Anm Question Paper with Answer in Hindi set-29
Bihar anm previous year question paper
-
प्रिएक्लेम्पसिया से पीडित मरीज को एक्लेम्पसिया हो जाता है, नर्स को सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
-
फेस मास्क द्वारा ऑक्सीजन देना
-
श्वसन मार्ग को साफ कर खुला रखना
-
अन्तर्शिरीय (IV) मार्ग द्वारा मेग्नीशियम सल्फेट देना
-
रक्तचाप व गर्भस्थ शिशु की हृदय दर का आकलन करना
- Ans:- रक्तचाप व गर्भस्थ शिशु की हृदय दर का आकलन करना
-
-
नितम्ब प्रस्तुति (breech presentation) में प्रसव के दौरान सबसे बड़ा खतरा क्या है ?
-
पैर का अधोविस्थापन (prolapse of foot)
-
रज्जू का अधोविस्थापन (prolapse cord)
-
बाह का अधोविस्थापन (prolapse of arm)
-
आकस्मिक प्रसव (precipitate labor)
- Ans:- रज्जू का अधोविस्थापन (prolapse cord)
-
-
एक गर्भवती महिला नर्स से पूछती है कि गर्भनाल कैसे शिशु को रक्त परिसंचरित करती है। नर्स बताती है कि नाभिनाल में होती है-
-
एक धमनी व दो शिराएँ
-
एक धमनी व एक शिरा
-
दो धमनियाँ व दो शिराएँ
-
दो धमनियाँ व एक शिरा
- Ans:- दो धमनियाँ व एक शिरा
-
-
एक प्रसव पूर्व चेकअप के दौरान मरीज नर्स से पूछती है कि गर्भावस्था होने पर माहवारी क्यों रूक जाती है ? नर्स द्वारा दिया गया श्रेष्ठ उत्तर है-
-
अण्डाशयों
-
इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन के उच्च निर्माण के कारण
-
पियुष द्वारा उत्पादित ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन के स्रावण के कारण
-
अण्डाशयों द्वारा उत्पादित इस्ट्रोजन हार्मोन के स्रावण के कारण
- Ans:- इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टेरोन के उच्च निर्माण के कारण
-
-
‘पैप स्मीयर’ का प्रयोग किसका निदान करने के लिये किया जाता है ?
-
ग्रीवा कैंसर
-
स्तन कैंसर
-
अंडाशयी कैंसर
-
आमाशय का कैंसर
- Ans:- ग्रीवा कैंसर (Cervical cancer)
-
-
गर्भाशय ग्रीवा की पूर्णता का मूल्यांकन कैसे किया जाता है ?
-
अप्पर स्कोर
-
डाऊन स्कोर
-
बिशप स्कोर
-
न्यू बलार्ड स्कोर
- Ans:- बिशप स्कोर
-
-
मासिक धर्म की स्थायी समाप्ति क्या कहलाती है ?
-
अमनोरिया
-
रजोनिवृत्ति
-
ओलिगमेनीरिया
-
हिपनोराहिया
- Ans:- रजोनिवृत्ति
-
-
एम्नोयोटिक तरल पदार्थ के कार्यों क्या है ?
-
(i) भ्रूण को झंकार और चोट से बचाता है।
-
(ii) अंतर्गर्भाशयी तापमान बनाए रखना
-
(iii) भ्रण को पोषक तत्व प्रदान
-
(iv) नाल और उभंगिका की रक्षा करता है।
-
(a) (i), (ii), (iii)
-
(b) (ii), (iii), (iv)
-
(c) (i), (iii), (iv)
-
(d) (i), (ii), (iii), (iv)
- Ans:- (d) (i), (ii), (iii), (iv)
-
-
दूध के स्खलन के लिए उत्तरदायी हार्मोन कौन सा है ?
-
प्रोलैक्टिन
-
ऑक्सिटॉसिन
-
इस्ट्रोजन
-
ADH
- Ans:- ऑक्सिटॉसिन
-
-
शिशुकाल (infancy) में खेलना महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि यह करता है-
-
सामाजिक विकास
-
बौद्धिक विकास
-
शारीरिक विकास
-
भावनात्मक विकास
- Ans:- शारीरिक विकास
-
-
अपगार स्कोर 9 का अर्थ है कि बच्चे की स्थिति कैसी है ?
-
अच्छी है (good)
-
खराब है (poor)
-
रौनकयुक्त है (graceful)
-
बहुत खराब (very poor)
- Ans:- अच्छी है (good)
-
-
नवजात का प्रथम मल (stool) क्या कहलाता है ?
