Anm Previous year Question Paper with Answer in Hindi set - 42
Anm Question Paper pdf
-
निम्नलिखित में से कौन सा गृह दौरे (home visit) का उद्देश्य नहीं है ?
-
किसी नियमित दौरे की आवश्यकता नहीं होती है
-
गांव में परिवार के सदस्यों का सर्वेक्षण करना
-
परिवार को स्वयं के संसाधनों से विशिष्ट कौशल सीखने में मदद करना
-
परिवार को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को पहचानने तथा हल करने तथा आवश्यक स्वास्थ्य कार्रवाई करने में सहायता करना
- Ans:- किसी नियमित दौरे की आवश्यकता नहीं होती है
-
-
भारत में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Mental Health Programme )किस वर्ष लोकार्पित (launched) किया गया था ?
-
1996
-
1960
-
1975
-
1982
- Ans:- 1982
-
-
ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
-
यह गाँव की गलियों का निर्माण तथा उनकी मरम्मत, साफ-सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है।
-
यह पेयजल की व्यवस्था के लिए यह जिम्मेदार नहीं है।
-
केवल ||
-
केवल ।
-
। तथा ।। दोनों
-
ना तो। और ना ही ।।
- Ans:- केवल ।
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन मानव शरीर में कैल्सियम तथा फॉस्फोरस के अवशोषण (absorption of calcium and phosphorus) के लिए आवश्यक है?
-
विटामिन B
-
विटामिन K
-
विटामिन A
-
विटामिन D
- Ans:- विटामिन D
-
-
सगभर्ता के दौरान शरीर को आयरन की कुल कितनी आवश्यकता (total requirement of iron by the body during pregnancy) होती है ?
-
3000 मि.ग्रा.
-
1500 मि.ग्रा.
-
500 मि.ग्रा.
-
2500 मि.ग्रा
- Ans:- 1500 मि.ग्रा.
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा कथन कृत्रिम आहार (artificial feeding) की बढ़ती घटनाओं में योगदान देने वाले कारक को बताता है ?
-
माता के दूध के विकल्पों की उपलब्धता
-
कार्यकारी माताएँ
-
। तथा ।। दोनों
-
केवल ||
-
केवल ।
-
ना ही। ना ही ।।
- Ans:- । तथा ।। दोनों
-
-
बी.सी.जी. की वैक्सीन (BCG vaccine administered) किस रोग के लिए लगायी जाती है ?
-
चेचक (Tetanus)
-
टेटेनस (Tetanus)
-
खसरा (Measles)
-
यक्ष्मा (Tuberculosis)
- Ans:- यक्ष्मा (Tuberculosis)
-
-
गृह दौरे की योजना बनाने तथा उसे क्रियान्वित (planning and executing home visits) करने में निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठाया जाता है ?
-
दिनचर्या, उच्च जोखिम तथा प्रसवोत्तर के अनुसार अपने गृह दौरे की योजना बनाएं।
-
दौरे के संबंध में ग्राम प्रधानों या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सूचित करें, ताकि वे ग्रामीणों को सूचित कर सकें।
-
। तथा ।। दोनों
-
केवल ।
-
केवल ||
-
ना ही। ना ही ।।
- Ans:- । तथा ।। दोनों
-
-
मुदालियर कमेटी (Mudaliar Committee)के बारे में कौन सा कथन सही है ?
-
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य के विकास हेतु सुझाव देना के उद्देश्य गठन किया गया था
-
इस समिति ने पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण करना कि सिफारिश किया था
-
केवल ॥
-
1 तथा || दोनों
-
ना ही। ना ही ।।
-
केवल ।
- Ans:- 1 तथा || दोनों
-
-
नीचे दिए गए कथन पर विचार करें और अपना उत्तर दे-
-
मुदालियर कमेटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट 1961 में प्रस्तुत की।
-
भोर कमेटी की रिपोर्ट के प्रस्तुत किये जाने के पश्चात् स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति का ऑकलन करना के उद्देश्य से मुदलियार कमेटी का गठन किया गया था
-
केवल ॥
-
1 तथा || दोनों
-
ना ही। ना ही ।।
-
केवल ।
- Ans:- 1 तथा || दोनों
-
-
नीचे दिए गए कथन पर विचार करें और अपना उत्तर दे-
-
चड्ढा कमेटी ने सिफारिश दी कि राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जिम्मेदारी सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं को उठानी चाहिये
-
चड्ढा कमेटी ने शिफारिश किया 3-4 बेसिक स्वास्थ्य कार्यकताओं के ऊपर एक परिवार नियोजन स्वास्थ्य सहायक नियुक्त किया जाना चाहिये।
-
केवल ।
-
1 तथा ।। दोनों
-
केवल ||
-
ना तो। और ना ही ।।
- Ans:- 1 तथा ।। दोनों
-
-
भोरे समिति को नियुक्त (Bhore Committee was appointed) कब किया गया था ?
