की अधिक आवश्यकता वाले रोगी को पहले रैफर करना चाहिये ।
-
रैफर करने से पूर्व रोगी को सभी आवश्यक उपचार दिया जाना चाहिये ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी है-
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा संक्रामक बीमारी का उदाहण है ?
-
पोलियो
-
पेप्टिक अल्सर
-
आंत्रीय अवरोध
-
पेरालाइसिस
- Ans:- पोलियो
-
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यों में शामिल है-
-
संक्रामक एवं असंक्रामक बीमारियों की रोकथाम
-
समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का विकास
-
पारिवारिक स्वास्थ्य क्रियान्वयन
-
उपर्युक्त सभी सेवाओं का
- Ans:- उपर्युक्त सभी सेवाओं का
-
-
निम्न में से किस अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी ने ‘GOBI नामक रणनीति बनाई ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- यूनीसेफ (UNICEF)
-
-
निम्न में से कौन सी अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी श्रमिकों संबंधी विभिन्न मुद्दों का निपटारा करती है ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
-
निम्न में से कौन सी अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी मुख्य रूप से विकासशील देशों में बच्चों को देखभाल प्रदान करने से संबंधित है ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- यूनीसेफ (UNICEF)
-
-
निम्न में से कौन सी अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी खाद्य उत्पादन बढ़ाने से संबंधित है ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
-
निम्न में से कौन सी अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेन्सी नहीं है ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
-
-
निम्न में से कौन सी राष्ट्रीय स्वैच्छिक स्वास्थ्य एजेन्सी है ?
-
यूनीसेफ (UNICEF)
-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
-
खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
- Ans:- इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी (IRS)
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य की सबसे अधिक मान्य परिभाषा किसके द्वारा दी गई ?
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
-
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा
-
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के द्वारा
-
वेबस्टर के द्वारा
- Ans:- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
-
-
निम्न में से कौन सी स्वास्थ्य अवधारणा ‘बीमारी के रोगाणु सिद्धान्त’ पर आधारित है ?
-
जैव चिकित्सकीय अवधारणा
-
मनोवैज्ञानिक अवधारणा
-
सामाजिक-आर्थिक अवधारणा
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Ans:- जैव चिकित्सकीय अवधारणा
-
-
मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की विशेषताओं में क्या शामिल है ?
-
समायोजनशीलता (Adjustability)
-
भावनात्मक स्थिरता (Emotional stability)
-
आत्मविश्वास (Self confidence)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से व्यक्ति के स्वास्थ्य को निर्धारित करने वाला तत्व है -
-
आनुवांशिक कारक (Genetic factors)
-
पर्यावरणीय कारक (Environmental factors)
-
स्वास्थ्य सेवाएँ (Health services)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली जीवन-शैली नहीं है ?
-
सुबह के समय नियमित रूप से टहलना
-
अत्यधिक वसायुक्त, मसालेदार एवं तैलीय व्यंजनों का उपयोग करना
-
नशीले पदार्थों से दूर रहना
-
व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना
- Ans:- अत्यधिक वसायुक्त, मसालेदार एवं तैलीय व्यंजनों का उपयोग करना
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली जीवन शैली है -
-
सुबह के समय नियमित रूप से टहलना
-
अत्यधिक वसायुक्त, मसालेदार एवं तैलीय व्यंजनों का उपयोग करना
-
नशीले पदार्थों से दूर रहना
-
व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना
- Ans:- अत्यधिक वसायुक्त, मसालेदार एवं तैलीय व्यंजनों का उपयोग करना
-
-
निम्न में से प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल के लक्षणों में शामिल है -
-
संबद्धता या प्रासंगिकता (Relevance)
-
पर्याप्तता (Adequacy)
-
व्यापकता (Comprehensiveness)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के घटकों में शामिल है -
-
उपयुक्त पोषण को प्रोत्साहन देना
-
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल
-
टीकाकरण
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के सिद्धान्तों में शामिल नहीं है ?
-
समुदाय की पर्याप्त सहभागिता
-
उपयुक्त तकनीक का उपयोग
-
उच्च सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले रोगियों को प्राथमिकता
-
रोकथाम पर जोर
- Ans:- उच्च सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले रोगियों को प्राथमिकता
-
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का न्यायसंगत बँटवारा होना चाहिये । यहाँ न्यायसंगत बँटवारे का अर्थ है ?
