Bihar ANM exam community Question Answer in hindi Set:- 18
Bihar ANM Community Health nursing questions
-
निम्न में से कौन सा सहसंबंधात्मक सर्वेक्षण के बारे में सत्य कथन है ?
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य सहसंबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य तुलना करने के लिए किया जाता है ।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी कार्यक्रम की प्रभाविता का पता लगाने के लिए किया जाता है।
- Ans:- इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य सहसंबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
-
-
निम्न में से कौन सा मूल्यांकनात्मक सर्वेक्षण के बारे में सत्य कथन है ?
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य सहसंबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य तुलना करने के लिए किया जाता है ।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी कार्यक्रम की प्रभाविता का पता लगाने के लिए किया जाता है ।
- Ans:- इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी कार्यक्रम की प्रभाविता का पता लगाने के लिए किया जाता है ।
-
-
सर्वेक्षण हेतु निम्न में से कौन से उपकरण का उपयोग किया जा सकता है ?
-
प्रश्नावली (Questionnaire)
-
चैक लिस्ट (Check list)
-
साक्षात्कार अनुसूची (Interview Schedule)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से सर्वेक्षण की प्रश्नावली विधि की हानि क्या है ?
-
केवल शिक्षित व्यक्तियों के लिए ही इस विधि का उपयोग किया जा सकता है।
-
सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षणकर्ता तथा सर्वेक्षणदाता के एक- दूसरे के सामने प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने के कारण सर्वेक्षण की प्रक्रिया पर पूर्वाग्रहों का प्रभाव पड़ सकता है।
-
सर्वेक्षण हेतु अनुभवी चिकित्सक का होना आवश्यक है ।
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Ans:- केवल शिक्षित व्यक्तियों के लिए ही इस विधि का उपयोग किया जा सकता है।
-
-
निम्न में से सर्वेक्षण की साक्षात्कार विधि की क्या हानि है ?
-
केवल शिक्षित व्यक्तियों के लिए ही इस विधि का उपयोग किया जा सकता है।
-
सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षणकर्ता तथा सर्वेक्षणदाता के के एक-दूसरे के सामने प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने के कारण सर्वेक्षण की प्रक्रिया पर पूर्वाग्रहों का प्रभाव पड़ सकता है।
-
सर्वेक्षण हेतु अनुभवी व्यक्ति का होना आवश्यक नहीं है ।
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Ans:- सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षणकर्ता तथा सर्वेक्षणदाता के के एक-दूसरे के सामने प्रत्यक्ष रूप से मौजूद होने के कारण सर्वेक्षण की प्रक्रिया पर पूर्वाग्रहों का प्रभाव पड़ सकता है।
-
-
निम्न में से सर्वेक्षण रिपोर्ट के तत्वों में शामिल है-
-
सर्वेक्षण का विषय
-
सर्वेक्षण के दौरान तथ्य एकत्रीकरण हेतु उपयोग में ली गई विधियाँ तथा उपकरण
-
कुल जनसंख्या का चयन तथा प्रतिदर्श (Sample)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा श्रवण दृश्य उपकरण का उदाहरण है ?
-
टेप रिकॉर्डर (Tap-recorder)
-
पोस्टर (Poster)
-
टेलीविजन (Television)
-
उपर्युक्त में से कोई नहीं
- Ans:- टेलीविजन (Television)
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य शिक्षा के क्रियान्वयन के दौरान श्रवण- दृश्य उपकरणों के उपयोग का क्या लाभ है ?
-
यह स्वास्थ्य शिक्षा को प्रभावी बनाता है ।
-
यह स्वास्थ्य शिक्षा को रुचिकर बनाता है ।
-
यह स्वास्थ्य शिक्षा को स्थायी बनाता है ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य संदेशों के प्रसार में निम्न में से कौन सी विधि का उपयोग किया जा सकता है ?
-
अभिनय
-
डायलॉग
-
कठपुतलियाँ
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण का क्षेत्र क्या है ?
-
परिवार नियोजन एवं परिवार कल्याण
-
व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता
-
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से अधिगम के बारे में सत्य कथन क्या है ?
-
अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है ।
-
अधिगम अभ्यास या अनुभव से होता है ।
-
अधिगम सम्पूर्ण जीवन चलता है।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने की सबसे प्रचलित विधि कौन सी है ?
