Bihar ANM Exam Objective Question Answer in hindi Set:- 10
Bihar ANM 70+ most important questions
-
भ्रूणीय कपाल में कितनी पेराइटल हड्डियाँ पाई जाती है
-
02
-
07
-
04
-
एक भी नहीं
- Ans:- 02
-
-
निम्न में से कौन सा लक्षण हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम का है ?
-
उच्च रक्तदाब, सूजन प्रोटीनयूरिया
-
अत्यधिक उल्टी होना
-
योनि में असामान्य रक्तस्त्राव होना एवं
-
उच्च रक्तदाब, दौरे एवं प्रोटीनयूरिया
- Ans:- अत्यधिक उल्टी होना
-
-
निम्न में से नवजात की कपाल में पाये जाने वाले अग्र फोन्टानेल का निर्माण किस स्यूचर द्वारा होता है ?
-
फ्रन्टल स्यूचर
-
कोरोनल स्यूचर
-
सेजाइटल स्यूचर
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
एक महिला में लेबर की प्रथम अवस्था की मुख्य घटना क्या है ?
-
गर्भस्थ शिशु का जन्म होना
-
प्लेसेन्टा या अपरा का पृथक होना एवं बाहर निकलना
-
सरविक्स का पूरी तरह विस्तारित हो जाना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- सरविक्स का पूरी तरह विस्तारित हो जाना
-
-
एक प्रथम बार गर्भवती हुई महिला की तुलना में दूसरी बार गर्भवती हुई महिला में प्रसव की अवधि प्रायः -
-
कम होती है
-
अधिक होती है
-
बराबर होती है
-
कुछ नहीं कहा जा सकता है
- Ans:- कम होती है
-
-
निम्न में से गर्भपात के कारणों में शामिल है-
-
भ्रूण में मौजूद गुणसूत्रीय असामान्यताएँ
-
गर्भवती महिला में संक्रमण की उपस्थिति
-
महिला द्वारा धूमपान करना या एल्कोहॉल का सेवन करना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से गर्भपात का सबसे प्रमुख कारण है -
-
भ्रूण में मौजूद गुणसूत्रीय असामान्यताएँ
-
गर्भवती महिला में संक्रमण की उपस्थिति
-
महिला द्वारा धूमपान करना या एल्कोहॉल का सेवन करना ।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- भ्रूण में मौजूद गुणसूत्रीय असामान्यताएँ
-
-
निम्न में से सबसे सामान्य प्रकार का गर्भपात है -
-
अपूर्ण गर्भपात
-
पूर्ण गर्भपात
-
लीन गर्भपात
-
विषाक्त गर्भपात
- Ans:- अपूर्ण गर्भपात
-
-
अपूर्ण गर्भपात से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान निषेचण के कुछ उत्पाद तो गर्भाशय से बाहर निकल जाते हैं जबकि कुछ गर्भाशय के अन्दर ही रह जाते हैं।
-
(B) गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है परन्तु यह गर्भाशय से बाहर नहीं निकलता है। (C) गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात के साथ गर्भाशय तथा इसके उत्पाद में संक्रमण के लक्षण उपस्थित हों
-
(D) गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया तो प्रारम्भ हो चुकी होती है परन्तु यह उस स्थिति में नहीं पहुँची होती है, जहाँ से कि गर्भावस्था को जारी रखना असंभव हो।
- Ans:- गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान निषेचण के कुछ उत्पाद तो गर्भाशय से बाहर निकल जाते हैं जबकि कुछ गर्भाशय के अन्दर ही रह जाते हैं।
-
लीन गर्भपात (Missed abortion) के संबंध में सत्य कथन है -
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान निषेचण के कुछ उत्पाद तो गर्भाशय से बाहर निकल जाते हैं जबकि कुछ गर्भाशय के अन्दर ही रह जाते हैं।
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है परन्तु यह गर्भाशय से बाहर नहीं निकलता है।
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात के साथ गर्भाशय तथा इसके उत्पाद में संक्रमण के लक्षण उपस्थित हों।
