Bihar ANM Exam Objective Question Answer in hindi Set:- 17
Bihar ANM 50+ most important questions
-
निम्न में से बच्चों में पाई जाने वाली संक्रामक बीमारी नहीं है ?
-
पोलियो
-
कुकर खाँसी क्षय रोग
-
आंत्रीय अवरोध
-
क्षय रोग
- Ans:- आंत्रीय अवरोध
-
-
निम्नलिखित में से फोटोथैरेपी के बारे में सही वाक्य कौन सा है ?
-
बालक के जन्म के बाद माँ के स्तनों से शुरुआती 2-3 दिनों तक आने वाला गाढ़ा पीला दूध ।
-
बालक को 6 माह की उम्र पर माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार प्रारम्भ करने की प्रक्रिया।
-
6 माह की उम्र तक बालक को केवल स्तनपान करवाना, ऊपर से कुछ भी नहीं देना।
-
यह पीलिया के उपचार हेतु उपयोग में ली जाने वाली उपचारात्मक पद्धति है।
- Ans:- यह पीलिया के उपचार हेतु उपयोग में ली जाने वाली उपचारात्मक पद्धति है।
-
-
निम्नलिखित में से शिशु का माँ के स्तनों से अच्छे सम्पर्क (Good attachment) नहीं होने का चिन्ह है ?
-
शिशु की ठोडी स्तन को छूती हुई होनी चाहिये
-
एरिओला का अधिकांश भाग शिशु के मुँह में होना चाहिये।
-
केवल निप्पल का ही शिशु के मुँह के मुँह के अन्दर होना।
-
(A) व (B) दोनों
- Ans:- केवल निप्पल का ही शिशु के मुँह के मुँह के अन्दर होना।
-
-
निम्न में से कौन से रोग के दौरान बालक में लकवा हो सकता है ?
-
पोलियो
-
कुकर खाँसी
-
आंत्रीय अवरोध
-
क्षय रोग
- Ans:- पोलियो
-
-
अपगार स्कोरिंग के दौरान निम्न लक्षण का आँकलन किया जाता है-
-
त्वचा का रंग
-
हृदय धड़कन की दर
-
श्वसन दर
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से नवजात में पाये जाने वाले Sucking reflex के बारे में सत्य कथन है ?
-
नवजात के होठों को माँ के चूचुक के सम्पर्क में लाने पर नवजात चूसना प्रारम्भ कर देता है ।
-
नवजात की हथेली में कोई वस्तु रखने पर वह अंगुलियों को बंद कर वस्तु को पकड़ लेता है
-
नवजात के मुँह के किनारे से उसके गाल को छूने पर वह उद्दीपन की दिशा में सिर घुमा लेता है।
-
परीक्षक द्वारा तेज आवाज उत्पन्न करने पर नवजात की भुजाओं ( arms) में adduction तथा कोहनियों में flexion दिखाई देता है।
- Ans:- नवजात के होठों को माँ के चूचुक के सम्पर्क में लाने पर नवजात चूसना प्रारम्भ कर देता है ।
-
-
निम्न में से नवजात में पाये जाने वाले palmer grasp reflex के बारे में सत्य कथन है।
-
नवजात के होठों को माँ के चूचुक के सम्पर्क में लाने पर नवजात चूसना प्रारम्भ कर देता है।
-
नवजात की हथेली में कोई वस्तु रखने पर वह अंगुलियों को बंद कर वस्तु को पकड़ लेता है।
-
नवजात के मुँह के किनारे से उसके गाल को छूने पर वह उद्दीपन की दिशा में सिर घुमा लेता है ।
-
परीक्षक द्वारा तेज आवाज उत्पन्न करने पर नवजात की भुजाओं (arms) में adduction तथा कोहनियों में flexion दिखाई देता है |
- Ans:- नवजात की हथेली में कोई वस्तु रखने पर वह अंगुलियों को बंद कर वस्तु को पकड़ लेता है।
-
-
नवजात में पाये जाने वाले rooting reflex के बारे में सत्य कथन है |
-
नवजात के होठों को माँ के चूचुक के सम्पर्क में लाने पर नवजात चूसना प्रारम्भ कर देता है ।