-
लेक्चर विधि (Lecture method)
-
समूह चर्चा (Group discussion)
-
अभिनय (Role-play)
-
पेनल चर्चा (Panel discussion)
- Ans:- लेक्चर विधि (Lecture method)
-
-
निम्न में से ग्रामीण तथा अनपढ़ लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की सबसे प्रभावी विधि कौन सी है ?
-
लेक्चर विधि (Lecture method)
-
समूह चर्चा (Group discussion)
-
अभिनय (Role-play)
-
पेनल चर्चा (Panel discussion)
- Ans:- अभिनय (Role-play)
-
-
निम्न में से सकल जन्म दर के बारे में सही कथन क्या है ?
-
किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाले कुल जीवित जन्मों की संख्या
-
किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाली मृत्यु की संख्या
-
एक वर्ष में 1000 जीवित पैदा हुए बच्चों पर उसी वर्ष गर्भावस्था, प्रसव अथवा सूतिकावस्था के दौरान गर्भावस्था या प्रसव संबंधित समस्याओं के कारण महिलाओं में होने वाली कुल मृत्यु की संख्या
-
एक वर्ष में 1000 पैदा हुए जीवित बच्चों पर उसी वर्ष होने वाली शिशुओं की कुल मृत्यु की संख्या
- Ans:- किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाले कुल जीवित जन्मों की संख्या
-
-
निम्न में से सकल मृत्यु दर के बारे में सही कथन कौन सी है ?
-
किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाले कुल जीवित जन्मों की संख्या
-
किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाली मृत्यु की संख्या
-
एक वर्ष में 1000 जीवित पैदा हुए बच्चों पर उसी वर्ष गर्भावस्था, प्रसव अथवा सूतिकावस्था के दौरान गर्भावस्था या प्रसव संबंधित समस्याओं के कारण महिलाओं में होने वाली कुल मृत्यु की संख्या
-
एक वर्ष में 1000 पैदा हुए जीवित बच्चों पर उसी वर्ष होने वाली शिशुओं की कुल मृत्यु की संख्या
- Ans:- किसी क्षेत्र में एक वर्ष में 1000 की अनुमानित मध्य वर्ष जनसंख्या पर होने वाली मृत्यु की संख्या
-
-
देश की अनुमानित सकल जन्म दर (Crude Birth Rate) क्या है ?
-
19
-
47
-
26
-
08
- Ans:- 19
-
-
देश की अनुमानित सकल मृत्यु दर (Crude Death Rate) क्या है ?
-
19.5
-
47.4
-
7.2
-
1.5
- Ans:- 7.2
-
-
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति - 1983 का रिवीजन किस वर्ष किया गया ?
-
वर्ष 1990 में
-
वर्ष 1998 में
-
वर्ष 2000 में
-
वर्ष 2002 में
- Ans:- वर्ष 2002 में
-
-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति- 2002 के लक्ष्यों में क्या शामिल था ?
-
वर्ष 2005 तक पोलियो एवं याज का उन्मूलन करना ।
-
वर्ष 2007 तक HIV/AIDS की वृद्धि दर शून्य तक लाना ।
-
वर्ष 2010 तक मातृ मृत्यु दर को कम कर 100 प्रति लाख तक लाना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से किस कमेटी का गठन स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व किया गया था ?
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
नर्सिंग एवं नर्सिंग व्यवसाय पर हाईपावर कमेटी
-
करतार सिंह कमेटी
- Ans:- स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
-
निम्न में से किस कमेटी को भोर कमेटी के नाम से भी जाना जाता है ?
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
नर्सिंग एवं नर्सिंग व्यवसाय पर हाईपावर कमेटी
-
करतार सिंह कमेटी
- Ans:- स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
-
निम्न में से किस कमेटी को मुदालियर कमेटी के नाम से भी जाना जाता है ?
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
नर्सिंग एवं नर्सिंग व्यवसाय पर हाईपावर कमेटी
-
करतार सिंह कमेटी
- Ans:- स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
-
निम्न में से कौन सी कमेटी भोर कमेटी की रिपोर्ट के प्रस्तुत किये जाने के पश्चात् स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति का आँकलन करने के उद्देश्य से गठित की गई थी ?
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा विकास कमेटी
-
स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
नर्सिंग एवं नर्सिंग व्यवसाय पर हाईपावर कमेटी
-
करतार सिंह कमेटी
- Ans:- स्वास्थ्य सर्वे तथा नियोजन कमेटी
-
-
निम्न में से कौन सा टीका जन्म के समय लगाया जाता है ?