-
रोगियों को देखभाल प्रदान करने से पूर्व ए.एन.एम. को न्यायालय जाना चाहिये ।
-
रोगियों की देखभाल में स्थानीय पंचायतों के फैसले को दिमाग में रखना चाहिये ।
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन में जाति, धर्म, लिंग, सामाजिक-आर्थिक स्थिति आदि के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिये ।
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Ans:- प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन में जाति, धर्म, लिंग, सामाजिक-आर्थिक स्थिति आदि के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिये ।
-
-
निम्न में से कौन सा सत्य कथन है ?
-
स्वास्थ्य एक बहुक्षेत्रीय एप्रोच है ।
-
व्यक्ति का पोषण स्तर उसके स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।
-
व्यापकता एवं पर्याप्तता प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल के लक्षणों में शामिल हैं।
-
उपर्युक्त सभी कथन सत्य है ।
- Ans:- उपर्युक्त सभी कथन सत्य है ।
-
-
निम्न में से विटामिन - A की कमी से होने वाली बीमारी / बीमारियाँ हैं ?
-
रात्रि अंधता एवं कॉर्नियल जीरोसिस (Nightblindness and Corneal Xerosis)
-
रिकेट्स एवं ओस्टिोमलेसिया (Rickets and Osteomalacia)
-
स्कर्वी (Scurvy)
-
बेरी-बेरी, पैलेग्रा एवं एनीमिया (Beri- beri, Pellegra and anaemia)
- Ans:- रात्रि अंधता एवं कॉर्नियल जीरोसिस (Nightblindness and Corneal Xerosis)
-
-
निम्न में से कौन सी विटामिन-C की कमी से होने वाली बीमारी है ?
-
रात्रि अंधता एवं कॉर्नियल जीरोसिस (Nightblindness and Corneal Xerosis)
-
रिकेट्स एवं ओस्टिोमलेसिया (Rickets and Osteomalacia)
-
स्कर्वी (Scurvy)
-
बेरी-बेरी, पैलेग्रा एवं एनीमिया (Beri- beri, Pellegra and anaemia)
- Ans:- स्कर्वी (Scurvy)
-
-
निम्न में से विटामिन-D की कमी से होने वाली बीमारी है ?
-
रात्रि अंधता एवं कॉर्नियल जीरोसिस (Nightblindness and Corneal Xerosis)
-
रिकेट्स एवं ओस्टिोमलेसिया (Rickets and Osteomalacia)
-
स्कर्वी (Scurvy)
-
बेरी-बेरी, पैलेग्रा एवं एनीमिया (Beri- beri, Pellegra and anaemia)
- Ans:- रिकेट्स एवं ओस्टिोमलेसिया (Rickets and Osteomalacia)
-
-
समेकित बाल विकास योजना के अन्तर्गत निम्न में से किस समूह को लाभार्थ सेवाएँ प्रदान नहीं की जाती हैं ?
-
0-6 वर्ष तक के बच्चे
-
30-35 वर्ष तक के युवा
-
दुग्धपान कराने वाली महिलाएँ
-
गर्भवती महिलाएँ
- Ans:- 30-35 वर्ष तक के युवा
-
-
समेकित बाल विकास योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं में शामिल है-
-
स्कूल पूर्व पूर्व शिक्षा (pre-school Education)
-
पूरक आहार (Supplementary Nutation)
-
टिटेनस के विरुद्ध टीकाकरण (गर्भवती महिलाओं को)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
समेकित बाल विकास सेवाओं का क्रियान्वयन मुख्य रूप से किसके द्वारा किया जाता है ?
-
आँगनबाडी केन्द्रों द्वारा
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा
-
जिला अस्पतालों द्वारा
-
गाँव की चौपालों द्वारा
- Ans:- आँगनबाडी केन्द्रों द्वारा
-
-
निम्न में से कौन आँगनबाड़ी केन्द्रों पर नियुक्त नहीं होता है ?
-
आँगनबाडी कार्यकर्ता
-
आशा सहयोगिनी
-
सहायिका
-
ए०एन०एम०
- Ans:- ए०एन०एम०
-
-
निम्न में से किस कार्यक्रम का संबंध मुख्य रूप से पाँच वर्ष से छोटे बच्चों में होने वाली मृत्यु एवं रुग्णता की रोकथाम करना है ?
