Anm Question Paper with Answer in Hindi set - 32
Anm Question Paper pdf
-
NRHM का पूरा नाम क्या है ?
-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
-
समेकित बाल विकास योजना
- Ans:- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
-
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किस कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई थी ?
-
संशोधित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
-
समेकित बाल विकास योजना
- Ans:- समेकित बाल विकास योजना
-
-
NHM का पूरा नाम क्या है ?
-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन
-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
-
समेकित बाल विकास योजना
- Ans:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
-
-
एक मानसिक रूप से स्वस्थ मनुष्य कैसा होता है ?
-
अधिकांश और सरलतापूर्वक अपना नियंत्रण खो देता है।
-
हमेशा चिन्तित और चंचल रहता है
-
एकाग्रचित होने में असमर्थ होता है
-
अपने को पर्याप्त सुरक्षित अनुभव करता है और अपनी कमियों को स्वीकार करता है
- Ans:- अपने को पर्याप्त सुरक्षित अनुभव करता है और अपनी कमियों को स्वीकार करता है
-
-
कब्ज (constipation) को कैसे रोका जा सकता है ?
-
नियमित दिनचर्या (regular habit) द्वारा
-
संतुलित आहार (diet) में सुधार द्वारा
-
द्रव ग्रहण (fluid intake) द्वारा
-
उपरोक्त सभी द्वारा
- Ans:- उपरोक्त सभी द्वारा
-
-
OTO (ऑर्थो टॉल्युडीन ऑपरेशन) परीक्षण से क्या ज्ञात किया जाता है ?
-
दूध में उपस्थित starch की मात्रा को
-
पानी में अवशेषी क्लोरीन की मात्रा को
-
जल में कठोरता की मात्रा को
-
पानी में जीवाणुओं (bacteria) की मात्रा को
- Ans:- पानी में अवशेषी क्लोरीन की मात्रा को
-
-
गलत तरीके से मल-मूत्र की निपटान व्यवस्था से क्या खतरा है ?
-
जल प्रदूषण का (water pollution)
-
भूमि प्रदूषण का (soil pollution),
-
भोजन प्रदूषण का (food pollution)
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
नाखूनों (nails) को काटकर छोटा रखने से हम शरीर को किससे बचाते हैं ?
-
अंकुशकृमि संक्रमण से
-
फीताकृमि संक्रमण से
-
गोलाकृमि संक्रमण से
-
धागाकृमि संक्रमण से
- Ans:- गोलाकृमि संक्रमण से
-
-
खाद्य पदार्थों के पोषक मूल्यों (nutritive values) को बनाए रखने के लिए उन्हें क्या किया जाता है ?
-
उबालते (Boiling) हैं
-
दबाव युक्त वाष्प (Steam under pressure) में रखते हैं
-
तेल आदि में सेंकते (flying) हैं
-
उपरोक्त कोई नहीं
- Ans:- उपरोक्त कोई नहीं
-
-
Vitamin C की सबसे अधिक मात्रा देने वाला फल कौन सा है ?
-
आम (Mango)
-
नींबू (Lemon)
-
सन्तरा (Orange)
-
आँवला (Amla)
- Ans:- आँवला (Amla)
-
-
रक्तस्त्राव प्रतिकारक (Anti hemorrhagic factor) के नाम से प्रसिद्ध विटामिन कौन सा है ?
-
विटामिन-C
-
विटामिन-K
-
विटामिन-A
-
विटामिन-B
- Ans:- विटामिन-K
-
-
चेचक (Smallpox) के टीके की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है ?
-
एडवार्ड जेनर (Edward Jenner)
-
लुईस पाश्वर (Louis Pasteur)
-
रार्बट कोच (Robert Koch)
-
उपरोक्त कोई नहीं
- Ans:- एडवार्ड जेनर (Edward Jenner)
-
-
टीकाकरण (Immunization) करके हम बच्चों में किसे होने से नहीं रोक सकते है ?
-
कामला (Jaundice)
-
हनुस्तम्भ (Tetanus)
-
क्षयरोग (Tuberculosis)
-
गलघोंटू (Diphtheria)
- Ans:- कामला (Jaundice)
-
-
खाने के पदार्थों में वसा (fat) की अत्यधिक मात्रा लेने से क्या उत्पन्न होती है ?