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया तो प्रारम्भ हो चुकी होती है परन्तु यह उस स्थिति में नहीं पहुँची होती है, जहाँ से कि गर्भावस्था को जारी रखना असंभव हो।
- Ans:- गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है परन्तु यह गर्भाशय से बाहर नहीं निकलता है।
-
-
विषाक्त गर्भपात के लक्षणों में शामिल है -
-
तेज बुखार का आना
-
योनि से बदबूदार स्त्राव की उपस्थिति
-
ऐंठनयुक्त उदरवर्द
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- योनि से बदबूदार स्त्राव की उपस्थिति
-
-
लीन गर्भपात की मौजूदगी में महिला में निम्न चिन्ह पाया जा सकता है -
-
गर्भस्थ शिशु के हृदय की धड़कन की दर का अनुपस्थित होना
-
गर्भावस्था परीक्षणों का नेगेटिव आना
-
गर्भावस्था का आकार गर्भावस्था की अवधि की तुलना में कम होना
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
विषाक्त गर्भपात से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान निषेचण के कुछ उत्पाद तो गर्भाशय से बाहर निकल जाते हैं जबकि कुछ गर्भाशय के अन्दर ही रह जाते हैं।
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है परन्तु यह गर्भाशय से बाहर नहीं निकलता है।
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात के साथ गर्भाशय तथा इसके उत्पाद में संक्रमण के लक्षण उपस्थित हों
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया तो प्रारम्भ हो चुकी होती है, परन्तु यह उस स्थिति में नहीं पहुँची होती है, जहाँ से कि गर्भावस्था को जारी रखना असंभव हो।
- Ans:- गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात के साथ गर्भाशय तथा इसके उत्पाद में संक्रमण के लक्षण उपस्थित हों
-
-
संभावित गर्भपात से आपका क्या तात्पर्य है ?
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान निषेचण के कुछ उत्पाद तो गर्भाशय से बाहर निकल जाते हैं जबकि कुछ गर्भाशय के अन्दर ही रह जाते हैं |
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु हो जाती है परन्तु यह गर्भाशय से बाहर नहीं निकलता है |
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात के साथ गर्भाशय तथा इसके उत्पाद में संक्रमण के लक्षण उपस्थित हों |
-
गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया तो प्रारम्भ हो चुकी होती है परन्तु यह उस स्थिति में नहीं पहुँची होती है, जहाँ से कि गर्भावस्था को जारी रखना असंभव हो।
- Ans:- गर्भपात का वह प्रकार जिसमें गर्भपात की प्रक्रिया तो प्रारम्भ हो चुकी होती है परन्तु यह उस स्थिति में नहीं पहुँची होती है, जहाँ से कि गर्भावस्था को जारी रखना असंभव हो।
-
-
प्रथम ट्राइमेस्टर के दौरान गर्भावस्था के समापन हेतु निम्न में से किस दवा का उपयोग किया जा सकता है ?
-
मीफेप्रोस्टोन
-
मीफेप्रोस्टोन तथा मीजोप्रोस्टोल
-
टेमोक्सीफेन तथा मीजोप्रोस्टोल
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से गर्भाशय की सबसे मॉसल भित्ति कौन सी है ?
-
मायोमेट्रियम
-
एन्डोमेट्रियम
-
पेरिमेट्रियम
-
एपिमेट्रियम
- Ans:- मायोमेट्रियम
-
-
एक महिला में गर्भाशयी संकुचन मौजूद होते हैं ?
-
जन्म के दौरान
-
यौवनारम्भ के दौरान
-
गर्भावस्था के दौरान
-
मीनोपोज के दौरान
- Ans:- गर्भावस्था के दौरान
-
-
एक नर मनुष्य में पाये जानेवाले गुणसूत्र या क्रोमोसोम हैं ?
-
42 + xx = 44
-
45 + xy = 44
-
44 + xx = 46
-
44 + xy = 46
- Ans:- 44 + xy = 46
-
-
एक मादा मनुष्य में पाये जाने वाले गुणसूत्र या क्रोमोसोम हैं ?