-
1946
-
1975
-
1943
-
1973
- Ans:- 1943
-
-
भोरे समिति ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत (Bhore Committee submit its report) की थी ?
-
1943 में
-
1946 में
-
1973 में
-
1950 में
- Ans:- 1946 में
-
-
स्वास्थ्य सर्वेक्षण और विकास समिति (Health Survey and Development Committee) के रूप में भी किसे जाना जाता है ?
-
भोरे समिति
-
करतार सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
-
मुदलियार समिति
- Ans:- भोरे समिति (Bhore Committee)
-
-
एनएमईपी (NMEP) के रखरखाव चरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए कौन सी नियुक्त समिति थी ?
-
मुदलियार समिति
-
चड्ढा समिति
-
करतार सिंह समिति।
-
श्रीवास्तव समिति
- Ans:- चड्ढा समिति (Chaddha Committee)
-
-
भोरे समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुई प्रगति का सर्वेक्षण करने के लिए नियुक्त समिति कौन सी थी ?
-
मुदलियार समिति
-
चड्ढा समिति
-
कार्तव सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
- Ans:- मुदलियार समिति (Mudliar Committee)
-
-
स्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं योजना समिति (Health Survey and Planning Committee) के अध्यक्ष (chairman) कौन थे ?
-
मुदलियार समिति
-
चड्ढा समिति
-
कार्तव सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
- Ans:- मुदलियार समिति (Mudliar Committee)
-
-
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ की अवधारणा (concept of ‘Multipurpose Health Worker’) किसके द्वारा दी गई थी ?
-
करतार सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
-
चड्ढा समिति
-
नेशनल हेल्थ पॉलिसी
- Ans:- करतार सिंह समिति
-
-
किस समिति को “स्वास्थ्य सेवाओं के एकीकरण पर समिति” (“Committee on Integration of Health Services”) के रूप में जाना जाता है ?
-
करतार सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
-
जंगवाला समिति
-
नेशनल हेल्थ पॉलिसी
- Ans:- जंगवाला समिति
-
-
चड्ढा कमेटी के अनुसार मलेरिया के सर्तकता अभियान (malaria awareness campaign) के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हेतु प्रति … की जनसंख्या पर एक बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Basic health worker) नियुक्त किया जाना चाहिये ?
-
20000 से 25000
-
10000
-
30000
-
40000
- Ans:- 10000
-
-
किस कमेटी ने सिफारिश किया कि बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम (family planning programme) संबंधी गतिविधियों के कार्यभार से मुक्त कर देना चाहिये ?
-
मुदलियार समिति
-
चड्ढा समिति
-
मुखर्जी कमेटी
-
श्रीवास्तव समिति
- Ans:- मुखर्जी कमेटी
-
-
जंगलवाला कमेटी (Jangalwala Committee) के बारे में सही है ?
-
इस कमेटी को “स्वास्थ्य सेवाओं की एकीकरण कमेटी नाम से भी जाना जाता है।
-
कमेटी ने 1964 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
-
केवल ।
-
1 तथा ।। दोनों
-
केवल ||
-
ना तो। और ना ही ।।
- Ans:- केवल ।
-
-
गर्भाशय के संकुचन के संदमन तथा सगभर्ता को लम्बा (suppression of uterine contractions and prolongation of pregnancy) करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
-
टोकोलिटिक अभिकर्ता
-
प्रतिस्कदक
-
वेदनाहर
-
आक्षेपरोधी
- Ans:- टोकोलिटिक अभिकर्ता (Tocolytic agent)
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा जन्मपूर्व देखभाल (antenatal care) का उद्देश्य नहीं है ?
-
माता के अच्छे शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा बनाए रखना
-
मातृज विकृति तथा मृत्यु दर में वृद्धि करना
-
माता को प्रसव दृढ़ता, स्तनपान तथा उसके बाद बच्चे की देखभाल के लिए तैयार करना
-
एक पक्व, स्वस्थ तथा जीवित बच्चे को सुनिश्चित करने के लिए
- Ans:- मातृज विकृति तथा मृत्यु दर में वृद्धि करना
-
-
… का उपयोग परामर्श में वास्तविक जीवन की समस्या के समानांतर स्थितियों पर अभिनय (acting out situations parallel to the real life problem) करके किसी व्यक्ति में कौशल तथा अंतर्दृष्टि (skills and insight) विकसित करने के लिए किया जाता है ?