-
बी.सी.जी. (BCG) का टीका
-
पेन्टावेलेन्ट का टीका
-
खसरे (Measles) का टीका
-
डी.पी.टी. (DPT) का टीका
- Ans:- बी.सी.जी. (BCG) का टीका
-
-
निम्न में से कौन सा टीका एक वर्ष की उम्र के पश्चात् लगाया जाता है ?
-
बी.सी.जी. (BCG) का टीका
-
हिपेटाइटिस-बी का प्रथम टीका
-
खसरे (Measles) का प्रथम टीका
-
डी.पी.टी. (DPT) की बूस्टर डोज
- Ans:- डी.पी.टी. (DPT) की बूस्टर डोज
-
-
डॉट्स थैरेपी के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा रोगी श्रेणी- प्रथम में शामिल किया जाता है ?
-
नया स्पुटम स्मीयर पोजीटिव रोगी
-
स्पुटम स्मीयर पोजीटिव असफल रोगी
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- नया स्पुटम स्मीयर पोजीटिव रोगी
-
-
निम्न में से कौन सा रोगी डॉट्स थैरेपी के अन्तर्गत श्रेणी-द्वितीय में शामिल किया जाता है ?
-
नया स्पुटम स्मीयर पोजीटिव रोगी
-
स्पुटम स्मीयर पोजीटिव असफल रोगी
-
नया एक्सट्रा पल्मोनरी रोगी लेकिन गंभीर रूप से बीमार नहीं
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- स्पुटम स्मीयर पोजीटिव असफल रोगी
-
-
माला-एन क्या है ?
-
गर्भनिरोधन का महिला द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला स्थायी साधन ।
-
गर्भनिरोधन का पुरुष द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला स्थायी साधन ।
-
गर्भनिरोधन का महिला द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला अस्थायी साधन ।
-
गर्भनिरोधन का पुरुष द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला अस्थायी साधन ।
- Ans:- गर्भनिरोधन का महिला द्वारा उपयोग में लिये जाने वाला अस्थायी साधन ।
-
-
बच्चों में विटामिन-बी1 (थायमिन) की कमी से होने वाली बीमारी कौन है ?
-
बच्चों में रिकेट्स तथा वयस्कों में ओस्टियोमलेसिया
-
शुष्क एवं आर्द्र बेरी-बेरी (Dry and wet beri-beri)
-
पैलेग्रा
-
रात्रि अंधता एवं कंजक्टाइवल जीरोसिस
- Ans:- शुष्क एवं आर्द्र बेरी-बेरी (Dry and wet beri-beri)
-
-
विटामिन-डी की कमी से होने वाली बीमारी कौन सी है ?
-
बच्चों में रिकेट्स तथा वयस्कों में ओस्टियोमलेसिया (Rickets in Children and osteomalacia in adults)
-
शुष्क एवं आर्द्र बेरी-बेरी (Dry and wet beri-beri)
-
पैलेग्रा (Pellegra)
-
रात्रि अंधता एवं कंजक्टाइवल जीरोसिस (Night blindness and conjuctival xeresis)
- Ans:- बच्चों में रिकेट्स तथा वयस्कों में ओस्टियोमलेसिया (Rickets in Children and osteomalacia in adults)
-
-
बच्चों में विटामिन-A की कमी से होने वाली बीमारी कौन सी है ?
-
बच्चों में रिकेट्स तथा वयस्कों में ओस्टियोमलेसिया (Rickets in Children and osteomalacia in adults)
-
शुष्क एवं आर्द्र बेरी-बेरी (Dry and wet beri-beri)
-
पैलेग्रा (Pellegra)
-
रात्रि अंधता एवं कंजक्टाइवल जीरोसिस (Night blindness and conjuctival xeresis)
- Ans:- रात्रि अंधता एवं कंजक्टाइवल जीरोसिस (Night blindness and conjuctival xeresis)
-
-
निम्न में से विशेषज्ञ चिकित्सा सेवायें किस स्तर पर मौजूद होती है ?
-
उपकेन्द्र स्तर पर
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) स्तर पर
-
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) स्तर पर
-
उपर्युक्त सभी स्तरों पर
- Ans:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) स्तर पर
-
-
निम्न में से कौन सी संस्था शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन से संबंधित है ?
-
विशेषज्ञ अस्पताल (Specialities hospital)
-
मेडीकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital)
-
सैटेलाइट अस्पताल (Satellite hospital)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन से संबंधित संस्था है ?