-
42 + xx = 44
-
45 + xy = 44
-
44 + xx = 46
-
44 + xy = 46
- Ans:- 44 + xx = 46
-
-
निम्न में से नवजात की कपाल में पाये जाने वाले पश्च फोन्टोनल का निर्माण किस स्यूचर द्वारा होता है ?
-
लेम्बडॉइड स्यूचर
-
सेजाइटल स्यूचर
-
कोरोनल स्यूचर
-
(A) व (B) दोनों
- Ans:- (A) व (B) दोनों
-
-
एक महिला में लेबर की द्वितीय अवस्था के दौरान घटने वाली मुख्य घटना है ?
-
गर्भस्थ शिशु का जन्म होना
-
प्लेसेन्टा या अपरा का पृथक् होना एवं बाहर निकलना
-
सरविक्स का पूरी तरह विस्तारित हो जाना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- गर्भस्थ शिशु का जन्म होना
-
-
गर्भस्थ शिशु की गर्भप्रस्तुति (Presentation) से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भस्थ शिशु का वह भाग जो आन्तरिक ओस के ऊपर स्थित होता है।
-
गर्भस्थ शिशु का वह भाग जो गर्भाशय के निचले सिरे (Lower pole) में स्थित होता है।
-
गर्भाशय में मौजूद गर्भस्थ शिशु के विभिन्न भार्गो का आपस में संबंध ।
-
गर्भस्थ शिशु की ऑक्सीपट (Occiput) एवं गर्भवती माता की पेल्विस के मध्य का संबंध ।
- Ans:- गर्भस्थ शिशु का वह भाग जो गर्भाशय के निचले सिरे (Lower pole) में स्थित होता है।
-
-
गर्भाशय में गर्भस्थ शिशु के लम्ब अक्ष का मातृक स्पाइन या गर्भाशय के लम्ब अक्ष से संबंध क्या कहलाता है ?
-
गर्भप्रस्तुति (Presentation)
-
एटीट्यूड (Attitude)
-
गर्भप्रस्तुति अंग (Presenting part)
-
लाइ (Lie)
- Ans:- लाइ (Lie)
-
-
एक महिला के मूत्र में HCG की उपस्थिति किस स्थिति को इंगित करती है ?
-
महिला के गर्भवती होने को
-
मूत्रमार्गीय संक्रमणों की उपस्थिति को
-
किडनी की अनुपस्थिति को
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- महिला के गर्भवती होने को
-
-
निम्न वाक्यों में से गर्भस्थ शिशु की सिफैलिक गर्भप्रस्तुति (Cephalic presentation) के बारे में सही वाक्य है ?
-
इसमें गर्भस्थ शिशु का सिर वाला भाग गर्भाशय के निचले सिरे में स्थित होता है।
-
इसमें गर्भस्थ शिशु का टॉग या नितम्ब वाला भाग गर्भाशय के निचले सिरे में पाया जाता है।
-
इसमें गर्भस्थ शिशु के कन्धे वाला भाग गर्भाशय के निचले सिरे में पाया जाता है।
-
उपरोक्त में से कोई नहीं ।
- Ans:- इसमें गर्भस्थ शिशु का सिर वाला भाग गर्भाशय के निचले सिरे में स्थित होता है।
-
-
एक महिला में लेबर की तृतीय अवस्था के दौरान होने वाली मुख्य घटना है ?
-
गर्भस्थ शिशु का जन्म होना
-
प्लेसेन्टा या अपरा का पृथक् होना एवं बाहर निकलना
-
सरविक्स का पूरी तरह विस्तारित हो जाना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- प्लेसेन्टा या अपरा का पृथक् होना एवं बाहर निकलना
-
-
गर्भस्थ शिशु के एटीट्यूड (Attitude) से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भस्थ शिशु का वह भाग जो आन्तरिक ऑस के ऊपर स्थित होता है।
-
गर्भस्थ शिशु का वह भाग जो गर्भाशय के निचले सिरे (Lower pole) में स्थित होता है।
-
गर्भाशय में मौजूद गर्भस्थ शिशु के विभिन्न भागों का आपस में संबंध ।
-
गर्भस्थ शिशु की ऑक्सीपट (Occiput) एवं गर्भवती माता की पेल्विस के मध्य का संबंध ।
- Ans:- गर्भाशय में मौजूद गर्भस्थ शिशु के विभिन्न भागों का आपस में संबंध ।
-
-
एक प्रथमगर्भा महिला में सामान्यतः प्रसव की कुल कितनी अवधि होती है ?