-
सीबम (sebum)
-
लेनुगो (lenugo)
-
मीकोनियम (meconium)
-
वर्निक्स केसिओसा (vernix caseosa)
- Ans:- मीकोनियम (meconium)
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा प्रेक्षण एक नवजात बालिका में सामान्य है ?
-
प्रथम 24 घंटों में मीकोनियम का निष्कासन
-
आराम के समय श्वसन दर 70 प्रति मिनट
-
12 घंटे की आयु पर त्वचा का पीला रंग
-
नाभि से रक्तस्राव
- Ans:- प्रथम 24 घंटों में मीकोनियम का निष्कासन
-
-
37 सप्ताह की गर्भावस्था से पूर्व जन्म लेने वाला शिशु क्या कहलाता है ?
-
टर्म बेबी
-
पोस्ट-टर्म बेबी
-
प्रि-टर्म बेबी
-
उपरोक्त में से कोई नहीं
- Ans:- प्रि-टर्म बेबी
-
-
APGAR का अर्थ क्या है ?
-
Activity, pulse, grimace, appearance, respiration
-
Activity, Pallor, grimace, appearance, rhythm
-
Apathy, pulse, grunting, appearance, respiration
-
Activity, pallor, gait, appearance, rate
- Ans:- Activity, pulse, grimace, appearance, respiration
-
-
महिला की LMP 7 दिसम्बर है। उसकी EDD क्या होगी ?
-
14 सितम्बर
-
23 अगस्त
-
14 नवम्बर
-
27 सितम्बर
- Ans:- 14 सितम्बर
-
-
कुष्ठ रोग (Leprosy) उत्पन्न करने वाले जीवाणु का नाम क्या है ?
-
Mycobacterium tubercle
-
Mycoplasma
-
Mycobacterium laprae
-
उपरोक्त कोई नहीं
- Ans:- Mycobacterium laprae
-
-
जीवित टीकों (Live Vaccines) का उपयोग कर किससे बचाव (prevention) किया जाता है ?
-
खसरा (Measles), गुलसुआ (Mumps) व पीत ज्वर (Yellow fever)
-
चेचक (Small pox) और क्षयरोग (Tuberculosis)
-
चेचक (Small pox) और आन्त्रीय ज्वर (Typhoid fever)
-
उपरोक्त कोई नहीं
- Ans:- खसरा (Measles), गुलसुआ (Mumps) व पीत ज्वर (Yellow fever)
-
-
हीमोग्लोबिन निर्माण के लिए आवश्यक पदार्थ क्या है ?
-
प्रोटीन, आयरन और कोबाल्ट
-
प्रोटीन और आयरन
-
कैल्शियम और आयरन
-
प्रोटीन, आयरन और कॉपर
- Ans:- प्रोटीन और आयरन
-
-
महिला में स्थायी परिवार नियोजन की विधि को क्या कहते हैं ?
-
महिला नसबंदी (Tubectomy)
-
आई यू डी (I.U.D.)
-
पुरुष नसबंदी (Vasectomy)
-
कोई नहीं (None)
- Ans:- महिला नसबंदी (Tubectomy)
-
-
पीने के पानी में फ्लोराइड की उपस्थिति किससे बचाती है ?
-
अंधापन से (Blindness)
-
अस्थि रोग से (Rickets)
-
दंत क्षय से (Dental caries)
-
B और C दोनों
- Ans:- B और C दोनों
-
-
विटामिन बी -6 का दूसरा नाम क्या है ?
-
पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine)
-
नियासिन (Niacin)
-
फोलेट (Folate)
-
राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
- Ans:- पाइरिडॉक्सिन (Pyridoxine)
-
-
शुद्ध पानी कहाँ से उपलब्ध होता है ?
-
गहरे कुएँ से (Deep well)
-
उथले कुएँ से (Shallow well)
-
झरने से (Spring)
-
नदी से (River)
- Ans:- गहरे कुएँ से (Deep well)
-
-
नोजोकोमियल संक्रमण का अन्य नाम क्या है ?
-
नाक और गले के संक्रमण (Nose and throat infection)
-
अतिसारीय रोग (Diarrhoeal disease)
-
एच. आई. वी. (H.I.V.)