-
उपकेन्द्र (Sub-centre)
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Centre)
-
आंगनबाड़ी केन्द्र (Anganbadi Centre)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI Scheme) के अन्तर्गत देय लाभ है-
-
चिकित्सकीय लाभ (Medical benefits)
-
विकलांगता लाभ (Disability benefits)
-
मातृत्व लाभ (Maternity benefits)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से ANM द्वारा किये जाने वाला कार्य है ?
-
बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण करना ।
-
गृह मुलाकात (Home visit) करना ।
-
कंडोम एवं माला-N का वितरण
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा असत्य कथन है ?
-
उपकेन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन से संबंधित है।
-
उपकेन्द्र पर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने हेतु एक ANM तथा एक GNM स्टाफ मौजूद होता है।
-
ANM मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है।
-
BCG का टीका जन्म के समय लगाया जाता है।
- Ans:- उपकेन्द्र पर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने हेतु एक ANM तथा एक GNM स्टाफ मौजूद होता है।
-
-
निम्न में से पुनर्वास नर्सिंग के उद्देश्यों में शामिल है-
-
शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अनुत्पादक व्यक्ति को उत्पादक व्यक्ति बनाना ।
-
चोट अथवा बीमारी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को कम करना ।
-
विकलांगता की स्थिति में व्यक्ति का यथासंभव सर्वोत्तम समायोजन सुनिश्चित करना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
कार्यात्मक पुनर्वास के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में शामिल है-
-
व्यक्ति को दैनिक जीवन के क्रियाकलापों जैसे नहाना-धोना, कपडे पहनना आदि के सुचारू रूप से संचालन करने योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति को अपने परिजन, पास-पड़ौस, रिश्तेदारों आदि के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते स्थापित करने के योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति में चोट अथवा बीमारी के कारण उत्पन्न हुई निराशा एवं कुण्ठा को दूर करने के लिए की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यावसायिक कार्यों की पुनर्स्थापना हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
- Ans:- व्यक्ति को दैनिक जीवन के क्रियाकलापों जैसे नहाना-धोना, कपडे पहनना आदि के सुचारू रूप से संचालन करने योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
-
सामाजिक पुनर्वास के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में शामिल है-
-
व्यक्ति को दैनिक जीवन के क्रियाकलापों जैसे नहाना-धोना, कपड़े पहनना आदि के सुचारु रूप से संचालन करने योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति को अपने परिजन, पास-पड़ौस, रिश्तेदारों आदि के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते स्थापित करने के योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति में चोट अथवा बीमारी के कारण उत्पन्न हुई निराशा एवं कुण्ठा को दूर करने के लिए की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यावसायिक कार्यों की पुनर्स्थापना हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
- Ans:- व्यक्ति को अपने परिजन, पास-पड़ौस, रिश्तेदारों आदि के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते स्थापित करने के योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
-
मनोवैज्ञानिक पुनर्वास के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में शामिल है-
-
व्यक्ति को दैनिक जीवन के क्रियाकलापों जैसे नहाना-धोना, कपड़े पहनना आदि के सुचारू रूप से संचालन करने योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति को अपने परिजन, पास-पड़ौस, रिश्तेदारों आदि के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते स्थापित करने के योग्य बनाने हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यक्ति में चोट अथवा बीमारी के कारण उत्पन्न हुई निराशा एवं कुण्ठा को दूर करने के लिए की जाने वाली गतिविधियाँ
-
व्यावसायिक कार्यों की पुनर्स्थापना हेतु की जाने वाली गतिविधियाँ
- Ans:- व्यक्ति में चोट अथवा बीमारी के कारण उत्पन्न हुई निराशा एवं कुण्ठा को दूर करने के लिए की जाने वाली गतिविधियाँ
-
-
निम्न में से किस प्रकार के रोगियों को पुनर्वास नर्सिंग की आवश्यकता होती है ?
-
बहरे, गूंगे एवं अंधता वाले रोगी
-
मंदबुद्धि व्यक्ति
-
अस्थि रोग से ग्रसित व्यक्ति
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निश्चित भू-भाग में रहने वाले लोगों का समूह जिसमें हम की भावना पाई जाती है वह क्या कहलाी है ?
-
समुदाय
-
राष्ट्र
-
परिवार
-
विश्व
- Ans:- समुदाय
-
-
ग्रामीण समुदाय में किस प्रकार की परिवार प्रणाली अधिक पाई जाती है ?