-
2-3 घण्टे
-
5-6 घण्टे
-
14-16 घण्टे
-
5-7 दिन
- Ans:- 14-16 घण्टे
-
-
निम्न में से सामान्य प्रसव के लक्षणों में शामिल नहीं है-
-
इसकी शुरुआत स्वतः ही होती है।
-
गर्भस्थ शिशु की गर्भप्रस्तुति ब्रीच अथवा कन्धा हो सकती है।
-
प्रसव से संबंधित अनुपस्थित होती हैं।
-
इसे यूटोसिया के नाम से भी जाना जाता है।
- Ans:- गर्भस्थ शिशु की गर्भप्रस्तुति ब्रीच अथवा कन्धा हो सकती है।
-
-
निम्न में से असामान्य प्रसव के लक्षणों में शामिल है -
-
इसकी शुरुआत स्वतः ही होती है।
-
गर्भस्थ शिशु की गर्भप्रस्तुति ब्रीच अथवा कन्धा हो सकती है।
-
प्रसव से संबंधित जटिलताएँ अनुपस्थित होती हैं।
-
इसे यूटोसिया के नाम से भी जाना जाता है।
- Ans:- गर्भस्थ शिशु की गर्भप्रस्तुति ब्रीच अथवा कन्धा हो सकती है।
-
-
प्रसव के पूर्व सूचक चिन्हों में शामिल है -
-
हल्कापन होना या लाइटनिंग
-
सर्विक्स का मुलायम हो जाना
-
मूत्र त्याग की बारम्बारता
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
प्रसव के दौरान पाये जाने वाले गर्भाशयी संकुचनों की विशेषताओं में शामिल है ?
-
प्रसव की अवधि बढ़ने के साथ-साथ इनकी आवृत्ति बढ़ती जाती है।
-
प्रसव की अवधि बढ़ने के साथ-साथ इनकी तीव्रता बढ़ती जाती है।
-
प्रसव प्रक्रिया के बढ़ने के साथ-साथ इनकी अवधि भी बढ़ती जाती है।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
प्रसव की प्रथम अवस्था के बारे में सत्य कथन है-
-
यह वास्तविक प्रसव पीड़ा के प्रारम्भ होने के साथ शुरू होती है तथा सरविक्स के पूर्ण विस्तारित होने के साथ समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था प्रसव पीडा के शुरु होने के साथ प्रारम्भ होती है तथा गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ प्रारम्भ हो जाती है तथा प्लेसेन्टा की डिलीवरी के साथ ही समाप्त हो जाती है
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- यह वास्तविक प्रसव पीड़ा के प्रारम्भ होने के साथ शुरू होती है तथा सरविक्स के पूर्ण विस्तारित होने के साथ समाप्त हो जाती है।
-
-
प्रथमगर्भा में प्रसव की प्रथम अवस्था की अवधि होती है ?
-
2-3 दिन
-
14-16 घण्टे
-
4-5 दिन
-
2-3 सप्ताह
- Ans:- 14-16 घण्टे
-
-
प्रसव की द्वितीय अवस्था के बारे में सत्य कथन है ?
-
यह वास्तविक प्रसव पीड़ा के प्रारम्भ होने के साथ शुरु होती है तथा शिशु के जन्म होने के साथ समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था सरविक्स के पूर्ण विस्तारित होने के साथ प्रारम्भ होती है तथा गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था प्रसव पीडा के शुरू होने के साथ प्रारम्भ हो जाती है तथा प्लेसेन्टा की डिलीवरी के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- यह अवस्था सरविक्स के पूर्ण विस्तारित होने के साथ प्रारम्भ होती है तथा गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
-
प्रसव की तृतीय अवस्था के बारे में सत्य कथन है ?