-
विसंवेदीकरण
-
चर्चा तकनीक
-
भूमिका निर्वाह की तकनीक
-
शिचिलन
- Ans:- भूमिका निर्वाह की तकनीक (Role play technique)
-
-
फडल ऊंचाई … में मापी जाती है ?
-
से.मी.
-
नै.मी.
-
मी.
-
मि.मी.
- Ans:- से.मी.
-
-
जंगलवाला कमेटी मुख्य अनुशंसाएँ (main recommendations) है ?
-
स्वास्थ्यकर्मियों को उपयुक्त कार्य स्थितियाँ उपलब्ध हों।
-
निजी प्रेक्टिस (Private practice) बंद हो।
-
केवल ।
-
1 तथा ।। दोनों
-
केवल ||
-
ना तो। और ना ही ।।
- Ans:- 1 तथा ।। दोनों
-
-
किस कमेटी ने सिफारिश किया की समान कार्य करने वाले लोगों को समान वेतन मिले तथा विशेष कार्य करने के दौरान विशेष वेतन की व्यवस्था हो ?
-
करतार सिंह समिति
-
श्रीवास्तव समिति
-
जंगवाला समिति
-
नेशनल हेल्थ पॉलिसी
- Ans:- जंगवाला समिति
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा उप-केंद्र (Sub-Centre) का प्रकार्य (function) नहीं है ?
-
कम से कम एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा एक पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्यरत हो।
-
उप-केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली तथा समुदाय के बीच अंतिम संपर्क बिंदु है।
-
उप-केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूदा स्वास्थ्य वितरण प्रणाली की परिसरीय अउटपोस्ट है।
-
मातृज तथा बाल स्वास्थ्य के संबंध में सेवाएं प्रदान करता है।
- Ans:- उप-केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली तथा समुदाय के बीच अंतिम संपर्क बिंदु है।
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा कारक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ?
-
जैविक कारक
-
व्यवहारिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
-
केवल ।
-
केवल ||
-
। तथा ।। दोनों
-
ना ही। ना ही ।।
- Ans:- । तथा ।। दोनों
-
-
निम्नलिखित में से कौन-सा कारक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है ?
-
आय और सामाजिक स्थिति
-
भौतिक वातावरण
-
स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
-
केवल ||
-
|| तथा ।।।
-
1, || तथा III
-
केवल ।
- Ans:- 1, || तथा III
-
-
निम्न में से कौन-से कारक मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं ?
-
संक्रमण
-
शान्त उत्परिवर्तन
-
जीवन शैली
-
अनुवांशिक विकार
-
(i), (ii) व (iv)
-
(i) व (ii)
-
(i), (iii) व (iv)
-
(i), (ii), (iii) व (iv)
- Ans:- (i), (iii) व (iv)
-
-
जनसमुदाय के के व्यवहार एव दृष्टिकोण (behavior and attitude) में स्वास्थ्यकर परिवर्तन (healthy changes) लाने आवश्यक है ?
-
जागरुकता उत्पन्न करना ।
-
रुचि उत्पन्न होना।
-
आदतों का मूल्यांकन ।
-
निर्णयों का परखना ।
-
केवल 1 सही है
-
1,2,3,4 सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
केवल कथन 1और 2 सही है
- Ans:- 1,2,3,4 सही है
-
-
जनसमुदाय के स्वास्थ्य व्यवहार परिवर्तन के बारे में कौन सा कथन सही है ?
-
स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा व्यवहार और जीवन शैली में स्वास्थ्य कर परिवर्तन लाया जा सकता है
-
जन समुदाय को नई आदतों एवं जीवन शैली के नकारात्मक और सकारात्मक बिंदुओं को समझा कर
-
केवल कथन a सही है
-
केवल कथन b सही है
-
a,b कथन सही है
- Ans:- a,b कथन सही है
-
-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए नैतिक सिद्धान्त क्या है ?
