Bihar ANM Exam Objective Question Answer in hindi Set:- 9
Bihar ANM 50+ most important questions
-
APH से आप क्या समझती हैं ?
-
प्रसव पश्चात् रक्तस्त्राव
-
प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव
-
प्रसवपूर्व देखभाल
-
प्रसव की संभावित तिथि
- Ans:- प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव
-
-
निम्न में से गर्भवती महिला में पाये जाने वाले प्री-एक्लेम्पिसया के लक्षण हैं-
-
उच्च रक्तदाब, सूजन एवं प्रोटीनयूरिया
-
अत्यधिक उल्टी होना
-
योनि में असामान्य रक्तस्त्राव होना
-
उच्च रक्तदाब, दौरे एवं प्रोटीनयूरिया
- Ans:- उच्च रक्तदाब, सूजन एवं प्रोटीनयूरिया
-
-
निम्न टीकों में से कौन सा टीका गर्भवती माता में आवश्यक रूप से लगाया जाना चाहिये ?
-
BCG
-
TT
-
पेन्टावेलेन्ट
-
हिपेटाइटिस A व B
- Ans:- TT
-
-
गर्भावस्था के दौरान महिला में TT के दो टीके लगाये जाते हैं दूसरा टीका पहले के कितने समय बाद लगाना चाहिये ?
-
15 दिन
-
02 माह
-
01 माह
-
09 माह
- Ans:- 01 माह
-
-
अन्तः गर्भाशयिक वृद्धि मंदता वाले शिशु के जन्म के कारणों में शामिल है ?
-
गर्भावस्था के दौरान महिला में प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव की उपस्थिति
-
गुणसूत्रीय असामान्यता
-
गर्भवती महिला में नशे की लत की मौजूदगी
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
अन्तः गर्भाशयिक वृद्धि मंदता वाले शिशुओं में उत्पन्न समस्याओं में शामिल है ?
-
जन्मजात विकृतियाँ
-
जन्म के समय श्वासरोध की उपस्थिति
-
नवजात में हाइपोथरमिया की उपस्थिति
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
आइसोइम्यूनाइजेशन से आप क्या समझती हैं ?
-
किसी व्यक्ति में किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त एन्टीजन के विरुद्ध एन्टीबॉडीज का निर्माण होने की प्रक्रिया
-
गर्भस्थ शिशु के ऊतकों तथा सीरस गुहाओं में बाह्य कोशिकीय द्रव का असामान्य रूप से एकत्रित हो जाना ।
-
रक्त में बिलिरुबिन की सान्द्रता सामान्य से अधिक होने पर त्वचा तथा लेष्मा झिल्ली का रंग पीला पड़ जाना ।
-
ऐसे शिशु जो गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही पैदा हो जाते हैं ।
- Ans:- किसी व्यक्ति में किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त एन्टीजन के विरुद्ध एन्टीबॉडीज का निर्माण होने की प्रक्रिया |
-
-
हाइड्रोप्स फीटेलिस से आप क्या समझती हैं ?
-
किसी व्यक्ति में किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त एन्टीजन के विरुद्ध एन्टीबॉडीज का निर्माण होने की प्रक्रिया ।
-
गर्भस्थ शिशु के ऊतकों तथा सीरस गुहाओं में बाह्य कोशिकीय द्रव का असामान्य रूप से एकत्रित हो जाना ।
-
रक्त में बिलिरुबिन की सान्द्रता सामान्य से अधिक होने पर त्वचा तथा लेष्मा झिल्ली का रंग पीला पड़ जाना ।
-
ऐसे शिशु जो गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही पैदा हो जाते हैं ।
- Ans:- गर्भस्थ शिशु के ऊतकों तथा सीरस गुहाओं में बाह्य कोशिकीय द्रव का असामान्य रूप से एकत्रित हो जाना ।
-
-
पीलिया से आपका क्या तात्पर्य है ?