-
यह वास्तविक प्रसव पीड़ा के प्रारम्भ होने के साथ शुरू होती है तथा शिशु जन्म के साथ समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था सरविक्स के पूर्ण विस्तारित होने के साथ प्रारम्भ होती है तथा प्लेसेन्टा के बाहर आने के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
यह अवस्था गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ प्रारम्भ हो जाती है तथा प्लेसेन्टा की डिलीवरी के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- यह अवस्था गर्भस्थ शिशु के बाहर आने के साथ प्रारम्भ हो जाती है तथा प्लेसेन्टा की डिलीवरी के साथ ही समाप्त हो जाती है।
-
-
गर्भावस्था के दौरान पाये जाने वाले संकुचन क्या कहलाते हैं ?
-
ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन
-
जेक्मीयर्स संकुचन
-
गुडेल्स संकुचन
-
पिनाई संकुचन
- Ans:- ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन
-
-
निम्नलिखित में से गर्भस्थ शिशु की सबसे सामान्य लाई (Lie) होती है ?
-
आडी (Transverse)
-
सिफैलिक (Cephalic)
-
लम्बवत् (Longitudinal)
-
बीच (Breech)
- Ans:- लम्बवत् (Longitudinal)
-
-
IMR का क्या मतलब है ?
-
शिशु मृत्यु दर
-
मातृ मृत्यु दर
-
अन्तिम मासिक चक्र
-
जननी सुरक्षा योजना
- Ans:- शिशु मृत्यु दर
-
-
MMR का क्या मतलब है ?
-
शिशु मृत्यु दर
-
मातृ मृत्यु दर
-
अन्तिम मासिक चक्र
-
जननी सुरक्षा योजना
- Ans:- मातृ मृत्यु दर
-
-
निम्नलिखित में से गर्भाशय में मौजूद गर्भस्थ शिशु का सबसे सामान्य गर्भ प्रस्तुति (Presenting part) अंग है-
-
चेहरा (Face)
-
टाँग (Legs)
-
वर्टक्स (Vertex)
-
पीठ (Back)
- Ans:- वर्टक्स (Vertex)
-
-
मादा पेल्विस में पाई जाने वाली अस्थि है-
-
सेक्रम
-
इलियम
-
प्यूबिस
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
एक स्वस्थ मादा में मासिक चक्र की अवधि होती है -
-
26 से 30 दिन
-
15 से 18 दिन
-
35 से 40 दिन
-
45 से 47 दिन
- Ans:- 26 से 30 दिन
-
-
एक महिला में गर्भावस्था के दौरान पाये जाने वाले संकुचन ( Contractions) क्या कहलाते हैं ?
-
ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन
-
जेक्मियर के संकुचन
-
डोनाल्ड संकुचन
-
राबर्ट ब्राउन संकुचन
- Ans:- ब्रेक्सटन हिक्स संकुचन
-
-
गर्भावस्था के दौरान पाये जाने वाले लक्षणों में से निम्न में से कौन सा लक्षण विशेष तौर पर द्वितीय ट्राइमेस्टर के दौरान पाया जाता है ?
-
क्विकनिंग (Quickening)
-
लाइटनिंग (Lightening)
-
मासिक चक्र की (Amenorrhea)
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- क्विकनिंग (Quickening)
-
-
गर्भावस्था की अवधि को कितने ट्राइमेस्टर में बाँटा गया है ?
-
दो
-
छ:
-
चार
-
तीन
- Ans:- तीन
-
-
निम्न में से कौन सी अस्थि मादा पेल्विस में मौजूद रहती है ?
-
इन्नोमिनेट अस्थि
-
सेक्रम
-
कॉकिक्स
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
मादा पेल्विस में इन्नोमिनेट हड्डियाँ कितनी संख्या में पाई जाती है ?