-
रोकथामात्मक सेवाएँ, उन्नायक सेवाएँ, उपचारात्मक सेवाएँ पुनर्वास संबंधी सेवाएँ
-
रोगी की किसी भी प्रकार की. स्वास्थ्य समस्या एवं आवश्यकता की उपेक्षा नहीं करनी चाहिये।
-
नर्सिंग प्रकार्य करते समय प्रकार्य की प्रकृति के अनुसार आवश्यकतानुसार रोगी स्वयं अथवा उसके परिजनों से लिखित अनुमति प्राप्त करनी चाहिये।
-
उपयुक्त सभी सिद्धांत
- Ans:- उपयुक्त सभी सिद्धांत
-
-
यदि एक समुदाय का रीति-रिवाज, नियम-कायदे अस्वास्थ्यकर हैं तो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इनमें सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करनी चाहिये ?
-
जनसमुदाय की सोच में इस तरह का सकारात्मक परिवर्तन लाना ताकि वे स्वास्थ्य को भी सम्पति मानने लगे।
-
व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरणीय स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखना के लिए प्रेरित करना
-
आहार में अत्यधिक वसायुक्त, तैलीय एवं मसालेदार व्यंजनों का उपयोग नहीं करना के लिए प्रेरित करना
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा नकारात्मक जीवन शैली बीमारियाँ होने की संभावना बढ़ा देती है ?
-
अत्यधिक वसा युक्त, तैलीय एवं मसालेदार व्यंजनों का उपयोग करना।
-
दैनिक जीवन में किसी उपयुक्त दिनचर्या का अभाव होना।
-
यातायात नियमों का पालन नहीं करना, जैसे-दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना आदि।
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सामुदायिक स्वास्थ्य परिचारिका की भूमिका (role of community health nurse) बताता है ?
-
देखभाल प्रदाता
-
संवेदनशील पर्यवेक्षक
-
। तथा ।। दोनों
-
केवल ||
-
केवल ।
-
ना ही। ना ही ।।
- Ans:- । तथा ।। दोनों
-
-
जन्म के समय कम भार वाले सभी शिशुओं (low-birth-weight babies) के लिए पोषण (Nutrition) की पहली पसंद क्या है ?
-
अर्ध-ठोस भोजन
-
स्तन्य दुग्ध
-
उच्च ग्लूकोस पेय
-
ठोस भोजन
- Ans:- स्तन्य दुग्ध (Breast milk)
-
-
सामुदायिक स्वास्थ्य (community health) के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है ?
-
समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के रोकथाम हेतु आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना।
-
बीमारियों के शुरुआती अवस्था में निदान
-
समुदाय के लोगों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु उनका समय-समय पर मूल्यांकन मैं लोगों की भागीदारी रहित होना चाहिए
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (primary health care) के मुख्य घटक मैं शामिल नहीं है ?
-
सुरक्षित जल की पर्याप्त आपूर्ति एवं आधारभूत स्वच्छता
-
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एवं परिवार नियोजन
-
केवल असंक्रामक बीमारियों के विरुद्ध टीकाकरण
-
स्थानिक बीमारियों की रोकथाम एंव नियंत्रण
-
केवल a घटक
-
केवल b घटक
-
a,b,c घटक
-
केवल c घटक
- Ans:- केवल c घटक
-
-
एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (health worker) एक परिवार या समुदाय को पोषण के बारे में कौन सी सलाह नहीं दे सकता है ?
-
गर्भवती एंव छात्री माता को पोषण के बारे में बताना ठीक नहीं क्योंकि इससे मोटापे की समस्या उत्पन्न हो सकता है
-
कुपोषित बच्चो की पहचान कर रैफर करना।
-
गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आयरन तथा कैल्लशियम सम्पूरक देना
-
बच्चो को विटामिन ए तथा आयरन फोलिक सम्यूरक देना।
- Ans:- गर्भवती एंव छात्री माता को पोषण के बारे में बताना ठीक नहीं क्योंकि इससे मोटापे की समस्या उत्पन्न हो सकता है
-
-
स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्य (work of health worker) क्या है ?
-
योग्य दम्पतियो को परार्मश देकर परिवार नियोजन साधनो की उपलब्धता सुनिश्चत करना
-
परिवार नियोजन अपनाने वाले दम्पतियो का फोलोअप करना
-
डिपो होल्डर को साधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को समुदाय के लोगों के साथ होना चाहिए ?
-
प्रेम पूर्वक एवं मित्रवत व्यवहार होना चाहिए
-
यदि समुदाय के लोग स्वास्थ्य के संबंध में कोई समस्या पर कुछ पूछे तो उसकी उपेक्षा करनी चाहिए
-
समुदाय के सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए
-
केवल a सही है
-
केवल b सही है
-
a, b, c सही है
-
a, c सही है
- Ans:- a, c सही है
-
-
एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में लोगों के साथ व्यवहार होना चाहिए ?