-
नवजात की हथेली में कोई वस्तु रखने पर वह अंगुलियों को बंद कर वस्तु को पकड़ लेता है ।
-
नवजात के मुँह के किनारे से उसके गाल को छूने पर वह उद्दीपन की दिशा में सिर घुमा लेता है
-
परीक्षक द्वारा तेज आवाज उत्पन्न करने पर नवजात की भुजाओं (arms) में adduction तथा कोहनियों में flexion दिखाई देता है।
- Ans:- नवजात के मुँह के किनारे से उसके गाल को छूने पर वह उद्दीपन की दिशा में सिर घुमा लेता है |
-
-
निम्न में से नवजात में पाये जाने वाले startle reflex के बारे में सत्य कथन है -
-
नवजात के होठों को माँ के चूचुक के सम्पर्क में लाने पर नवजात चूसना प्रारम्भ कर देता है।
-
नवजात की हथेली में कोई वस्तु रखने पर वह अंगुलियों को बंद कर वस्तु को पकड़ लेता है।
-
नवजात के मुँह के किनारे से उसके गाल को छूने पर वह उद्दीपन की दिशा में सिर घुमा लेता है।
-
परीक्षक द्वारा तेज आवाज उत्पन्न करने पर नवजात की भुजाओं (arms) में adduction तथा कोहनियों में flexion दिखाई देता है।
- Ans:- परीक्षक द्वारा तेज आवाज उत्पन्न करने पर नवजात की भुजाओं (arms) में adduction तथा कोहनियों में flexion दिखाई देता है।
-
-
नवजात में हाइपोथरमिया की रोकथाम हेतु किये जाने वाले उपायों में शामिल है ?
-
प्रसूति कक्ष का तापमान नवजात के शरीर के तापमान के बराबर रखना ।
-
नवजात शिशु को जन्म के तुरन्त बाद सूखे कपड़े से पोंछना ।
-
नवजात शिशु को माँ के सीने से चिपटाकर रखना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
नवजात शिशु की देखभाल के तत्वों में शामिल है -
-
शरीर का तापमान सामान्य बनाये रखना ।
-
नॉर्मल सेलाइन द्वारा आँखों की सफाई करना ।
-
विटामिन - K का इंजेक्शन लगाना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
जन्म के समय सामान्य नवजात का वजन कितना होता है ?
-
1.5-2.0 किलो
-
2.1-2.6 किलो
-
2.5-3.0 किलो
-
3.0-4.0 किलो
- Ans:- 2.5-3.0 किलो
-
-
निम्न में से नवजात में पाये जाने वाला लघु विकार है -
-
ऑफ्थेल्मिया नियोनेटोरम
-
नाभिनाल का संक्रमण
-
टिटेनस नियोनेटोरम
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
100 मिली माँ के दूध से मिलने वाली ऊर्जा है -
-
40 किलो कैलोरी
-
67 किलो कैलोरी
-
97 किलो कैलोरी
-
110 किलो कैलोरी
- Ans:- 67 किलो कैलोरी
-
-
निम्न में से बच्चों में पाई जाने वाली वायरस जनित संक्रामक बीमारी है ?
-
खसरा
-
स्मालपॉक्स
-
पोलियो
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में बच्चों में पाई जाने वाली गुणसूत्रीय असामान्यता है-
-
डाउन सिन्ड्रोम
-
फाइमोसिस
-
डायरिया
-
न्यूमोनिया
- Ans:- डाउन सिन्ड्रोम
-
-
बच्चों में ORS का उपयोग किस बीमारी के उपचार हेतु किया जाता है ?
-
डाउन सिन्ड्रोम
-
फाइमोसिस
-
डायरिया
-
न्यूमोनिया
- Ans:- डायरिया
-
-
बच्चों में सबसे पहले कौन से दाँतों का उद्भव होता है ?
-
निचले इनसाइजर
-
ऊपरी इनसाइजर
-
ऊपरी मोलर
-
निचले मोलर
- Ans:- निचले इनसाइजर
-
-
बच्चों को निम्न में से कौन सी वैक्सीन जन्म के समय नहीं दी जाती है ?