-
दो
-
छः
-
चार
-
तीन
- Ans:- दो
-
-
निम्न वाक्यों में से फेलोपियन ट्यूब के बारे में सही वाक्य है-
-
इसमें नर एवं मादा युग्मकों के मिलने की क्रिया अर्थात् निषेचण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।
-
उसमें निषेचण के बाद बने युग्मनज के आरोपण की क्रिया सम्पन्न होती है।
-
यह वह संरचना है जो कि गर्भावस्था के दौरान माता एवं उसके भ्रूण के अन्दर पल रहे गर्भस्थ शिशु के बीच पोषक पदार्थों, गैसों, उत्सर्जी पदार्थों आदि का आदान-प्रदान करती है।
-
यह गर्भवती महिला का एन्डोमेट्रियम होता है |
- Ans:- इसमें नर एवं मादा युग्मकों के मिलने की क्रिया अर्थात् निषेचण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।
-
-
निम्न वाक्यों में से गर्भाशय के बारे में सही वाक्य कौन सा है ?
-
इसमें नर एवं मादा युग्मकों के मिलने की क्रिया अर्थात् निषेचण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।
-
उसमें निषेचन के बाद बने युग्मनज के आरोपण की क्रिया सम्पन्न होती है।
-
यह वह संरचना है जो कि गर्भावस्था के दौरान माता एवं उसके भ्रूण के अन्दर पल रहे गर्भस्थ शिशु के बीच पोषक पदार्थों, गैसों, उत्सर्जी पदार्थों आदि का आदान-प्रदान करती है।
-
यह गर्भवती महिला का एन्डोमेट्रियम होता है।
- Ans:- उसमें निषेचन के बाद बने युग्मनज के आरोपण की क्रिया सम्पन्न होती है।
-
-
मनुष्य मादा में गर्भावस्था की अवधि कितनी होती है ?
-
9 महीने
-
10 महीने
-
9 महीने और 7 दिन
-
10 महीने और 7 दिन
- Ans:- 9 महीने और 7 दिन
-
-
एक मनुष्य मादा में गर्भावस्था की अवधि होती है ?
-
9 महीने और 7 दिन
-
280 दिन
-
(a) व (b) दोनों
-
9 महीनें
- Ans:- (a) व (b) दोनों
-
-
गर्भावस्था के दौरान एक महिला को TT के कितने टीके लगाये जाते हैं ?
-
एक
-
दो
-
चार
-
गर्भावस्था के दौरान महिला को एक भी टीका नहीं लगाया जाता है।
- Ans:- दो
-
-
यदि एक महिला तीन वर्ष के अन्दर ही पुनः गर्भवती हो जाती है तो उसे TT के कितने टीके लगाये जाते हैं ?
-
एक
-
दो
-
चार
-
गर्भावस्था के दौरान महिला को एक भी टीका नहीं लगाया जाता है।
- Ans:- एक
-
-
मनुष्य में किस स्टेज को सरवाइकल स्टेज भी कहा जाता है ?
-
प्रथम स्टेज
-
तृतीय स्टेज
-
द्वितीय स्टेज
-
चतुर्थ स्टेज
- Ans:- प्रथम स्टेज
-
-
मनुष्य में लेबर प्रक्रिया के दौरान घटित होने वाली किस स्टेज को निष्कासन अवस्था या एक्सपल्सन स्टेज (Expulsion stage) भी कहा जाता है ?
-
प्रथम स्टेज
-
द्वितीय स्टेज
-
तृतीय स्टेज
-
चतुर्थ स्टेज
- Ans:- द्वितीय स्टेज
-
-
निम्न में से मादा जनन तंत्र का अंग कौन सा है ?
-
लेबिया मेजोरा
-
फेलोपियन ट्यूब
-
अण्डाशय
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न लक्षणों में से कौन सा लक्षण गर्भावस्था के तीनों ट्राइमेस्टर के दौरान उपस्थित रहता है ?