-
किसी व्यक्ति में किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त एन्टीजन के विरुद्ध एन्टीबॉडीज का निर्माण होने की प्रक्रिया ।
-
गर्भस्थ शिशु के ऊतकों तथा सीरस गुहाओं में बाह्य कोशिकीय द्रव का असामान्य रूप से एकत्रित हो जाना ।
-
रक्त में बिलिरुबिन की सान्द्रता सामान्य से अधिक होने पर त्वचा तथा लेष्मा झिल्ली का रंग पीला पड़ जाना ।
-
ऐसे शिशु जो गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही पैदा हो जाते हैं।
- Ans:- रक्त में बिलिरुबिन की सान्द्रता सामान्य से अधिक होने पर त्वचा तथा लेष्मा झिल्ली का रंग पीला पड़ जाना ।
-
-
नवजात में श्वासरोध का कारण है ?
-
गर्भवती महिला में प्रीएक्लेम्पसिया तथा एक्लेम्पसिया की उपस्थिति
-
पश्च परिपक्वता
-
अवरोधित प्रसव
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
रिससिटेशन के दौरान नवजात के शरीर के तापमान को सामान्य बनाये रखने के उपायों में शामिल हैं -
-
डिलीवरी रूम को गर्म रखना
-
नवजात के शरीर को शुष्क रखना
-
आवश्यकतानुसार रेडिएन्ट वार्मर का उपयोग करना
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
अपरिपक्व शिशु से आप क्या समझती हैं ?
-
किसी व्यक्ति में किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त एन्टीजन के विरुद्ध एन्टीबॉडीज का निर्माण होने की प्रक्रिया ।
-
गर्भस्थ शिशु के ऊतकों तथा सीरस गुहाओं में बाहय कोशिकीय द्रव का असामान्य रूप से एकत्रित हो जाना ।
-
रक्त में बिलिरुबिन की सान्द्रता सामान्य से अधिक होने पर त्वचा तथा श्लेष्मा झिल्ली का रंग पीला पड़ जाना ।
-
ऐसे शिशु जो गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही पैदा हो जाते हैं।
- Ans:- ऐसे शिशु जो गर्भावस्था के 37 सप्ताह पूर्ण होने से पहले ही पैदा हो जाते हैं।
-
-
निम्न में से कौन सा फिजियोलोजिकल पीलिया के लक्षणों में शामिल नहीं है ?
-
वह जन्म के दूसरे या तीसरे दिन उत्पन्न होता है।
-
यह जन्म के 24 घण्टे के अन्दर ही उत्पन्न हो जाता है।
-
इसमें अधिकतम सीरम बिलिरुबिन स्तर 15mg/di तक हो सकता है।
-
इस प्रकार का पीलिया प्रायः नवजात के लिए नुकसानदायक नहीं होता है।
- Ans:- वह जन्म के दूसरे या तीसरे दिन उत्पन्न होता है।
-
-
निम्न में से कौन सा पेथोलोजिकल पीलिया के लक्षणों में शामिल है ?
-
वह जन्म के दूसरे या तीसरे दिन उत्पन्न होता है।
-
यह जन्म के 24 घण्टे के अन्दर ही उत्पन्न हो जाता है।
-
इसमें अधिकतम सीरम बिलिरुबिन स्तर 15mg/di तक हो सकता है।
-
इस प्रकार का पीलिया प्रायः नवजात के लिए नुकसानदायक नहीं होता है।
- Ans:- यह जन्म के 24 घण्टे के अन्दर ही उत्पन्न हो जाता है।
-
-
सूतिकावस्था से आप क्या समझती है ?
-
डिलीवरी के बाद के 28 दिन का समय
-
डिलीवरी के बाद के 35 दिन का समय
-
डिलीवरी के बाद के 42 दिन का समय
-
डिलीवरी के बाद के 56 दिन का समय
- Ans:- डिलीवरी के बाद के 42 दिन का समय
-
-
निम्न में से गर्भवती महिला में पाये जाने वाला लक्षण है -
-
ब्रेस्ट का आकार बढ़ जाना
-
मासिक चक्र का अनुपस्थित रहना
-
त्वचीय परिवर्तन होना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
एक गर्भवती महिला में सर्वाधिक परिवर्तन शरीर के किस भाग में होते हैं ?