-
पेन्टावेलेन्ट
-
बी०सी०जी०
-
हिपेटाइटिस-बी
-
ओ०पी०वी०
- Ans:- पेन्टावेलेन्ट
-
-
एक नवजात की जन्म के समय लम्बाई कितनी होती है ?
-
48-50 सेमी
-
75-80 सेमी
-
40 -45 इंच
-
75-80 इंच
- Ans:- 48-50 सेमी
-
-
निम्नलिखित में से बच्चे की वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाला कारक है ?
-
आनुवांशिकता
-
पोषण
-
पर्यावरण
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से बच्चों में स्कर्वी होने का कारण है ?
-
विटामिन C की कमी
-
विटामिन A की कमी
-
विटामिन B की कमी
-
विटामिन D की कमी
- Ans:- विटामिन C की कमी
-
-
निम्नलिखित में से बच्चों में रिकेट्स होने का प्रमुख कारण क्या है ?
-
विटामिन C की कमी
-
विटामिन A की कमी
-
विटामिन B की कमी
-
विटामिन D की कमी
- Ans:- विटामिन D की कमी
-
-
निम्नलिखित वाक्यों में से क्वाशिओरकर के बारे में सही वाक्य कौन सा है ?
-
यह प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी है ।
-
यह बच्चों में पाई जाने वाली एक सामान्य संक्रामक बीमारी है।
-
यह एक जन्मजात विकृति है।
-
इसमें बच्चे में सीरम बिलिरुबिन स्तर सामान्य की तुलना में बढ़ जाता है।
- Ans:- यह प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी है ।
-
-
बालक का वजन जन्म के वजन का दो गुना कब हो जाता है ?
-
5 महीने की उम्र पर
-
9 माह की उम्र पर
-
2 वर्ष की उम्र पर
-
3 वर्ष की उम्र पर
- Ans:- 5 महीने की उम्र पर
-
-
बालक का वजन जन्म के वजन का तीन गुना सामान्यतः कब हो जाता है ?
-
5 महीने की उम्र पर
-
1 वर्ष की उम्र पर
-
2 वर्ष की उम्र पर
-
3 वर्ष की उम्र पर
- Ans:- 1 वर्ष की उम्र पर
-
-
बालक का वजन जन्म के वजन का चार गुना सामान्यतः कब हो जाता है ?
-
8 महीने की उम्र पर
-
1 वर्ष की उम्र पर
-
2 वर्ष की उम्र पर
-
5 वर्ष की उम्र पर
- Ans:- 2 वर्ष की उम्र पर
-
-
निम्न में से बच्चे को जन्म के समय कौन सी विटामिन का इंजेक्शन लगाया जाता है ?
-
विटामिन - A
-
विटामिन - K
-
विटामिन - C
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- विटामिन - K
-
-
निम्नलिखित में से खसरे के बारे में सही वाक्य है ?
-
यह प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी है।
-
यह बच्चों में पाई जाने वाली एक सामान्य संक्रामक बीमारी है।
-
यह एक जन्मजात विकृति है।
-
इसमें बच्चे में सीरम बिलिरुबिन स्तर सामान्य की तुलना में बढ़ जाता है।
- Ans:- यह बच्चों में पाई जाने वाली एक सामान्य संक्रामक बीमारी है।
-
-
सामान्य रूप से वृद्धि कर रहे बालक में पाये जाने वाला लक्षण है ?
-
5-6 माह की उम्र पर सहारे के साथ बैठ जाना ।
-
5 माह की उम्र पर वजन का जन्म के वजन का दोगुना हो जाना ।
-
6-7 माह की उम्र पर अस्थायी दाँतों का आना शुरू हो जाना ।
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
कोलस्ट्रम से आप क्या समझती हैं ?