-
क्विकनिंग (Quickening)
-
लाइटनिंग (Lightening)
-
मासिक चक्र की अनुपस्थिति (Amenorrhoea)
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- मासिक चक्र की अनुपस्थिति (Amenorrhoea)
-
-
निम्न वाक्यों में से अपरा या प्लेसेन्टा के बारे में सत्य कथन है -
-
इसमें नर एवं मादा युग्मों के मिलने की क्रिया अर्थात् निषेचण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।
-
उसमें निषेचण के बाद बने युग्मनज के आरोपण की क्रिया सम्पन्न होती है।
-
यह वह संरचना है जो कि गर्भावस्था के दौरान माता एवं उसके धूण के अन्दर पल रहे गर्भस्थ शिशु के बीच पोषक पदार्थों, गैर्सी, उत्सर्जी पदार्थों आदि का आदान-प्रदान करती है।
-
यह गर्भवती महिला का एन्डोमेट्रियम होता है।
- Ans:- यह वह संरचना है जो कि गर्भावस्था के दौरान माता एवं उसके धूण के अन्दर पल रहे गर्भस्थ शिशु के बीच पोषक पदार्थों, गैर्सी, उत्सर्जी पदार्थों आदि का आदान-प्रदान करती है।
-
-
एक महिला की पेल्विस कुल कितनी अस्थियों से मिलकर बनी होती है ?
-
दो
-
तीन
-
चार
-
दो सौ छह
- Ans:- चार
-
-
एक महिला की पेल्विस में पाई जाने वाली इन्नोमिनेट अस्थि के कितने भाग होते हैं
-
दो
-
तीन
-
चार
-
दो सौ छह
- Ans:- तीन
-
-
मानव महिला की पेल्विस में पाई जाने वाली इन्नोमिनेट हड्डी का भाग है ?
-
इलियम
-
इश्चियम
-
प्यूबिस
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
निम्न में से भ्रूणीय कपाल का कौन सा भाग चतुष्कोणीय होता है ?
-
वर्टेक्स
-
भौंह (Brow)
-
चेहरा
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- वर्टेक्स
-
-
गर्भधारण से पूर्व परामर्श के तत्वों में शामिल है-
-
उन जोखिम कारकों का पता लगाना जो कि गर्भावस्था के दौरान माता अथवा उसके गर्भस्थ शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
-
महिला को गर्भधारण से लगभग एक महीने पहले से ही फोलिक एसिड की गोलियाँ देना प्रारम्भ करना।
-
गर्भावस्था के दौरान महिला को I के दो टीके आवश्यक रूप से लगवाने की सलाह देना।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्न में से गर्भावस्था के प्रथम ट्राइमेस्टर में दिखाई देने वाले लक्षण है ?
-
मासिक चक्र का अनुपस्थित होना ।
-
महिला द्वारा अपने गर्भस्थ शिशु की सक्रिय गतिविधि (Quickening) महसूस करना ।
-
फण्डल ऊँचाई का जिफिस्टरनम के स्तर पर मौजूद होना ।
-
(a) तथा (b) दोनों
- Ans:- मासिक चक्र का अनुपस्थित होना ।
-
-
निम्न में से गर्भावस्था के द्वितीय ट्राइमेस्टर के दौरान पाये जाने वाला लक्षण है ?
-
मासिक चक्र का अनुपस्थित होना ।
-
महिला द्वारा अपने गर्भस्थ शिशु की सक्रिय गतिविधि (Quickening) महसूस करना ।
-
फण्डल ऊँचाई का जिफिस्टरनम के स्तर पर मौजूद होना ।
-
(A) तथा (B) दोनों
- Ans:- (A) तथा (B) दोनों
-
-
एक गर्भवती महिला में डिलीवरी की संभावित तिथि ज्ञात करने का सूत्र क्या है ?