-
मलावरोध (Constipation)
-
मोटापा (Obesity)
-
कमजोरी (Anaemia)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- मोटापा (Obesity)
-
-
संधिपादों द्वारा रोग संचारण किया जाता है-
-
यान्त्रिकीय सम्पर्क (Mechanical contact)
-
सीधा सम्पर्क द्वारा (Direct contact)
-
जैविकीय संचारण (Biological transmission)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
Carbohydrate metabolism में किण्वक (enzyme) की भूमिका कौन निभाता है ?
-
विटामिन B
-
विटामिन A
-
विटामिन-D
-
विटामिन-C
- Ans:- विटामिन B
-
-
वर्ष 2000 तक सभी के लिए स्वास्थ्य” का क्या उद्देश्य था ?
-
समुदाय की भागीदारी (Community participation)
-
विश्व की जनसंख्या को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के अन्तर्गत लाना।
-
स्वास्थ्य से जुड़े (Health related) अन्य क्षेत्रों का समन्वय (Integration)
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
पकी हुई हरी सब्जियों से पानी निकालकर हमें क्या हानि होती है ?
-
उनके खनिजों और विटामिनों से वंचित रह जाते हैं
-
उनके खनिजों और प्रोटीन से वंचित रह जाते हैं
-
उनके Vitamin और वसा (Fat) से वंचित रह जात है
-
उनकी प्रोटीन और शर्करा से वंचित रह जाते हैं
- Ans:- उनके खनिजों और विटामिनों से वंचित रह जाते हैं
-
-
परिवार के कार्यों को मुख्य रूप से क्या प्रभावित करता है ?
-
शहरीकरण (Urbanization)
-
औद्योगीकरण (Industrialization)
-
a और b दोनों
-
उपरोक्त कोई नहीं
- Ans:- a और b दोनों
-
-
शिशु विद्यालयों (elementary school) में प्रथम तीन वर्ष तक स्वास्थ्य-विद्या-सम्वन्धी निर्देशों (hygienic instructions) द्वारा क्या करना चाहिए ?
-
स्वास्थ्यकर प्रवृत्तियों (health habits) के कारणों पर बल देना चाहिए
-
प्राथमिक शारीरिक सिद्धान्तों पर वल देना चाहिए
-
दैनिक जीवन की कहानियों और वास्तविक उद्धारणों (stories and illustrations) से चरित्रित करना चाहिए
-
पाठ्य पुस्तकों (text books) द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए
- Ans:- दैनिक जीवन की कहानियों और वास्तविक उद्धारणों (stories and illustrations) से चरित्रित करना चाहिए
-
-
नेत्र पीड़ा (sore eye) से संक्रमित बच्चे को क्या परामर्श देना चाहिए ?
-
अन्य बच्चों में मिलना
-
अलग तौलिए का उपयोग
-
अलग न सोए
-
धोती या दुपट्टा से आँख को पोंछने
- Ans:- अलग तौलिए का उपयोग
-
-
बुद्धि (Intelligence) एक महत्वपूर्ण पहलू क्या होता है ?
-
व्यक्तित्व (Personality)
-
अधिगमन (Learning)
-
मानसिक आयु (Mental age)
-
बुद्धि-लब्धि (I.Q.)
- Ans:- बुद्धि-लब्धि (I.Q.)
-
-
एक हजार लीटर पानी के विसंक्रमण के लिए अच्छी किस्म का ब्लीचिंग पाऊडर कितना होना चाहिए ?
-
3 gm
-
3.5 gm
-
1.5 gm
-
2.5 gm
- Ans:- 2.5 gm
-
-
संतुलित आहार (Balance diet) क्या है ?
-
आयु, लिंग और शारीरिक आश्यकता के अनुसार परिवर्तित नहीं होती है।
-
संतुलित आहार का मूल्य अधिक होता है।
-
संतुलित आहार में किसी पोषक तत्व की कमी हो सकती है।
-
सभी आवश्यक पोषक तत्वों की दैनिक मांग को पूरा करता है।
- Ans:- सभी आवश्यक पोषक तत्वों की दैनिक मांग को पूरा करता है।
-
-
प्रिया को आयरन की अच्छी आपूर्ति के लिए क्या खाना चाहिए ?
-
अण्डे का yolk पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
-
दूध लेने का परामर्श देंगे।
-
सन्तरे का रस पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
-
दही पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
- Ans:- अण्डे का yolk पर्याप्त लेने का परामर्श देंगे।
-
-
भोजन बनाने में baking soda डालने से क्या होता है ?