-
अस्पताल से संक्रमण का अधिग्रहण (Hospital acquired infection)
- Ans:- अस्पताल से संक्रमण का अधिग्रहण (Hospital acquired infection)
-
-
एपिडेमियोलॉजी त्रिकोण में क्या-क्या होते हैं ?
-
कारक, होस्ट और रोग (Agent, host and disease)
-
एजेन्ट, होस्ट और अतिसूक्ष्म जीव (Agent, host and organisms)
-
एजेन्ट, होस्ट और संक्रमण (Agent, hosts and infection)
-
एजेन्ट, होस्ट और वातावरण (Agent, host and environment)
- Ans:- एजेन्ट, होस्ट और वातावरण (Agent, host and environment)
-
-
दाँत में सड़न किसकी कमी के कारण होती है ?
-
क्लोरीन (Chlorine)
-
क्लोरामाइन्स (Chloramines)
-
फ्लोरीन (Fluorine)
-
क्लोरोक्युन (Chloroquine)
- Ans:-फ्लोरीन (Fluorine)
-
-
सबसे प्रभावी स्वास्थ्य शिक्षण विधि कौन सी है ?
-
प्रदर्शन (Demonstration)
-
चर्चा (Discussion)
-
गोष्ठी (Seminar)
-
प्रदर्शनी (Exhibition)
- Ans:- प्रदर्शन (Demonstration)
-
-
संचार में वातावरणीय बाधा उत्पन्न कौन करता है ?
-
शोर (Noise)
-
बहरापन (Deafness)
-
एकाग्रता की कमी (Loss of concentration)
-
ध्यान की कमी (Loss of attention)
- Ans:- शोर (Noise)
-
-
वैक्सीन वायरल हेपेटाइटिस के लिए क्या दी जाती है ?
-
HBIG
-
DPT
-
OPV
-
BCG
- Ans:- HBIG
-
-
आहार में अधिक ऊर्जा प्रदान करने वाला कौन सा पदार्थ है ?
-
कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
-
वसा (Fats)
-
प्रोटीन (Protein)
-
विटामिन (Vitamins)
- Ans:- वसा (Fats)
-
-
शिक परीक्षण किसको पता लगाने के लिए किया जाता है ?
-
मम्प्स (Mumps)
-
खसरा (Measles)
-
डिप्थीरिया (Diphtheria)
-
इन्फ्लुएंजा (Influenza)
- Ans:- डिप्थीरिया (Diphtheria)
-
-
एक ग्राम प्रोटीन कितने किलो कैलोरी पैदावार करता है ?
-
4 किलो
-
2 किलो
-
6 किलो
-
9 किलो
- Ans:- 4 किलो
-
-
निम्न में से कौन सूक्ष्म पोषक तत्व हैं ?
-
कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)
-
वसा (Fat)
-
प्रोटीन (Protein)
-
विटामिन (Vitamin)
- Ans:- विटामिन (Vitamin)
-
-
पानी में रासायनिक कोगुलेन्टस प्रयोग कर किसे निकाला जाता है ?
-
जीवाणु (Bacteria)
-
वायरस (Virus)
-
मैलापन (Turbidity)
-
रेत (Sand)
- Ans:- मैलापन (Turbidity)
-
-
स्वास्थ्य शिक्षा के लिए इस्तेमाल होने वालेएक फ्लैश कार्ड का आकार क्या है ?
-
5x12 इंच
-
10 x 10 इंच
-
10 x 12 इंच
-
10 x 8 इंच
- Ans:- 10 x 12 इंच
-
-
फॅमिली प्लानिंग प्रोग्राम कब प्रारम्भ किया गया ?
-
1958
-
1953
-
1954
-
1955
- Ans:- 1953
-
-
NRHM का पूरा नाम क्या है ?
-
Nominal Rashtriya Health Mission
-
National Rural Health Mission
-
National Responsible Health Method
-
National Rural Health Method
- Ans:- National Rural Health Mission
-
-
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
-
15 मार्च
-
7 अप्रेल
-
1 दिसम्बर
-
10 मार्च
- Ans:- 1 दिसम्बर
-
-
TB की जाँच हेतु confirmatory टेस्ट कौन सा है ?
-
मोन्टेक्स टैस्ट
-
चेस्ट एक्सरे
-
स्पुटम टैस्ट
-
शिक टैस्ट
- Ans:- स्पुटम टैस्ट
-
-
अण्डोत्सर्ग (Ovulation) के लिए आवश्यक हार्मोन कौन सा है ?