-
IMNCI
-
20 बिन्दु कार्यक्रम
-
किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम
-
RNTCP
- Ans:- IMNCI
-
-
निम्न में से कौन सा कार्यक्रम जनवरी, 2014 में प्रारम्भ किया गया ?
-
IMNCI
-
20 बिन्दु कार्यक्रम
-
किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम
-
RNTCP
- Ans:- किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम
-
-
निम्न में से कौन सा कार्यक्रम वर्ष 1975 में प्रारम्भ किया गया ?
-
IMNCI
-
20 बिन्दु कार्यक्रम
-
किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम
-
RNTCP
- Ans:- 20 बिन्दु कार्यक्रम
-
-
RNTCP का संबंध किससे है ?
-
क्षय रोग (TB) के नियंत्रण से
-
कुष्ठ रोग के उपचार से
-
गर्भवती महिलाएँ, नर्सिंग महिलाएँ तथा 3-6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक आहार देने से
-
कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने से
- Ans:- क्षय रोग (TB) के नियंत्रण से
-
-
RNTCP का पूरा नाम क्या है ?
-
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम
- Ans:- संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
-
ICDS का संबंध किससे है ?
-
क्षय रोग (TB) के नियंत्रण से
-
कुष्ठ रोग के उपचार से
-
गर्भवती महिलाएँ, नर्सिंग महिलाएँ तथा 3-6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक आहार देने से
-
कंडोम के उपयोग को बढ़ावा देने से
- Ans:- गर्भवती महिलाएँ, नर्सिंग महिलाएँ तथा 3-6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक आहार देने से
-
-
निम्न में से कौन सी योजना / कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी को नकद भुगतान किया जाता है ?
-
समेकित बाल विकास योजना
-
जननी सुरक्षा योजना
-
IMNCI
-
डॉट्स थैरेपी
- Ans:- जननी सुरक्षा योजना
-
-
निम्न में से गृह मुलाकात का सिद्धान्त नहीं है ?
-
यह पूर्व नियोजित (Pre-planned) होनी चाहिये ।
-
इसके अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के दौरान जोखिम युक्त लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये ।
-
इसमें लचीलापन नहीं होना चाहिये ।
-
गृह मुलाकात के दौरान ए० एन०एम० को आवश्यकतानुसार परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य शिक्षा (Health education) प्रदान करनी चाहिये ।
- Ans:- इसमें लचीलापन नहीं होना चाहिये ।
-
-
गृह मुलाकात के दौरान ए०एन०एम० को निम्न श्रेणी के लोगों में से किसे प्राथमिकता देनी चाहिये ?
-
ऐसी महिलाएँ जो प्रसव प्रक्रिया में हो ।
-
ऐसे नवजात जिनमें जन्मजात विकृति मौजूद हों।
-
ऐसी महिलाएँ जो गर्भावस्था या सूतिकावस्था (Puerperium) में हों।
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
एक ए०एन०एम० द्वारा गृह मुलाकात किये जाने पर उसे पता लगता है कि एक दम्पति के दो बच्चे हो चुके हैं। वह उस दम्पत्ति को क्या सलाह देगी ?
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का स्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से एन्टी रेट्रोवायरल थैरेपी (ART) लेने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से डॉट्स थैरेपी लेने की सलाह देगी ।
- Ans:- ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी ।
-
-
एक ए०एन०एम० द्वारा गृह मुलाकात किये जाने पर उसे पता लगता है कि एक दम्पत्ति के अभी दो महिने पहले बच्चे का जन्म हुआ है । ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को क्या सलाह देगी ?
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का स्थायी साधन अपनाने की सलाह देगी
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने तथा दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अन्तर रखने की सलाह देगी।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से एन्टी रेट्रोवायरल थैरेपी (ART) लेने की सलाह देगी ।
-
ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को चिकित्सकीय परामर्शानुसार नियमित रूप से डॉट्स थैरेपी लेने की सलाह देगी ।
- Ans:- ए०एन०एम० उस दम्पत्ति को गर्भनिरोधन का अस्थायी साधन अपनाने तथा दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अन्तर रखने की सलाह देगी।
-
-
ए०एन०एम० द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाने की विधि क्या कहलाती है ?
-
गृह मुलाकात
-
गर्भनिरोधन
-
टीकाकरण
-
जैव सांख्यिकी
- Ans:- गृह मुलाकात
-