-
विटामिन्स नष्ट हो जाते हैं
-
शर्करा (carbohydrate) नष्ट हो जाती है
-
प्रोटीन (protein) नष्ट हो जाती है
-
वसा (fat) नष्ट हो जाती है
- Ans:- शर्करा (carbohydrate) नष्ट हो जाती है
-
-
परिवार नियोजन (Family Planning) से क्या तात्पर्य होता है ?
-
स्त्री से पुरूषों को अलग रखना
-
परिवार को प्रतिभाशाली बनाना
-
अनावश्यक जन्मों से बचना
-
मैथुन कम करना
- Ans:- अनावश्यक जन्मों से बचना
-
-
धातु के पात्रों (metal vessels) में भण्डारित और ढंककर रखा गया पानी कैसा होता है ?
-
ठण्डा बना रहता है
-
शुद्ध बना रहता है और आंशिक रूप से अपने वायु धारण गुण को खो देता है
-
हमेशा शुद्ध बना रहता है
-
अपने अन्दर की वायु के गुण को खोता नहीं है
- Ans:- शुद्ध बना रहता है और आंशिक रूप से अपने वायु धारण गुण को खो देता है
-
-
इनमें से कौन सा छिद्र (foramen) हृदय में स्थित होता है ?
-
आब्टयुरेटर फोरामेन (Obturator foramen)
-
फोरामेन ओवेल (Foramen ovale)
-
फोरामेन मैग्नम (Foramen magnum)
-
इनमें से कोई नहीं (None of the above)
- Ans:- फोरामेन ओवेल (Foramen ovale)
-
-
फेगोसाइटोसिस (phagocytosis) करने वाले सेल क्या कहलाते हैं ?
-
बेसोफिल (Basophils)
-
न्यूट्रोफिल (Neutrophils)
-
इस्रोफिल (Eosinophils)
-
कोई नहीं (None of above)
- Ans:- न्यूट्रोफिल (Neutrophils)
-
-
प्रोटीन पाचन का अंतिम उत्पाद क्या है ?
-
ग्लिसरोल (Glycerol)
-
फैटी एसिड (Fatty acid)
-
एमीनो एसिड (Amino acid)
-
इनमें से कोई नहीं ( (None of above)
- Ans:- एमीनो एसिड (Amino acid)
-
-
अस्थि की बाहरी परत को क्या कहते हैं ?
-
पेरीकोडियम (Perichondrium)
-
पेरीटोनियम (Peritoneum)
-
पेरिओस्टियम (Periosteum)
-
पेरीकार्डियम (Pericardium)
- Ans:- पेरिओस्टियम (Periosteum)
-
-
सार्वभौमिक रक्तदाता (universal donor) का रक्त समूह कौन सा होता है ?
-
O
-
AB
-
A
-
B
- Ans:- O
-
सामान्य वयस्क के फेफड़ों की प्राणभूत क्षमता (vital capacity) कितनी होती है ?
-
1500 ml
-
500 ml
-
3800-4900 ml
-
1000 ml
- Ans:- 3800-4900 ml
-
-
इनमें से कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील है ?
-
विटामिन-C
-
विटामिन-B
-
विटामिन-M
-
विटामिन-E
- Ans:- विटामिन-E
-
-
गुर्दे का सबसे बाहरी भाग क्या कहलाता है ?
-
वृक्कीय पिरामिड (Renal pyramid)
-
नेफरान (Nephron)
-
कोर्टेक्स (Cortex)
-
मैडुला (Medulla)
- Ans:- कोर्टेक्स (Cortex)
-
-
ब्लड क्लोटिंग फैक्टर्स की कुल संख्या कितनी होती है ?
-
XII
-
XIII
-
IX
-
इनमें से कोई नहीं
- Ans:- XIII
-
-
थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा स्रावित हार्मोन कौन सा है ?
-
कैल्सिटोनिन (Calcitonin)
-
थायरोक्सिन (Thyroxin)
-
दोनों (Both)
-
इनमें से कोई नहीं
- Ans:- दोनों (Both)
-
-
बाईल जूस की उत्पत्ति कहाँ से होती हैं ?
-
आमाशय (Stomach)
-
पित्ताशय (Gallbladder)
-
यकृत (Liver)
-
अग्नाशय (Pancreas)
- Ans:- यकृत (Liver)
-
-
इनमें से कौन सिसमॉइड अस्थि का उदाहरण है ?
-
मैक्सिला (Maxilla)
-
स्फीनोइड ( Sphenoid)
-
स्कैप्यूला (Scapula)
-
पटेला (Patella)
- Ans:- पटेला (Patella)
-
-
पित्ताशय की थैली का आकार किसके समान है ?