-
योनि
-
गर्भाशय
-
सिर
-
शरीर के सभी भागों में समान मात्रा में परिवर्तन होते हैं।
- Ans:- गर्भाशय
-
-
भ्रूणीय कपाल में पाये जाने वाला लेम्बडॉइड स्युचर पाया जाता है -
-
भ्रूणीय कपाल की ऑक्सीपीटल तथा दो पेरायटल हड्डियों के बीच ।
-
भ्रूणीय कपाल की फ्रन्टल तथा पेरायटल हड्डियों के बीच ।
-
भ्रूणीय कपाल की दो फ्रन्टल हड्डियों के मध्य ।
-
भ्रूणीय कपाल की दो पेरायटल अस्थियों के मध्य ।
- Ans:- भ्रूणीय कपाल की ऑक्सीपीटल तथा दो पेरायटल हड्डियों के बीच ।
-
-
निम्न वाक्यों में से भ्रूणीय कपाल में पाये जाने वाले पश्च फोन्टानेल के बारे में सही वाक्य है -
-
यह फोन्टानेल जन्म के पश्चात् लगभग 6 सप्ताह की उम्र पर बंद हो जाता जाता है।
-
यह फोन्टानेल जन्म के पश्चात् लगभग 18 माह की उम्र पर बंद हो जाता ।
-
उपरोक्त दोनों कथन सत्य ।
-
उपरोक्त दोनों कथन गलत है।
- Ans:- यह फोन्टानेल जन्म के पश्चात् लगभग 6 सप्ताह की उम्र पर बंद हो जाता जाता है।
-
-
EDD से आप क्या समझती हैं ?
-
प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव
-
प्रसव पश्चात् रक्तस्त्राव
-
प्रसवपूर्व देखभाल
-
प्रसव की संभावित तिथि
- Ans:- प्रसव की संभावित तिथि
-
-
निम्न में से कौन से लक्षण की मौजूदगी एक गर्भवती महिला में एक्लेम्पिसया होने की ओर इशारा करती है ?
-
उच्च रक्तदाब, सूजन एवं प्रोटीनयूरिया
-
अत्यधिक उल्टी होना
-
योनि में असामान्य रक्तस्त्राव होना
-
उच्च रक्तदाब, दौरे एवं प्रोटीनयूरिया
- Ans:- उच्च रक्तदाब, दौरे एवं प्रोटीनयूरिया
-
-
एक महिला के प्रसव की प्रथम अवस्था से द्वितीय अवस्था में जाने पर गर्भाशयी संकुचनों (Uterine contractions) की तीव्रता पर क्या फर्क पड़ता है ?
-
बढ़ती है
-
घटती है
-
न घटती है और न बढती है
-
कुछ महिलाओं में घटती है जबकि कुछ में बढ़ती है
- Ans:- बढ़ती है
-
-
एक महिला में निम्न में से कौन सा पार्ट केवल गर्भावस्था के दौरान पाया जाता है ?
-
मायोमेट्रियम
-
गर्भाशय
-
अपरा या प्लेसेन्टा
-
योनि
- Ans:- अपरा या प्लेसेन्टा
-
-
निम्न में से कौन सा मादा जननांग नहीं है -
-
लेबिया मेजोरा (Genetic factors)
-
क्लाइटोरिस (Clitoris)
-
अण्डाशय (Ovary)
-
स्खलनीय वाहिका (Ejaculatory duct)
- Ans:- स्खलनीय वाहिका (Ejaculatory duct)
-
-
निम्न में से फैलोपियन नलिका का कार्य है -
-
इसमें होने वाली क्रमानुकुचन गति अण्डे की गर्भाशय तक होने वाली गति में सहायक होती है।
-
यह शुक्राणुओं को परिपक्व करती है तथा उनके स्खलित होने तक उन्हें संचित भी करती है।
-
इससे स्त्रावित होने वाला दूध जैसा तरल पदार्थ वीर्य (Semen) का लगभग 30 प्रतिशत भाग बनाता है।
-
इसमें पाई जाने वाली शुक्रजनक नलिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती है जो कि नर युग्मक होते हैं।
- Ans:- इसमें होने वाली क्रमानुकुचन गति अण्डे की गर्भाशय तक होने वाली गति में सहायक होती है।
-
-
निम्न में से अधिवृषण (Epididymis) का कार्य क्या है ?