-
बालक के जन्म के बाद माँ के स्तनों से शुरुआती 2-3 दिनों तक आने वाला गाढा पीला दूध
-
बालक को 6 माह की उम्र पर माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार प्रारम्भ करने की प्रक्रिया
-
6 माह की उम्र तक बालक को केवल स्तनपान करवाना, ऊपर से कुछ भी नहीं देना
-
पीलिया के उपचार हेतु उपयोग में ली जाने वाली उपचारात्मक पद्धति
- Ans:- बालक के जन्म के बाद माँ के स्तनों से शुरुआती 2-3 दिनों तक आने वाला गाढा पीला दूध
-
-
निम्नलिखित में से बच्चों में बेरी-बेरी नामक रोग होने का क्या कारण है ?
-
विटामिन - C की कमी
-
विटामिन - A की कमी
-
विटामिन - B1 की कमी
-
विटामिन - D की कमी
- Ans:- विटामिन - B1 की कमी
-
-
निम्नलिखित में से बच्चों में रतौंधी होने का क्या कारण है ?
-
विटामिन C की कमी
-
विटामिन A की कमी
-
विटामिन B की कमी
-
विटामिन D की कमी
- Ans:- विटामिन A की कमी
-
-
निम्नलिखित वाक्यों में से छिद्रविहीन गुदा (Imperforate anus) के बारे में सही वाक्य है-
-
यह प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी है।
-
यह बच्चों में पाई जाने वाली एक सामान्य संक्रामक बीमारी है।
-
यह एक जन्मजात विकृति है।
-
इसमें बच्चे में सीरम बिलिरुबिन स्तर सामान्य की तुलना में बढ़ जाता है।
- Ans:- यह एक जन्मजात विकृति है।
-
-
वीनिंग से आप क्या समझती हैं ?
-
बालक के जन्म के बाद माँ के स्तनों से शुरूआती 2-3 दिनों तक आने वाला गाढ़ा पीला दूध
-
बालक को 6 माह की उम्र पर माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार प्रारम्भ करने की प्रक्रिया
-
6 माह की उम्र तक बालक को केवल स्तनपान करवाना, ऊपर से कुछ भी नहीं देना
-
पीलिया के उपचार हेतु उपयोग में ली जाने वाली उपचारात्मक पद्धति
- Ans:- बालक को 6 माह की उम्र पर माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार प्रारम्भ करने की प्रक्रिया
-
-
निम्नलिखित में से नवजात में श्वासरोध का क्या कारण है ?
-
अवरोधित प्रसव
-
गंदे पानी का श्वसन मार्ग में चूषण
-
गर्दन के चारों ओर नाभिनाल का सख्ती से लिपटा होना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
CPR का उपयोग प्रायः किस बीमारी के दौरान किया जाता है ?
-
श्वासवरोध
-
पीलिया
-
न्यूमोनिया
-
डायरिया
- Ans:- श्वासवरोध
-
-
निम्नलिखित में से फोटोथैरेपी के कारण बालक में कौन सी जटिलता उत्पन्न हो सकती है ?
-
बुखार आना
-
द्रव की कमी हो जाना (निर्जलीकरण)
-
रेटिना का चोटग्रस्त हो जाना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से कौन सा दिन 24 मार्च को मनाया जाता है ?
-
विश्व टी.बी. दिवस
-
विश्व एड्स दिवस
-
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
-
विश्व जनसंख्या दिवस
- Ans:- विश्व टी.बी. दिवस
-
-
निम्न में से कौन सा दिन 11 जुलाई को मनाया जाता है ?
-
विश्व टी. बी. दिवस
-
विश्व एड्स दिवस
-
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
-
विश्व जनसंख्या दिवस
- Ans:- विश्व जनसंख्या दिवस
-
-
देश की अनुमानित शिशु मृत्यु (Infant Mortality Rate) दर कितना है ?
-
174
-
05
-
41
-
300
- Ans:- 41
-
-
देश की अनुमानित मातृ मृत्यु दर कितना है ?
-
174 प्रति लाख
-
85 प्रति लाख
-
400 प्रति लाख
-
1250 प्रति लाख
- Ans:- 174 प्रति लाख
-
-
स्वास्थ्य दल का मुखिया कौन होता है ?
-
चिकित्सक
-
नर्स ग्रेड प्रथम
-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता / ए.एन.एम.
-
महिला नर्स
- Ans:- चिकित्सक
-
-
निम्न में से स्वास्थ्य दल की विशेषताओं में कौन शामिल नहीं है ?