-
डोम (Dome shaped)
-
गोल (Round)
-
त्रिकोण (Triangle)
-
नाशपाती (Pear shaped)
- Ans:- नाशपाती (Pear shaped)
-
-
पेरीओस्टियम किसका आवरण होता है ?
-
अस्थि (Bone)
-
यकृत (Liver)
-
हृदय (Heart)
-
वृक्क (Kidney)
- Ans:- अस्थि (Bone)
-
-
हृदय की स्ट्रोक मात्रा कितनी होती है ?
-
700 cc
-
70.cc
-
170cc
-
100cc
- Ans:- 70.cc
-
-
आठवीं क्रेनियल तंत्रिका (cranial nerve) किसे कहते हैं ?
-
हायपोग्लोसल (Hypoglossal)
-
ऑडिटरी (Auditory)
-
ट्रायजेमिनल (Trigeminal)
-
वेगस (Vagus)
- Ans:- ऑडिटरी (Auditory)
-
-
निम्न में से कौन सा सूक्ष्म जीव एसिड फास्ट बैसिलस है ?
-
डिप्लोकोकस (Diplococcus)
-
एस्पर्जिलस (Aspergillus)
-
माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर्किल (Myco-bacterium tubercle)
-
प्लाज्मोडियम वाईवैक्स (Plasmodium vivax)
- Ans:- माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर्किल (Myco-bacterium tubercle)
-
-
दांत के आंतरिक खोखले हिस्से को क्या कहते हैं ?
-
रूट (Root)
-
पल्प कैविटी (Pulp cavity)
-
क्राउन (Crown)
-
डेन्टाइन (Dentine)
- Ans:- पल्प कैविटी (Pulp cavity)
-
-
शरीर की सबसे बड़ी लसिका वाहिनी कौन सी है ?
-
थोरासिक नली (Thoracic duct)
-
एक्सीलरी लसिका नली (Axillary lymphatic duct)
-
सर्वाइकल नली (Cervical duct)
-
पैरोटिड नली (Parotid duct)
- Ans:- एक्सीलरी लसिका नली (Axillary lymphatic duct)
-
-
निम्न में से कौन सा चरण श्वसन प्रक्रिया है ?
-
निःश्वसन, प्रः श्वसन, विराम (Expiration, Inspiration, Pause)
-
निःश्वसन, विराम, प्रः श्वसन (Expiration, Pause, Inspiration)
-
प्रः श्वसन, निःश्वसन, विराम (Inspiration, Expiration, Pause)
-
प्रः श्वसन, विराम निःश्वसन (Inspiration, Pause, Expiration)
- Ans:- प्रः श्वसन, निःश्वसन, विराम (Inspiration, Expiration, Pause)
-
-
अण्डवाहिनीय अस्थानिक गर्भावस्था (tubal ectopic pregnancy) में अण्डवाहिनी के फटने स्रावण का शल्यक्रियात्मक उपचार क्या है ?
-
साल्पिंजेक्टोमी (salpingectomy)
-
ऊफोरेक्टोमी (oophorectomy)
-
हीस्टेरेक्टोमी (hysterectomy)
-
वासेक्टोमी (vasectomy)
- Ans:- साल्पिंजेक्टोमी (salpingectomy)
-
-
गर्भावस्था की कौन सी अवधि में शुरूआती एम्नियोसिन्टेसिस किया जाता है ?
-
11-15 सप्ताह
-
6-10 सप्ताह
-
16-18 सप्ताह
-
9-11 सप्ताह
- Ans:- 11-15 सप्ताह
-
-
गर्भावस्था की सामान्य अवधि कितनी होती है ?
-
250 दिन
-
280 दिन
-
300 दिन
-
365 दिन
- Ans:- 280 दिन
-
-
मानव में निषेचन की जगह कौन सी है ?
-
अंडाशय (ovary)
-
गर्भाशय (uterus)
-
योनि (vagina)
-
फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube)
- Ans:- फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube)
-
anm question paper
anm question paper pdf
anm mcq question answer in hindi
anm question paper in hindi
anm mcq question answer in hindi pdf
anm question
up anm question paper pdf
up anm question paper in hindi pdf
up anm mcq pdf
up anm previous year question paper pdf
up anm previous year question paper
up anm previous year question paper in hindi pdf
anm question paper with answer pdf
anm previous year question paper pdf
anm previous year question paper in hindi
bihar anm question paper
bihar anm question paper pdf
bihar anm previous year question paper pdf
bihar anm mcq
bihar anm question paper in hindi pdf