-
इसमें होने वाली क्रमानुकुंचन गति अण्डे की गर्भाशय तक होने वाली गति सहायक होती है।
-
यह शुक्राणुओं को परिपक्व करती है तथा उनके स्खलित होने तक उन्हें संचित भी करती है।
-
इससे स्त्रावित होने वाला दूध जैसा तरल पदार्थ वीर्य (Semen) का लगभग 30 प्रतिशत भाग बनाता है।
-
इसमें पाई जाने वाली शुक्रजनक नलिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती है जो कि नर युग्मक होते हैं।
- Ans:- यह शुक्राणुओं को परिपक्व करती है तथा उनके स्खलित होने तक उन्हें संचित भी करती है।
-
-
निषेचण से आप क्या समझती हैं ?
-
नर एवं मादा युग्मक का मिलना तथा परिणामस्वरूप युग्मनज (Zygote) का निर्माण होना ।
-
नर एवं मादा युग्मक के मिलने के बाद बने युग्मनज का गर्भाशय से संलग्न होना ।
-
परिपक्व ओवेरियन पुटिका के फटने के बाद अण्डाशय से द्वितीयक ऊसाइट का मुक्त होना ।
-
मैथुन क्रिया के दौरान नर द्वारा बाहरी मूत्रमार्गीय छिद्र से होते हुए वीर्य का त्याग करना।
- Ans:- नर एवं मादा युग्मक का मिलना तथा परिणामस्वरूप युग्मनज (Zygote) का निर्माण होना ।
-
-
आरोपण (Implantation) से आप क्या समझती हैं ?
-
नर एवं मादा युग्मक का मिलना तथा परिणामस्वरूप युग्मनज (Zygote) का निर्माण होना ।
-
नर एवं मादा युग्मक के मिलने के बाद बने युग्मनज का गर्भाशय से संलग्न होना ।
-
परिपक्व ओवेरियन पुटिका के फटने के बाद अण्डाशय से द्वितीयक ऊसाइट का मुक्त होना ।
-
मैथुन क्रिया के दौरान नर द्वारा बाहरी मूत्रमार्गीय छिद्र से होते हुए वीर्य का त्याग करना ।
- Ans:- नर एवं मादा युग्मक के मिलने के बाद बने युग्मनज का गर्भाशय से संलग्न होना ।
-
-
निम्न में से नर जननांग है-
-
लेबिया मेजोरा (Genetic factors)
-
क्लाइटोरिस (Clitoris)
-
अण्डाशय (Ovary)
-
स्खलनीय वाहिका ( Ejaculatory duct)
- Ans:- स्खलनीय वाहिका ( Ejaculatory duct)
-
-
निम्न में से कौन सी गर्भाशय के चारों तरफ पाई जाने वाली सबसे मोटी दीवार है ?