-
लोगों के साथ सुख-दुख में भागीदार बनना चाहिए
-
स्वास्थ्य सेवा के बदले लोगों से उपहार मांगनी चाहिए
-
अपने क्षेत्र के लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना चाहिए
-
केवल a सही है
-
केवल c सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a और c सही है
- Ans:- कथन a और c सही है
-
-
परस्पर व्यतिगत सम्बन्धों (interpersonal relationships) के बारे में कौन सा कथन सही है ?
-
टीम के साथ आपसी समझ, सहयोग तथा समन्व्य की भावना होनी चाहिये तथा
-
टीम भावना के साथ काम करना चाहिये।
-
अपने आस-पास हो रही घटनाओ से स्वयं को जागरूक रखें।
-
केवल a सही है
-
केवल c सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a,b और c सही है
- Ans:- कथन a,b और c सही है
-
-
नर्स एंव रोगी का सम्बन्ध के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है ?
-
रोगी अस्पताल में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है अतःघर जैसा माहौल प्रदान करना चाहिए
-
रोगी के उपचार एंव नर्सिंग सेवा को पूर्ण निष्ठा एंव ईमानदारी से करना चाहिए
-
नर्स केवल रोगी की गोपनीयता अपने करीबी को बता सकता है
-
केवल c सही नहीं है
-
a,b सही नहीं है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a, b और c सही नहीं है
- Ans:- केवल c सही नहीं है
-
-
फ्लोरोन्स नाईटेगल के अनुसार एक नर्स में निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
-
निष्ठावान एंव ईमानदार, भद्रता (politeness)
-
अनुशासन प्रिय, शांति प्रियता, विनम्र तथा स्नेह
-
मितव्ययी, सम्प्रेषण कुशलता, विनोदप्रिय
-
आज्ञापालन, अनुदार, मूढ़, तर्क संगत
-
केवल a सही है
-
a,b,c,d सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a,b और c सही है
- Ans:- कथन a,b और c सही है
-
-
एक स्वास्थ्य दल (health team) में निम्नलिखित सदस्य हो सकते हैं ?
-
चिकित्सक, फार्मासिस्ट
-
पैरामेडिकाल स्टाफ
-
फिजियोथेरेपिस्ट
-
उपर्युक्त सभी
- `Ans:- उपर्युक्त सभी
-
-
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
-
नर्स रोगी की परिचर्या तथा उपचार में सहायता करती है
-
फार्मासिस्ट दवा वितरण तथा भंडारण का कार्य करते है।
-
लेबोरेटरी, एक्स रे रोग निदान में जॉच का कार्य करते हैं।
-
चिकित्सक रोगी के रोग निदान एंव उपचार को निर्धारित करता है।
-
केवल a सही है
-
a,b,c,d सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a,b और c सही है
- Ans:- a,b,c,d सही है
-
-
एक नर्स की मूलभूत जिम्मेदारी (basic responsibilities of a nurse) क्या होते हैं ?
-
स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
-
व्याधि की रोकथाम
-
स्वास्थ्य की पुनस्थापना
-
वेदना से मुक्ति
-
केवल a सही है
-
a,b,c, d सही है
-
कोई भी कथन सही नहीं है
-
कथन a, b और सी सही है
- Ans:- a,b,c, d सही है
-
-
मिडवाइफ को मरीजों को दवाई देते समय … नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिये ?
-
3
-
6
-
5
-
8
- Ans:- 5
-
-
स्वास्थ्य देखभाल का एक आदर्श मॉडल (ideal model of health care) माना जाता है ?
-
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को
-
द्वितीय स्वास्थ्य देखभाल को
-
तृतीय स्वास्थ्य देखभाल को
-
उपर्युक्त सभी
- Ans:- प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को
-
anm question paper
anm question paper pdf
anm mcq question answer in hindi
anm question paper in hindi
anm mcq question answer in hindi pdf
anm question
up anm question paper pdf
up anm question paper in hindi pdf
up anm mcq pdf
up anm previous year question paper pdf
up anm previous year question paper
up anm previous year question paper in hindi pdf
anm question paper with answer pdf
anm previous year question paper pdf
anm previous year question paper in hindi
bihar anm question paper
bihar anm question paper pdf
bihar anm previous year question paper pdf
bihar anm mcq
bihar anm question paper in hindi pdf
UPSSSC ANM questions paper pdf download
upsssc anm previous year question paper pdf
upsssc anm questions