-
डिलीवरी की संभावित तिथि = अंतिम मासिक चक्र का प्रथम दिन + 9 महीने
-
डिलीवरी की संभावित तिथि = अंतिम मासिक चक्र का प्रथम दिन + 9 महीने
-
डिलीवरी की संभावित तिथि = अंतिम मासिक चक्र का अंतिम दिन + 280 दिन
-
डिलीवरी की संभावित तिथि = अंतिम मासिक चक्र का प्रथम दिन + 280 दिन
- Ans:- डिलीवरी की संभावित तिथि = अंतिम मासिक चक्र का प्रथम दिन + 280 दिन
-
-
गुडेल्स साइन (Goodell’s sign) से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भावस्था के लगभग पाँचवें छठे सप्ताह सरविक्स का मुलायम हो जाना ।
-
गर्भावस्था के दौरान योनि की भित्ति के चारों तरफ वीनस रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण म्यूकोजा का रंग नीला सा हो जाना ।
-
गर्भावस्था के लगभग आठवें सप्ताह के दौरान रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लेटरल फोरनिसेज में बढ़ी हुई धड़कन महसूस होना ।
-
द्विहस्तीय परीक्षण के द्वारा गर्भावस्था के 4-8 सप्ताह की अवधि के दौरान गर्भाशय के नियमित एवं लयबद्ध (Rhythmic) संकुचनों को महसूस करना ।
- Ans:- गर्भावस्था के लगभग पाँचवें छठे सप्ताह सरविक्स का मुलायम हो जाना ।
-
-
जेक्मियर्स साइन (Jacquemier’s sign) से आप क्या समझती हैं ?
-
गर्भावस्था के लगभग पाँचवें छठे सप्ताह सरविक्स का मुलायम हो जाना
-
गर्भावस्था के दौरान योनि की भित्ति के चारों तरफ वीनस रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण म्यूकोजा का रंग नीला सा हो जाना ।
-
गर्भावस्था के लगभग आठवें सप्ताह के दौरान रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लेटरल फोरनिसेज में बढ़ी हुई धड़कन महसूस होना।
-
द्विहस्तीय परीक्षण के द्वारा गर्भावस्था के 4-8 सप्ताह की अवधि के दौरान गर्भाशय के नियमित एवं लयबद्ध (Rhythmic) संकुचनों को महसूस करना ।
- Ans:- गर्भावस्था के दौरान योनि की भित्ति के चारों तरफ वीनस रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण म्यूकोजा का रंग नीला सा हो जाना ।
-
-
ओसिएन्डर्स साइन (Osiander’s sign) से आपका क्या अभिप्राय है ?
-
गर्भावस्था के लगभग पाँचवें छठे सप्ताह सरविक्स का मुलायम हो जाना
-
गर्भावस्था के दौरान योनि की भित्ति के चारों तरफ वीनस रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण म्यूकोजा का रंग नीला सा हो जाना
-
गर्भावस्था के लगभग आठवें सप्ताह के दौरान रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लेटरल फोरनिसेज में बढ़ी हुई धड़कन महसूस होना
-
द्विहस्तीय परीक्षण के द्वारा गर्भावस्था के 4-8 सप्ताह की अवधि के दौरान गर्भाशय के नियमित एवं लयबद्ध (Rhythmic) संकुचनों को महसूस करना ।
- Ans:- गर्भावस्था के लगभग आठवें सप्ताह के दौरान रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लेटरल फोरनिसेज में बढ़ी हुई धड़कन महसूस होना
-
-
पामर साइन (Palmer’s sign) से आपका क्या अभिप्राय है ?
-
गर्भावस्था के लगभग पाँचवें छठे सप्ताह सरविक्स का मुलायम हो जाना ।
-
गर्भावस्था के दौरान योनि की भित्ति के चारों तरफ वीनस रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण म्यूकोजा का रंग नीला सा हो जाना |
-
गर्भावस्था के लगभग आठवें सप्ताह के दौरान रक्त आपूर्ति बढ़ जाने के कारण लेटरल फोरनिसेज में बढ़ी हुई धड़कन महसूस होना ।
-
द्विहस्तीय परीक्षण के द्वारा गर्भावस्था के 4-8 सप्ताह की अवधि के दौरान गर्भाशय के नियमित एवं लयबद्ध (Rhythmic) संकुचनों को महसूस करना ।
- Ans:- द्विहस्तीय परीक्षण के द्वारा गर्भावस्था के 4-8 सप्ताह की अवधि के दौरान गर्भाशय के नियमित एवं लयबद्ध (Rhythmic) संकुचनों को महसूस करना ।
-