-
FSH
-
LH
-
FSH + LH
-
FSH + LH+LTH
- Ans:- FSH + LH
-
-
प्रोस्टेटिक द्रव का कार्य क्या है ?
-
शुकाणुओं (Sperms) को सक्रिय बनाये रखना
-
शुक्राणुओं (Sperms) को पोषण प्रदान करना
-
वीर्य (Semen) का एक भाग निर्मित करना
-
उपरोक्त सभी
- Ans:- उपरोक्त सभी
-
-
मादा में पाये जाने वाला क्लाइटोरिस (clitoris) किसका समजात अंग है ?
-
वृषण (Testes)
-
शिशन (Penis)
-
अधिवृषण (Epididymis)
-
प्रोस्टेट
- Ans:- शिशन (Penis)
-
-
Bartholin’s gland किसमें पाई जाती है ?
-
मादा में
-
नर में
-
दोनों में
-
दोनो में नहीं
- Ans:- मादा में
-
-
प्रोस्टेट ग्रन्थि (Prostate glands) किसमें पाई जाती है ?
-
नर में
-
मादा में
-
दोनों में
-
केवल नर पशुओं
- Ans:- नर में
-
-
निम्न में से कौन सा हॉर्मोन शुक्राणुओं (Sperms) के उत्पादन को नियंत्रित करता है ?
-
टेस्टोस्टीरोन
-
FSH
-
LH
-
एस्ट्रोजन
- Ans:- FSH
-
-
यूरेथ्रा का प्रथम भाग किससे घिरा रहता है ?
-
Penis से
-
प्रोस्टेट से
-
वृषण से
-
Vas deference से
- Ans:- प्रोस्टेट से
-
-
नर युग्मक (Male gamate) इस नाम भी जाने जाते हैं ?
-
शुक्राणु (Sperm)
-
अण्डाणु (Ovum)
-
Penis
-
Semen
- Ans:- शुक्राणु (Sperm)
-
-
निम्न में से मादा युग्मक (female gametes) है-
-
Ovary
-
योनि
-
गर्भाशय
-
ओवम
- Ans:- ओवम
-
-
गर्भाशय (Uterus) कहाँ पाया जाता है ?
-
योनि (Vagina) एवं फैलोपियन ट्यूब बीच में
-
Urinary bladder एवं मलाशय के बीच में
-
आँत एवं मलाशय (Rectum) के बीच में
-
वृक्क (Kidney) एवं फैलोपियन ट्यूब के बीच में
- Ans:- योनि (Vagina) एवं फैलोपियन ट्यूब बीच में
-
-
निम्न में से male gonads कौन सा है ?
-
वृषण (Testes)
-
शिशन (Penis)
-
वीर्य (Semen)
-
शुक्राणु (Sperm)
- Ans:- वृषण (Testes)
-
-
निम्न में से female gonads कौन सा है ?
-
ovary
-
ovum
-
योनि (Vagina)
-
Uterus
- Ans:- ovary
-
-
मानव के वृषणों (Testes) में तापमान शरीर के सामान्य तापमान से कम होता है क्योंकि ?
-
वृषण (Testes) Abdominal cavity से बाहर स्थित होते है।
-
Scrotum के बाहरी पतले आवरण में fat की मात्रा बहुत कम होती है।
-
वे air cooled होते है।
-
A व B दोनों
- Ans:- A व B दोनों
-
-
निम्न में से कौन सा हार्मोन गर्भाशयी संकुचनों (Uterine contractions) को बढ़ाता है ?
-
FSH
-
ऑक्सीटोसिन
-
प्रोलेक्टिन
-
LH
- Ans:- ऑक्सीटोसिन
-
-
Intra Uterine Devices एक महिला को गर्भवती होने से कैसे रोकती है ?
-
ये ovulation को suppress करती हैं
-
ये निषेचित अण्डे को गर्भाशय में आरोपित नहीं होने देती है
-
ये शुक्राणुओं को योनि में deposit होने से रोकती हैं।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- ये निषेचित अण्डे को गर्भाशय में आरोपित नहीं होने देती है
-
-
Safe method की परिभाषा क्या है ?
-
Menstruation से एक सप्ताह पहले एवं एक सप्ताह बाद का समय
-
Menstruation से एक सप्ताह पहले एवं दो सप्ताह बाद का समय
-
मासिक चक्र का 8 वें से 21 वें दिन के बीच का समय
-
Menstruation की अवधि
- Ans:- Menstruation से एक सप्ताह पहले एवं एक सप्ताह बाद का समय
-