-
मेनिन्जेज
-
पेरिमेट्रियम
-
मायोमेट्रियम
-
पेरिकार्डियम
- Ans:- मायोमेट्रियम
-
-
निम्न में से प्रोस्टेट ग्रन्थि के कार्यों में शामिल है -
-
इसमें होने वाली क्रमानुकुंचन गति अण्डे की गर्भाशय तक होने वाली गति में सहायक होती है।
-
यह शुक्राणुओं को परिपक्व करती है तथा उनके स्खलित होने तक उन्हें संचित भी करती है ।
-
इससे स्त्रावित होने वाला दूध जैसा तरल पदार्थ वीर्य (Semen) का लगभग 30 प्रतिशत भाग बनाता है।
-
इसमें पाई जाने वाली शुक्रजनक नलिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती जो कि नर युग्मक होते हैं।
- Ans:- इससे स्त्रावित होने वाला दूध जैसा तरल पदार्थ वीर्य (Semen) का लगभग 30 प्रतिशत भाग बनाता है।
-
-
निम्न में से वृषण का कार्य है -
-
इसमें होने वाली क्रमानुकुंचन गति अण्डे की गर्भाशय तक होने वाली गति में सहायक होती है
-
यह शुक्राणुओं को परिपक्व करती है तथा उनके स्खलित होने तक उन्हें संचित भी करती है ।
-
इससे स्त्रावित होने वाला दूध जैसा तरल पदार्थ वीर्य (Semen) का लगभग 30 प्रतिशत भाग बनाता है।
-
इसमें पाई जाने वाली शुक्रजनक नलिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती है जो कि नर युग्मक होते हैं।
- Ans:- इसमें पाई जाने वाली शुक्रजनक नलिकाएँ शुक्राणुओं का निर्माण करती है जो कि नर युग्मक होते हैं।
-
-
निम्न में से कौन सा गर्भाशय के बारे में सत्य कथन है ?
-
वयस्क मादा में इसका वजन लगभग 50-60 ग्राम होता है तथा इसका आकार नाशपती जैसा होता है।
-
इनकी संख्या वयस्क में दो होती है तथा निषेचण की प्रक्रिया इसी में सम्पन्न होती है।
-
इसका निर्माण शुक्रजनक नलिकाओं के आपस में संयुक्त होने से होता है।
-
यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जो कि नर में उदरगुहा के बाहर के बाहर शिशन के नीचे तथा जाँघों के बीच में लटकी रहती है।
- Ans:- वयस्क मादा में इसका वजन लगभग 50-60 ग्राम होता है तथा इसका आकार नाशपती जैसा होता है।
-
-
निम्न में से फैलोपियन ट्यूब के बारे में सत्य कथन है -
-
वयस्क मादा में इसका वजन लगभग 50-60 ग्राम होता है तथा इसका आकार नाशपती जैसा होता है।
-
इसकी संख्या वयस्क मादा में दो होती है तथा निषेचण की प्रक्रिया इसी में सम्पन्न होती है |
-
इसका निर्माण शुक्रजनक नलिकाओं के आपस में संयुक्त होने से होता है |
-
यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जो कि नर में उदरगुहा के बाहर शिशन के नीचे तथा जाँघों के बीच में लटकी रहती है।
- Ans:- इसकी संख्या वयस्क मादा में दो होती है तथा निषेचण की प्रक्रिया इसी में सम्पन्न होती है |
-
-
अण्डोत्सर्ग (Ovulatation) से आप क्या समझती हैं -
-
नर एवं मादा युग्मक का मिलना तथा परिणामस्वरूप युग्मनज (Zygote) का निर्माण होना ।
-
नर एवं मादा युग्मक के मिलने के बाद बने युग्मनज का गर्भाशय से संलग्न होना ।
-
परिपक्व ओवेरियन पुटिका के फटने बाद अण्डाशय से द्वितीयक ऊसाइट का मुक्त होना ।
-
मैथुन क्रिया के दौरान नर द्वारा बाहरी मूत्रमार्गीय छिद्र से होते हुए वीर्य का त्याग करना ।
- Ans:- परिपक्व ओवेरियन पुटिका के फटने बाद अण्डाशय से द्वितीयक ऊसाइट का मुक्त होना ।
-
-
स्खलन (Ejaculation) से आप क्या समझती हैं -
-
नर एवं मादा युग्मक का मिलना तथा परिणामस्वरूप युग्मनज (Zygote) का निर्माण होना ।
-
नर एवं मादा युग्मक के मिलने के बाद बने युग्मनज का गर्भाशय से संलग्न होना ।
-
परिपक्व ओवेरियन पुटिका के फटने के बाद अण्डाशय से द्वितीयक ऊसाइट का मुक्त होना ।
-
मैथुन क्रिया के दौरान नर द्वारा बाहरी मूत्रमार्गीय छिद्र से होते हुए वीर्य का त्याग करना।
- Ans:- मैथुन क्रिया के दौरान नर द्वारा बाहरी मूत्रमार्गीय छिद्र से होते हुए वीर्य का त्याग करना।
-
-
निम्न में से ऋतु स्त्राव (Menstruation) की प्रक्रिया में किस हार्मोन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ?