-
स्वास्थ्य दल के सभी सदस्य एक-दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखते हुए कार्य करते हैं ।
-
स्वास्थ्य दल का कोई भी सदस्य किसी भी कार्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नहीं होता, दल के सभी सदस्य मिल-जुलकर कार्य करते हैं।
-
स्वास्थ्य दल का लीडर दल के सभी सदस्यों को एक सूत्र में बाँधे रखने का कार्य करता है ।
-
स्वास्थ्य दल के सभी सदस्य अनुशासन में रहते हुए कार्य करते हैं।
- Ans:- स्वास्थ्य दल का कोई भी सदस्य किसी भी कार्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नहीं होता, दल के सभी सदस्य मिल-जुलकर कार्य करते हैं।
-
-
JSSK का पूरा नाम क्या है ?
-
जननी शिशु योजना
-
जननी शिशु सुरक्षा योजना
-
जननी सुरक्षा योजना
-
जननी सड़क सुरक्षा योजना
- Ans:- जननी शिशु सुरक्षा योजना
-
-
निम्न में से उपकेन्द्र पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी है -
-
नर्स ग्रेड - प्रथम
-
नर्स ग्रेड - द्वितीय (जी.एन.एम.)
-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता / ए.एन.एम.
-
लैब टैक्नीशियन
- Ans:- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता / ए.एन.एम.
-
-
निम्न में से कौन सा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कार्यों में शामिल नहीं है ?
-
गर्भवती महिला को स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना
-
बच्चों को टीकाकरण करना
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगी को दवाई लिखना
-
लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना
- Ans:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोगी को दवाई लिखना
-
-
नैतिक पहलू से आप क्या समझती हैं ?
-
ये वे नियम या सिद्धान्त होते हैं जो कि सही व्यवहार करने के लिए बाध्य करते हैं |
-
ये रोगियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले नियम होते हैं |
-
ये विभिन्न नर्सिंग प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं |
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- ये वे नियम या सिद्धान्त होते हैं जो कि सही व्यवहार करने के लिए बाध्य करते हैं |
-
-
निम्न में से कौन सा कथन ए.एन.एम. के लिए निर्धारित किये गये नैतिक पहलुओं में शामिल नहीं है ?
-
ए.एन.एम. को अपने साथियों के प्रति मधुर व्यवहार रखना चाहिये ।
-
स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन में उसे जाति, धर्म, रंग, लिंग, सामाजिक-आर्थिक स्थिति आदि के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिये ।
-
ए.एन.एम. को रोगी द्वारा दी गई सूचनाओं को गोपनीय नहीं रखना चाहिये ।
-
स्वास्थ्य देखभाल के क्रियान्वयन के दौरान नर्स को रोगी की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना चाहिये ।
- Ans:- ए.एन.एम. को रोगी द्वारा दी गई सूचनाओं को गोपनीय नहीं रखना चाहिये ।
-
-
निम्न में से व्यक्ति के आन्तरिक पर्यावरण का घटक है-
-
नदियाँ एवं समुद्र
-
पेड़-पौधें
-
कल-कारखानें
-
शरीर की कोशिकाएँ
- Ans:- शरीर की कोशिकाएँ
-
-
बारहवीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
-
2012
-
2014
-
2017
-
2010
- Ans:- 2012
-
-
निम्न में से सामुदायिक स्वास्थ्य आँकलन का उद्देश्य क्या है ?
-
समुदाय की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का पता लगाना ।
-
समुदाय में मौजूद जोखिम युक्त समूह की पहचान करना ।
-
समुदाय में मौजूद स्वास्थ्य पर सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव डालने वाले कारकों की पहचान करना।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से विवरणात्मक सर्वेक्षण के संबंध में कौन सा सत्य कथन है ?
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य सहसंबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किन्हीं दो घटनाओं के मध्य तुलना करने के लिए किया जाता है ।
-
इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी कार्यक्रम की प्रभाविता का पता लगाने के लिए किया जाता है।
- Ans:- इस प्रकार का सर्वेक्षण किसी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है।
-