-
एकल
-
संयुक्त
-
कभी एकल और कभी संयुक्त
-
कुछ नहीं कहा जा सकता
- Ans:- संयुक्त
-
-
शहरी समुदाय में किस प्रकार की परिवार प्रणाली अधिक पाई जाती है ?
-
एकल
-
संयुक्त
-
कभी एकल और कभी संयुक्त
-
कुछ नहीं कहा जा सकता
- Ans:- एकल
-
-
निम्न में से कौन सा सही कथन है ?
-
अशाब्दिक सम्प्रेषण की तुलना में शाब्दिक सम्प्रेषण अधिक सच्चा होता है ।
-
लेक्चर विधि द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करते समय श्रोताओं की संख्या 2-3 से अधिक नहीं होनी चाहिये ।
-
स्वास्थ्य शिक्षण की सामग्री की बार-बार पुनरावृत्ति करने की आवश्यकता नहीं होती है।
-
रेडियो श्रवण उपकरण है।
- Ans:- रेडियो श्रवण उपकरण है।
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य शिक्षण की कौन सी विधि चॉक एण्ड टॉक विधि भी कहलाती है ?
-
लेक्चर विधि
-
अभिनय
-
कार्यशाला
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- लेक्चर विधि
-
-
निम्न में से परामर्श के सिद्धान्तों में शामिल है-
-
परामर्श हेतु शान्त एवं भीड़-भाड़ रहित स्थान का चयन करना चाहिये ।
-
परामर्श प्रारम्भ करने से पूर्व परामर्शदाता को परामर्शग्राही को यह विश्वास दिलाना चाहिये कि वह उसकी समस्या का समाधान करने में समक्ष है ।
-
परामर्श परामर्शग्राही की आवश्यकतानुसार दिया जाना चाहिये ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से परामर्श के क्षेत्रों में शामिल है-
-
स्वास्थ्य संबंधी परामर्श
-
रोजगार संबंधी परामर्श
-
विवाह पूर्व परामर्श
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
सम्प्रेषण की प्रक्रिया में संदेश (Message) से क्या तात्पर्य है ?
-
प्रेषक के पास मौजूद सूचनाएँ, विचार अथवा राय जिन्हें कि वह अन्य व्यक्ति तक पहुँचाना चाहता है।
-
प्रेषक द्वारा सामने वाले व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला मार्ग
-
प्रेषक द्वारा प्राप्तकर्ता की ओर भेजे गये विचारों अथवा सूचनाओं के जबाव में प्राप्तकर्ता द्वारा वापस प्रेषक की ओर भेजी गई सूचनाएँ अथवा विचार
-
सम्प्रेषण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए उपयोग में लिये जाने वाले उपकरण
- Ans:- प्रेषक के पास मौजूद सूचनाएँ, विचार अथवा राय जिन्हें कि वह अन्य व्यक्ति तक पहुँचाना चाहता है।
-
-
सम्प्रेषण की प्रक्रिया में माध्यम (Channel) से क्या तात्पर्य है ?
-
प्रेषक के पास मौजूद सूचनाएँ, विचार अथवा राय जिन्हें कि वह अन्य व्यक्ति तक पहुँचाना चाहता है।
-
प्रेषक द्वारा सामने वाले व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला मार्ग
-
प्रेषक द्वारा प्राप्तकर्ता की ओर भेजे गये विचारों अथवा सूचनाओं के जबाव में प्राप्तकर्ता द्वारा वापस प्रेषक की ओर भेजी गई सूचनाएँ अथवा विचार
-
सम्प्रेषण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए उपयोग में लिये जाने वाले उपकरण
- Ans:- प्रेषक द्वारा सामने वाले व्यक्ति तक अपनी बात पहुँचाने के लिए उपयोग में लिया जाने वाला मार्ग
-
-
निम्न में से ऐसा कौन सा कारक है जो सम्प्रेषण की प्रक्रिया को बाधित नहीं करता है ?
-
संदेश का समझ में आने योग्य नहीं होना ।
-
संदेश का रुचिकर होना ।
-
प्रेषक में भावनात्मक कारक जैसे क्रोध, भय, चिन्ता, ईर्ष्या आदि की उपस्थिति ।
-
अत्यधिक ठण्ड या गर्मी की उपस्थिति।
- Ans:- संदेश का रुचिकर होना ।
-