-
पुटिका उद्दीपक हार्मोन (FSH)
-
ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (LH)
-
(A) तथा (B) दोनों
-
टेस्टोस्टीरोन
- Ans:- (A) तथा (B) दोनों
-
-
आरोपण (Implantation) की प्रक्रिया किस दिन प्रारम्भ होती है ?
-
निषेचण के छठे - सातवें दिन
-
किसी भी दिन प्रारम्भ हो सकती है
-
मासिक चक्र के चौदहवें दिन
-
मासिक चक्र के पच्चीसवें दिन
- Ans:- निषेचण के छठे - सातवें दिन
-
-
नर एवं मादा युग्मकों के मिलने के पश्चात् बने युग्मनज के आरोपण की प्रक्रिया किस दिन पूर्ण हो जाती है ?
-
निषेचण के दूसरे दिन
-
निषेचण के ग्यारहवे दिन
-
मासिक चक्र के चौदहवें दिन
-
मासिक चक्र के पच्चीसवें दिन
- Ans:- निषेचण के ग्यारहवे दिन
-
-
एक महिला में अण्डोत्सर्ग (Ovulation) की प्रक्रिया प्रायः किस दिन घटित होती है ?
-
निषेचण के दूसरे दिन
-
निषेचण के ग्यारहवें दिन
-
मासिक चक्र के चौदहवें दिन
-
मासिक चक्र के पच्चीसर्वे दिन
- Ans:- मासिक चक्र के चौदहवें दिन
-
-
मानव वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या होती है ?
-
60-150 मिलीयन प्रति मिली
-
10-20 मिलीयन प्रति मिली
-
500-600 मिलीयन प्रति मिली
-
35-40 मिलीयन प्रति मिली
- Ans:- 60-150 मिलीयन प्रति मिली
-
-
निम्न में से अधिवृषण (Epididymis) के बारे में सत्य कथन है -
-
वयस्क मादा में इसका वजन लगभग 50-60 ग्राम होता है तथा इसका आकार नाशपती जैसा होता है।
-
इनकी संख्या वयस्क में दो होती है तथा निषेचण की प्रक्रिया इसी में सम्पन्न होती है।
-
इसका निर्माण शुक्रजनक नलिकाओं के आपस में संयुक्त होने से होता है ।
-
यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जो कि नर में उदरगुहा के बाहर शिशन के नीचे तथा जाँघों के बीच में लटकी रहती है।
- Ans:- इसका निर्माण शुक्रजनक नलिकाओं के आपस में संयुक्त होने से होता है ।
-
-
निम्न में से वृषण के बारे में सत्य कथन है -
-
वयस्क मादा में इसका वजन लगभग 50-60 ग्राम होता है तथा इसका आकार नाशपती जैसा होता है।
-
इनकी संख्या वयस्क में दो होती है तथा निषेचण की प्रक्रिया इसी में सम्पन्न होती है।
-
इसका निर्माण शुक्रजनक नलिकाओं के आपस में संयुक्त होने से होता है।
-
यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जो कि नर में उदरगुहा के बाहर शिशन के नीचे तथा जाँघों के बीच में लटकी रहती है ।
- Ans:- यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जो कि नर में उदरगुहा के बाहर शिशन के नीचे तथा जाँघों के बीच में लटकी रहती है ।
-
-
गर्भावस्था के दौरान महिला में कार्डिएक आउटपुट प्रायः
-
घटता है
-
बढ़ता है
-
कुछ में घटता है और कुछ में बढ़ता है।
-
उपरोक्त में से कोई नहीं ।
- Ans:- बढ़ता है
-
-
गर्भावस्था के दौरान महिला में रक्त आयतन (Blood volume) प्रायः
-
घटता है।
-
बढ़ता है।
-
कुछ में घटता है और कुछ में बढ़ता है।
-
उपरोक्त में से कोई नहीं ।
- Ans:- बढ़ता है।
-
-
निम्न में से गर्भावस्था के दौरान पाये जाने वाला चिन्ह है ?
-
हेगर का चिन्ह
-
जेक्मियर का चिन्ह
-
गुडेल का चिन्ह
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
भ्रूणीय कपाल में पाये जाने वाला फ्रन्टल स्यूचर पाया जाता है ?
-
भ्रूणीय कपाल की ऑक्सीपीटल तथा दो पेरायटल हड्डियों के बीच ।
-
भ्रूणीय कपाल की फ्रन्टल पेरायटल हड्डियों के बीच ।
-
भ्रूणीय कपाल की दो फ्रन्टल हड्डियों के मध्य ।
-
भ्रूणीय कपाल की दो पेरायटल अस्थियों के मध्य |
- Ans:- भ्रूणीय कपाल की दो फ्रन्टल हड्डियों के मध्य ।
-
-
ANC से आप क्या समझती हैं
-
प्रसव पूर्व रक्तस्त्राव
-
प्रसव पश्चात् रक्तस्त्राव
-
प्रसवपूर्व देखभाल
-
प्रसव की संभावित तिथि
- Ans:- प्रसवपूर्व देखभाल
-
-
निम्न में से कौन सा लक्षण गर्भावस्था के दौरान प्लेसेन्टा प्रीविया की उपस्थिति को बताता है ?
-
उच्च रक्तदाब, सूजन. एवं प्रोटीनयूरिया
-
अत्यधिक उल्टी होना
-
योनि से असामान्य रक्तस्त्राव होना
-
उच्च रक्तदाब, दौरे एवं प्रोटीनयूरिया
- Ans:- योनि से असामान्य रक्तस्त्राव होना
-
-
एक महिला के प्रसव की प्रथम अवस्था से द्वितीय अवस्था में जाने पर सामान्यतः गर्भाशयी संकुचनों (Uterine contractions) की आवृत्ति-
-
बढ़ती है।
-
घटती है ।
-
न घटती है और न बढती है।
-
कुछ महिलाओं में घटती है जबकि कुछ में बढती है।
- Ans:- बढ़ती है।
-
-
एक महिला के प्रसव की प्रथम अवस्था से द्वितीय अवस्था में जाने पर गर्भाशयी संकुचनों के मध्य का अन्तराल
-
बढ़ता है।
-
घटता है।
-
न घटता है और न बढता है ।
-
कुछ में घटता है जबकि कुछ में बढ़ता है।
- Ans:- घटता है।
-
-
एक महिला के प्रसव की प्रथम अवस्था से द्वितीय अवस्था में जाने पर गर्भाशयी संकुचनों की अवधि
-
बढ़ती है।
-
घटती है।
-
न घटती है और न बढती है।
-
कुछ महिलाओं में घटती है जबकि कुछ में बढती है।
- Ans:- बढ़ती है।
-
-
गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु के चारों ओर कौन सा द्रव पाया जाता है ?
-
एम्निओटिक द्रव
-
CSF
-
योनि द्रव
-
सरवाइकल द्रव
- Ans:- एम्निओटिक द्रव
-
-
निम्न में से पेल्विस के ब्रिम पर पाये जाने वाला अस्थिल लैण्डमार्क है-
-
प्यूबिक क्रेस्ट
-
पेक्टीनियल लाइन
-
इलियोप्यूबिक उभार
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न हड्डियों में से कौन सी हड्डी पेल्विस में पाई जाती है ?
-
फीमर
-
हयूमरस
-
क्लेविकल
-
इलियम
- Ans:- इलियम
-